मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना | Charan Paduka Yojana | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना | Charan Paduka Yojana | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना को लागु किया है| इस योजना का लाभ तेंदूपता संग्राहक भाई बहनों को प्रदान किया जाएगा| इस योजना के जरिए लाभार्थीयों को विभिन्न सामग्री प्रदान की जाएगी| Charan Paduka Yojana का लाभ कैसे मिलेगा और इस योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| HP Startup Yojana 

CHARAN PADUKA YOJANA

चरण पादुका योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा की गई है| इस योजना के अंतर्गत तेंदूपता संग्राहक भाई बहनों को अलग-अलग सामग्री प्रदान की जाएगी| जिसमें भाइयों को जूते पानी की कुप्पी आदि और बहनों को चप्पल और साड़ी जैसी सामग्री प्रदान की जाएगी| इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया जाएगा| Charan Paduka Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

Madhya Pradesh Govt. Schemes

About of the Mukhyamantri Charan Paduka Yojana

योजना का नामचरण पादुका योजना
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के तेंदूपता संग्राहक नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताविभिन्न प्रकार की सामग्री प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

Mukhyamantri Charan Paduka

मध्य प्रदेश चरण पादुका योजना के तहत दी जाने वाली सामग्री की लिस्ट

  1. भाईयो के लिए
  • जूते
  • पानीकी कुप्पी 
  1. बहनों के लिए
  • छाता
  • चप्पल
  • साड़ी आदि

चरण पादुका योजना के तहत दी जाने वाली सामग्री की कीमत

  1. भाइयों के लिए 
  • पानी की बोतल 285 रुपए
  • जूतों की जोड़ी 291 रूपए
  1. बहनों के लिए 
  • छाता 200 रुपए
  • चप्पल की जोड़ी 195 रुपए
  • साड़ी 402 रुपए। 

चरण पादुका योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य तेंदूपता संग्राहक भाई बहनों को अलग-अलग सामग्री प्रदान करना है|

MP चरण पादुका योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • तेंदूपता संग्राहक नागरिक इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए|

Mukhyamantri Charan Paduka Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • तेंदूपत्ता संग्राहक होने का प्रमाण
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मध्य प्रदेश चरण पादुका योजना के लाभ

  • चरण पादुका योजना का लाभ मध्य प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक भाइयों और बहनों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए तेंदूपत्ता संग्राहक भाइयों को जूते एवं पानी की बोतल प्रदान की जाएगी। अब उन्हें जंगल में नंगे पैर चलने की जरूरत नहीं होगी।
  • इसी तरह बहनों को छाते, चप्पल और साड़ी प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली सामग्री की राशि उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  • इस योजना के चलते अब तेंदूपत्ता संग्राहक भाइयों और बहनों को सामग्री प्राप्त करने के लिए आर्थिक तंगी का सामना नही करना पडेगा|
  • Mukhyamantri Charan Paduka Yojana को पूरे राज्य मे चलाया जाएगा|
  • ये योजना विना किसी भेदभाव के लाभार्थियों को लाभ प्रदान करेगी|

MP चरण पादुका योजना की मुख्य विशेषताएं

  • तेंदूपता संग्राहक भाई बहनों को आवश्यक जरुरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री प्रदान करना
  • लाभार्थीयों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

How to Online Registration for the Mukhyamantri Charan Paduka Yojana

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

MP Charan Paduka Yojana- Application Form Download

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे आपको “Mukhyamantri Charan Paduka Yojana Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

Madhya Pradesh Charan Paduka Yojana – Helpline Number

चरण पादुका योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक योजना के सवंध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|  

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|