प्रधानमंत्री वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना | PM One Nation One Health Card Yojana | वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना | One Nation one health ID card scheme | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | Online Registration
देशवासियों को डिजिटल वनाने के लिए उनकी हेल्थ से जुडी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रधानमंत्री दवारा वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना को लागु करने की घोषणा की गई है। जिसके जरिए लाभार्थीयों के हेल्थ कार्ड वनाए जाएगें। कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना के वारे में।
वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना | One Nation One Health Card Yojana
प्रधानमंत्री मोदी जी दवारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनता को सुवोंधित करते हुए देशवासियों को डिजिटल तरीके से स्वास्थय सुविधाएं उपलव्ध करवाने के लिए वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना को शुरु करने की घोषणा की गई है। जिसके तहत सभी का एक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। जिसमें किए जाने वाले इलाज और टेस्ट की पूरी जानकारी कार्ड में डिजिटल तरीके से सेव होगी और इसका रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। इसका सवसे वडा फायदा यह होगा कि अगर लाभार्थी देश के किसी कोने में किसी भी डॉक्टर के पास इलाज करवाने जाता है तो उसे अपने साथ पुरानी रिपोर्ट को साथ ले जाने की जरुरत नहीं पडेगी। डॉक्टर यूनिक आईडी के जरिए ही लाभार्थी की मेडिकल रिकॉर्ड को देख सकता है और उस हिसाव से उस व्यकित का ट्रीटमेंट किया जाएगा। योजना के मुताविक हर नागरिक का एक सिंगल यूनिक आइडी जारी की जाएगी। उसी आधार पर लाभार्थी को लॉगिन करना होगा। फेज वाइज तरीके से इसको लागू किया जाएगा और क्लिनिक, अस्पताल, डॉक्टर एक सेंट्रल सर्वर से लिंक रहेंगे। योजना का दायरा बढाने के लिए क्लीनिक, हॉस्पिटल, डॉक्टर, मेडिकल स्टोर, मेडिकल इंश्योरेंस प्रोवाइड करने वाली कंपनियों को भी सर्वर से जोडा जाएगा। इसके अलावा गोपनीयता का पूरा ध्यान रखने के लिए नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखी जाएगी, जिसमें व्यक्ति की हेल्थ प्रोफाइल उसकी मंजूरी से ही डॉक्टर या हॉस्पिटल का स्टाफ देख सकेगा। ये हेल्थ कार्ड आधार कार्ड के बेस पर बनाए जाएगें। यह पूरी तरह से वैकल्पिक होगें और लाभार्थी का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। योजना के जरिए हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति आएगी और इस तकनीक के माध्यम से लोगों की परेशानियां भी कम होंगी। लोगों को डिजिटल तरीके से स्वास्थय सेवाएं मिलेगी। इस योजना के लिए सरकार द्वारा 500 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।
उद्देश्य | An Objective
वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को डिजिटल तरीके से स्वास्थय सुविधा देने के लिए हेल्थ कार्ड उपलव्ध करवाना है। जिसमें लाभार्थी की यूनिक आईडी वनाकर उनका मेडिकल डाटा डिजिटल स्टोर किया जाएगा । व्यकित के इस डाटा को देखकर ही डाक्टर लाभार्थी का ट्रीटमेंट करेगा ।
पात्रता | Eligibility
- देश के स्थायी निवासी
- सभी वर्ग के लोग
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
फोकस | Focus
वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना को चलाने के लिए 04 चीजों पर फोकस किया गया है –
- हेल्थ आईडी,
- पर्सनल हेल्थ रेकॉर्ड्स,
- डिजी डॉक्टर
- और हेल्थ फैसिलिटी
- बाद में इस योजना में ई-फार्मेसी और टेलीमेडिसिन सेवा को शामिल कर गाइडलाइंस बनाई जाएगी।
योजना का लक्ष्य | Aim Of the Scheme
- एक डिजिटल हेल्थ सिस्टिम बनाना और हेल्थ डेटा को मैनेज करना
- हेल्थ डेटा कलेक्शन की क्वालिटी और प्रसार को बढ़ाना
- एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना जहां हेल्थकेयर डेटा की परस्पर उपलब्धता हो
- पूरे देश के लिए अपडेटेड और सही हेल्थ रिजिस्ट्री को तुरंत तैयार करना
स्वैच्छिक है वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना | One Nation One Health Card Scheme is voluntary
वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना स्वैच्छिक है, जो नागरिक की इच्छा पर निर्भर करती है कि वह हैल्थ कार्ड वनवाना चाहता है या नहीं।
वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना देश के सभी राज्यों में लागु होगी | One Nation One Health Card Scheme will be applicable in all the states of the country
वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना देश के सभी राज्यों, अस्पतालों, जांच केंद्र और फार्मेसी में लागू की जाएगी। कोई भी जानकारी बिना संबंधित व्यक्ति की इच्छा के शेयर नहीं की जाएगी। लोगों को यह भी विकल्प दिया जाएगा कि उनके हेल्थ डेटा को कुछ समय के लिए डॉक्टर देख पाएं।
वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना को आधार कार्ड के साथ किया जाएगा लिंक | One nation one health card scheme will be linked with Aadhaar card
वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना को आधार कार्ड के साथ लिंक किया जाएगा, जिसमें लाभार्थीयों की व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रहेगी। व्यक्ति की हेल्थ प्रोफाइल उसकी मंजूरी से ही डॉक्टर देख सकेगें ।
लाभ | Benefits
- वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना का लाभ देश के स्थायी लोगों को प्राप्त होगा।
- योजना के जरिए सभी पेशेंट का डाटा डिजिटल स्टोर किया जाएगा।
- लाभार्थीयों के इलाज और टेस्ट की पूरी जानकारी कार्ड में डिजिटल तरीके से सेव होगी और इसका रिकॉर्ड भी रखा जाएगा।
- अब लोगों को अपनी मेडिकल रिपोर्ट हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- हेल्थ आईडी कार्ड वनने से अब समय की बचत होगी।
- कार्ड के वनने पर लाभार्थी का डाटा पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
- इस योजना में क्लिनिक, अस्पताल, डॉक्टर एक सेंट्रल सर्वर के माध्यम से जुड़े होंगे
- हेल्थ कार्ड वनने पर आईडी कार्ड लेने वाले नागरिकों को एक यूनिक आईडी दी जाएगी। उसके दवारा ही लाभार्थी सिस्टम में लॉगिन कर सकते हैं ।
- हेल्थ कार्ड वनाने के लिए नागरिकों से कोई जवरदस्ती नहीं की जाएगी। कार्ड वनाना नागरिको की इच्छा पर निर्भर करेगा।
- हेल्थ आईडी कार्ड का विस्तार मेडिकल स्टोर तथा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी तक किया जाएगा।
- इस योजना से 67 करोड़ लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा ।
- इस योजना से लोगों को डिजिटल तरीके से स्वास्थय सेवाएं मिलेगी।
- यह योजना लोगों की सुविधा के अनुसार ही शुरु की गई है।
विशेषताएं | Features
- डिजिटल तरीके से होगी जांच
- समय की होगी वचत
- यूनिक आइडी वनाकर मिलेगी स्वास्थय सुविधा
- डॉक्योमेंट / रिपोर्ट को साथ रखने की जरुरत नहीं पडेगी
- देश के नागरिकों को वनाया जाएगा आत्म-निर्भर
वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for One Nation One Health Card Yojana
- वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना के लिए आवेदन करने के लिए लाभार्थी को अधिकारिक वेब-साइट पे जाना है।
- अब आपको “create health ID” वाले वटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाओगे।
- यहां आपको “create your health ID now” वाले वटन पे किल्क करने के बाद
- Continue वटन पे किल्क करना है।
- यहां आपको 02 ऑपशन दिए गए हैं। आपको अपनी सुविधा के अनुसार इनका चयन करना है।
- अब यदि आप आधार कार्ड के जरिए हेल्थ आईडी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको “Generate via Aadhar” वाले लिंक पर क्लिक करना है। और यदि आप मोबाइल के माध्यम से इसे जनरेट करना चाहते हैं तो आपको “Generate via mobile” वाले लिंक पर क्लिक कर देना है ।
- इस तरह यदि आपने अपनी सुविधा के अनुसार आधार कार्ड वाले वटन पे किल्क किया है तो आपको आधार नंबर की डिटेल जैसे आधार नंवर भरना होगा और यदि आपने अपने मोबाइल नंबर वाले वटन पे किल्क किया है तो आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।
- यह प्रक्रिया होने के बाद आपके मोबाइल फोन पर OTP भेजा जाएगा। आपको इसे OTP बॉक्स में दर्ज करना है।
- उसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें दी गई सारी जानकारी आपको भरनी होगी।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद अब आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है ।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपकी हेल्थ आईडी जनरेट हो जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर | Helpline Number
अगर आपको योजना के संवध में या फार्म भरते हुए किसी तरह की परेशानी आ रही है, तो आप दिए गए नंवर पर संपर्क कर सकते हैं।
• टोल फ्री नंवर – 1800114477
• Email Id- ndhm@nha.gov.in
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।