नंदिनी कृषक बीमा योजना | UP Nandini Krishak Bima Scheme | रजिस्ट्रेशन | Application Form

नंदिनी कृषक बीमा योजना | UP Nandini Krishak Bima Scheme | रजिस्ट्रेशन | Application Form | उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों व पशुपालको के लिए नंदिनी कृषक बीमा योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए लाभारथीयो को स्वदेशी नस्ल की गाय उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि उनकी आमदनी मे सुधार किया जा सके| कैसे मिलेगा Nandini Krishak Bima Yojana का लाभ कैसे मिलेगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| प्रतियोगी परीक्षा परीक्षार्थी रियायत परिवहन योजना

NANDINI KRISHAK BIMA YOJANA

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किसानों व पशुपालको के कल्याण के लिए नंदिनी कृषक बीमा योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत किसानों व पशुपालको को स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय उपलब्ध करवाई जाए, ताकि वह अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन कर अपनी आर्थिक सिथति मे सुधार ला सके| पात्र लाभार्थियों को 25 स्वदेशी नस्ल की गाय उपलब्ध कराई जाएगी| आपको वता दें कि Nandini Krishak Bima Yojana के जरिए किसानों को गायों पर बीमा भी प्रदान किया जाएगा। अगर आने वाले समय में दी गई गाएँ प्राकृतिक आपदा का शिकार होती हैं, जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसे मे वह किसान बीमा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। UP Govt. Scheme

About of the Nandini Krishak Bima Yojana

योजना का नामनंदिनी कृषक बीमा योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान व पशुपालक
प्रदान की जाने वाली सहायतास्वदेशी नस्ल की गाय उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
गायों की संख्या25
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

नंदिनी कृषक बीमा योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों व पशुपालको को स्वदेशी गाय उपलवध करवाना है ताकि वे आपनी आर्थिक सिथति मे सुधार ला सके और वेरोजगारो को रोजगार मिल सके|

उत्तर प्रदेश नंदिनी कृषक बीमा योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • किसान व पशुपाल योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार से जुडा होना चाहिए|

Nandini Krishak Bima Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • गायों को रखने के स्थान 
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

UP नंदिनी कृषक बीमा योजना के लाभ

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने नंदिनी कृषक बीमा योजना की शुरूआत की है।
  • इस योजना के जरिए पशुपालकों एवं किसानों को राज्य सरकार द्वारा स्वदेशी उन्नतिशील नस्ल की गाय उपलब्ध कराई जाएगी।
  • जिसमे से पात्र लाभार्थियों को 25 देसी गाय दिए जाने का प्रावधान है। 
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को गायों पर बीमा भी प्रदान किया जाएगा। अगर आने वाले समय में अगर ये गाएँ प्राकृतिक आपदा का शिकार होती हैं, जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसे मे वह किसान बीमा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • Nandini Krishak BimaYojana से राज्य में दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी|
  • इस योजना का लाभ लेने पर राज्य के अन्य नागरिक भी इन गायों को पालने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
  • राज्य मे पशुधन और दुग्ध विकास द्वारा कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम किए जाएंगे।
  • इन कार्यक्रमों में रोगो के बचाव व रोकथाम के लिएर सभी उपाय किए जाएंगे।
  • राज्य के जिन क्षेत्रों में पशुओं में लंपी रोग के संक्रमण पाए जाएंगे, वहां पे तत्काल वैक्सीनेशन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को पूरे राज्य मे लागु करने की घोषणा की है, ताकि राज्य के पात्र लाभार्थियों को नंदिनी कृषक बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जा सके|
  • वेरोजगार नागरिक भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|

उत्तर प्रदेश नंदिनी कृषक बीमा योजना की मुख्य विशेषताएं  

  • किसानों और पशुपालको को गाय पालने के लिए प्रोत्साहित करना
  • लाभार्थीयों की आय मे सुधार लाना
  • हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

How to Online Registration for the Nandini Krishak Bima Yojana

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

UP Nandini Krishak Bima Yojana– Application Form Download

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे आपको “Nandini Krishak Bima Yojana Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है|

Uttar Pradesh Nandini Krishak Bima Yojana – Helpline Number

नंदिनी कृषक बीमा योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक फोन करके योजना के सबंध मे सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे| 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा  सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल  अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|