वन नेशन वन कार्ड योजना 2019 | पूरी जानकारी | ऑनलाइन आवेदन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास की नई-नई उंचाइयों को छू रहा है, उनके नेतृत्व में भारत में नई-नई योजनओं की शुरुआत हुई है, ये सारी योजनाएं जनता के हितों को ध्यान में रखकर ही चलाई गई हैं। आज ह्म आपको एक ऐसी योजना से अवगत करवाने जा रहे हैं जिसका नाम है “वन नेशन वन कार्ड योजना”

वन नेशन वन कार्ड योजना | One Nation One Card Scheme

वन नेशन वन कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण आपको एक कार्ड में सभी लाभ प्रदान करेगा। गुजरात अहमदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर दिनांक 4 मार्च 2019 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दवारा वन नेशन वन कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया। वन नेशन वन कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण के तहत भारत को कई लाभ होंगे। इस कार्ड का उपयोग किसी भी परिवहन जैसे मेट्रो, बस, स्थानीय ट्रेन और उपनगरीय ट्रेन की सेवाओं में यात्रा के लिए भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।

अधिकारिक सूचना | Official Notice

5 जुलाई 2019 को वित्त मंत्री दवारा राष्ट्रीय आम गतिशीलता कार्ड (NCMC) के बारे में उल्लेखित केंद्रीय बजट पास हुआ है। एक राष्ट्र एक कार्ड उपयोगकर्ता को रेलवे, रोडवेज, टोल टैक्स, पार्किंग, खुदरा खरीदारी और मेट्रो टिकट भुगतान जैसे उपयोगिता भुगतान करने की अनुमति प्रदान करता है।

1

ये कार्ड एटीम और क्रेडिट कार्ड की तरह है, जिसके माध्यम से आप मेट्रो/ ट्रैन/ वस में सफर कर सकते हो। इस कार्ड के दवारा आप देशभर में कहीं भी आ जा सकते हो। इस कार्ड का इस्तेमाल आप पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों पर कर सकते हो। मतलव आपको कार्ड स्वेप करना है, जैसे आप शोपिंग के दोरान विल का भुगतान करते हो। वन नेशन वन कार्ड से कार्डधारकों को टिकट खरीदने के लिए अब लम्बी-2 लाइनों में खडा नहीं होना पडेगा।

महत्वपूर्ण जानकारी | Important information

  • योजना – वन नेशन वन कार्ड
  • नोटिफिकेशन
  • लॉंच – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दवारा
  • लॉन्च की तिथि – 04 मार्च 2019
  • अधिकारिक सूचना – 05 जुलाई 2019
  • विभाग – नीती आयोग
  • मोड ऑफ एप्लीकेशन – ऑनलाइन

वन नेशन वन कार्ड की विशिष्टता| Specification of One Nation One Card

केंद्र सरकार दवारा वन नेशन वन कार्ड जारी करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक सहित 25 बैंकों के साथ गठजोड़ किया जाएगा। एक लाभार्थी कार्डधारक देश से बाहर यात्रा करते समय एटीएम में 5% कैश और व्यापारी आउटलेट पर 10 % कैश बैक का आनंद ले सकते हैंं।

वन नेशन वन कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य | The main purpose of the One Nation One Card Scheme

इस योजना का मुख्य उद्देश्य परिवहन के विभिन्न तरीकों के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करना है ताकि आम जनता को सफर के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पडे।

वन नेशन वन कार्ड योजना के लाभ | Benefits of One Nation One Card Scheme

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • वन नेशन वन कार्ड के दवारा आप देश में कहीं भी सफर कर सकते हो।
  • इस कार्ड के इस्तेमाल होने पर आपको सफर के दौरान वार टिकट वदलने के झंझट से छुटकारा मिलेगा।
  • ये कार्ड आपके एटीम और क्रेडिट कार्ड की तरह है।
  • इस कार्ड के होने से अव आपको कैश के झंझट से छुटकारा मिलेगा।
  • इस कार्ड का इस्तेमाल आप पॉइंट ऑफ सेल पर लगी मशीनों पर कर सकते हो।
  • आप इस कार्ड में अपनी सुविधा के अनुसार “Money Add” कर सकते हो।
  • इस कार्ड का इस्तेमाल वैसे ही होगा जैसे आप क्रेडिट कार्ड/ डेविट कार्ड को युज करते हो।
  • इस कार्ड के दवारा आप लेन-देन भी कर सकते हो।
  • इस कार्ड को इस्तेमाल करने पर समय और धन की वचत होगी।
  • बैंक और टेक्नोलोजी की प्रकिया पूरी हो चुकी है और इस प्रकिया को अब पूरे देश में 3-4 महिनों में पुरा कर दिया जाएगा।
  • इस योजना के शुरु होने से भारत के हर वर्ग को फायदा पहुंचेगा।
  • इस योजना से भारत वनेगा स्मार्ट और कैशलेस।
  • इस योजना के चलते धोखाधडी जैसी समस्या से भी निजात मिलेगी।

2

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड लागू | Apply National Common Mobility Card

वन नेशन वन कार्ड योजना ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (SFC) की सेवा देगी। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जिसे एक राष्ट्र एक कार्ड के रूप में जाना जाता है, जिसे लागू करने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), एडवांस कंप्यूटिंग डेवलपमेंट (C-DAC), भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के प्रतिनिधियों के साथ एक समिति बनाई जाएगी। 

वन नेशन वन कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online Apply for One Nation One Card Scheme

3image

  • इस योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभी इस प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरु करने में कुछ दिन लग सकते हैं। लेकिन फिर भी ह्म आपको अंदाजे के तोर पर ये वताने जा रहे हैं कि आप कैसे करें इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन्।
  • जब ये प्रक्रिया शुरु होगी तो आपको अधिकारिक वेव साइट पे जाना होगा।
  • अब आपको इस योजना का लिंक (वन नेशन वन कार्ड) दिखाई देगा।
  • आपको उसपे किल्क करना है। जैसे ही आप यहां किल्क करते हो तो आप देखेगें कि एक आवेदन फार्म खुलके आएगा।
  • आपको इसमें सारी जानकारी भरनी होगी।
  • सारी प्रोसेस होने के बाद आप सबमिट वटन पे किल्क करें। इस तरह आपके दवारा इस योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा और थोडे दिन के अंदर ही वन नेशन वन कार्ड वनके आ जाएगा।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और शेयर जरुर करें।