मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

उत्तराखंड दाल पोषित योजना | Uttarakhand Dal Posit Yojana | मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना | Mukhyamantri Dal Posit Scheme | दाल पोषित योजना | Dal Posit Scheme | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | How to apply

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री दवारा राज्य के लोगो के स्वास्थय का ध्यान रखते हुए उन्हे कम कीमत मे राशन उपलव्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए राज्य मे राशन कार्ड धारको को तूअर और साबुत उड़द की दाल उपलव्ध करवाई जाएगी। क्या है ये योजना, कैसे मिलेगा लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के वारे में।    

मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना | Mukhyamantri Dal Posit Yojana

 

उत्तराखंड सरकार दवारा राज्य मे हर उपभोक्ता के घर तक सस्ता राशन उपलव्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत राज्य मे 23 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक परिवारों को अनुदान पर तूअर और उड़द दाल दी जाएगी। जिसमे उपभोक्ताओं को प्रति कार्ड पर 01-01 किलोग्राम तूअर व उड़द दाल मिलेगी। पहले लाभार्थीयों को मसूर, मूंग और चना दाल दी जाती थी। मगर इस बार सरकार दवारा उपभोक्ताओं को तूअर और साबुत उड़द दाल भी उपलव्ध होगी। उचित मूल्य की दुकानों पर तूअर दाल 82 रुपये प्रति किलो. और उड़द दाल 65 रुपये प्रति किलो की दर से उपभोक्ताओं को मिलेगी। जबकि बाजार में इन दालों की कीमत 95 रुपये से 105 रुपये प्रति किलो. तय की गई है। योजना के माध्यम से अनुदान पर दी जाने वाली दालों के मूल्य तय करके उनकी आपूर्ति भी शुरू हो गई है। जिसमे उपभोक्ताओं को इस माह से राशन की दुकानों पर इन दालों का वितरण किया जाएगा। ताकि उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता का राशन मिल सके। कोरोना काल के दौरान महगाई वढने से ये योजना गरीब वर्ग के लिए वरदान से कम नहीं है। इस योजना से गरीब वर्ग राशन की दुकानो से अपने हिस्से का राशन ले सकेगें। अगर कोई दुकानदार दालो का महगे भाव पर वेचता है या उपभोक्ताओं के साथ भेदभाव करता है, तो लाभार्थी हेल्प लाइन नंबर 1905 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।  

उद्देश्य | An Objective

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार दवारा राशन कार्ड धारक परिवारों को कम कीमत पर तूअर और उड़द दाल उपलव्ध करवाना है। ताकि लाभार्थीयों को अच्छा राशन मिलने से उनकी सेहत का ध्यान रखा जा सके।

पात्रता | Eligibility

  • उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासी
  • राशन कार्ड धारक परिवार

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • राशन कार्ड
  • स्थायी पता
  • मोबाइल नम्वर

लाभ | Benefits

  • मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासियों को प्राप्त होगा।
  • योजना के जरिए राशन कार्ड धारको को सस्ता राशन दिया जाएगा।
  • लाभार्थीयों को योजना के माध्यम से तूअर और साबुत उड़द दाल राशन की दुकानो से उपलव्ध करवाई जाएगी।
  • जिसमे लाभार्थीयों को तूअर दाल 82 रुपये प्रति किलो. और उड़द दाल 65 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी।
  • इनकी कीमत बाजार मे तय की गई किमतो से कम रखी गई है, ताकि गरीब वर्ग तक भी इन दालो की पहुंचाया जा सके।
  • इस योजना को राज्य के उपभाक्ताओं के स्वास्थय का ध्यान रखकर ही शुरु किया गया है।
  • राज्य के 23 लाख से अधिक परिवारो को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
  • राज्य मे सवको समान राशन मिलेगा।
  • भेदभाव और कम राशन देने वालो के साथ कार्यवाही की जाएगी।

विशेषताएं | Features

  • राज्य सकार दवारा मिलेगी सहायता
  • लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर और जागरुक वनाया जाएगा
  • राशन कार्ड धारको को मिलेगी सुविधा
  • लाभार्थीयों को मिलेगा सस्ता राशन

मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Mukhyamantri Dal Posit Yojana

  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने नजदीकी डिपो मे जाना है।
  • अब आपको राशन लेने के लिए वहां के अधिकारी को अपना राशन कार्ड दिखाना है।
  • राशन कार्ड के आधार पर ही आपको तूअर और साबुत उड़द दाल दी जाएगी।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको मिलने वाली इन दालो का भुगतान सरकार दवारा तय की गई कीमतो के आधार पर करना होगा।
  • अगर राशन देने वाला इन कीमतो मे वढोतरी करता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नम्वर | Helpline Number

  • 1905

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।