मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना | MST Card : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | छत्तीसगढ सरकार ने राज्य के श्रमिकों को निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलवध करवाने के लिए निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए राज्य के पंजीकृत श्रमिकों को बस या रेल के लिए मंथली सीजन टिकट उपलब्ध करवाई जाती है, ताकि वे निशुल्क यात्रा का लाभ ले सके| कैसे मिलेगा Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana का लाभ और Monthly Season Ticket Card के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|
NIRMAN MAJDOOR MONTHLY SEASON TICKET CARD YOJANA
छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने राज्य के श्रमिकों के कल्याण के लिए निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को मंथली सीजन टिकट कार्ड यानी कि MST प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड के जरिए निर्माण मजदूरों को 50 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि वह हर रोज घर से निकल कर बस या ट्रेन में यातायात का लाभ निशुल्क उठा सके|
About of the Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana
योजना का नाम | निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | छत्तीसगढ सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के पंजीकृत मजदूर व श्रमिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | बस या ट्रेन मे सफर करने पर निशुल्क यात्रा का लाभ देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी| |
निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पंजीकृत श्रमिकों को बस या ट्रेन मे यात्रा करने के लिए MST कार्ड प्रदान करना है, ताकि वे फ्री मे यात्रा कर सके|
CG Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana के लिए पात्रता
- आवेदक को छत्तीसगढ राज्य का निवासी होना चाहिए|
- लाभार्थी श्रमिक होना चाहिए |
- श्रमिक को छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत होना चाहिए|
छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- श्रमिक कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नमवर
मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के लाभ
- निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के पंजीकृत श्रमिकों को प्रदान किया जाएगा|
- इस योजना के जरिए श्रमिकों के MST कार्ड वनाए जाएंगे|
- इस कार्ड के बन जाने से आवेदक रेल या बस मे फ्री मे यात्रा कर सकेंगे|
- मंथली सीजन टिकट कार्ड के माध्यम से प्रतिदिन 50 किलोमीटर तक की यात्रा निशुल्क की जा सकेगी|
- इस योजना के लागु होने से श्रमिकों पर किराए का आर्थिक बोझ नही पडेगा|
- जब आवेदक को किराए का भुगतान नही करना होगा, तो ऐसे मे पैसे की बचत होगी|
- Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojanaका लाभ राज्य के सभी पंजीकृत श्रमिक उठा सकेंगे|
- इस योजना का लाभ पाकर श्रमिकों के आर्थिक खर्चों मे कमी आएगी|
- ये योजना श्रमिकों के जीवन स्तर को वेहतर वनाएगी|
- जिन श्रमिकों के MST कार्ड वने होंगे, केवल वे ही बस या ट्रेन मे सफर कर सकेंगे|
निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना की मुख्य विशेषताएं
- श्रमिकों को बस या ट्रेन मे निशुल्क यात्रा का लाभ देना
- पात्र लाभार्थी श्रमिकों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
- श्रमिकों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
Online Registration for the Mukhyamantri Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana
जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
How to Make MST Card
सरकार द्वारा MST कार्ड जारी करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी| जब ये प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पे किलक करके MST Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे|
Nirman Majdoor Monthly Season Ticket Card Yojana – Helpline Number
- 0771-3505050
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|