पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना | Pani Bachao Paise Kamao : आवेदन प्रोसेस

पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना | Pani Bachao Paise Kamao : आवेदन प्रोसेस | पंजाब सरकार ने पानी की बर्बादी को रोकने और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत वनाने के लिए पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए राज्य के किसानों को पानी बचाने के साथ-साथ बिजली बचाने की हर यूनिट के लिए पैसे कमाने का मौका मिलेगा| जिससे प्रदेश मे पानी को वचाने मे मदद मिलेगी और लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा| तो आइए जानते हैं – पंजाब सरकार की पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना के वारे मे| जिसके लिए लाभार्थी लाभ कैसे प्राप्त करते हैं और इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है, ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना

पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना | Pani Bachao Paise Kamao Yojana

पंजाब सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत एक किसान के लिए आपूर्ति सीमा प्रति माह 1,000 इकाइयों पर तय की जाएगी| यदि कोई किसान ₹1000 से कम बिजली खर्च करेगा तो बाकी बची हुई राशि उसके बैंक खाते में DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी। इस प्रकार अगर राज्य के सभी किसान बिजली बचाते हैं तो इससे 80% से अधिक बिजली विभाग को लाभ पहुचेगा। Pani Bachao Paise Kamao Yojana से 200 इकाइयों को 4 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से लाभ प्रदान किया जाएगा| Pani Bachao Paise Kamao Yojana का लाभ लाभार्थी ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए प्राप्त कर सकेंगे|

ये भी पढे – रोजगार संगम भत्ता योजना 

Overview of the Pani Bachao Paise Kamao Scheme

योजना का नामपानी बचाओ पैसे कमाओ योजना
किसके दवारा शुरू की गईपंजाब सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायता

किसानों को बिजली वचाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pspcl.in

पंजाब पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को बिजली वचाने के लिए सरकार दवारा प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते मे जमा करना है, ताकि राज्य के किसानो को बिजली की समस्या से निजात दिलाई जा सके|

Save Water Earn Money Scheme के मुख्य बिन्दु

  • आपूर्ति सीमायोजना के जरिए सभी किसानों को उनके मोटरों की BHP क्षमता के आधार पर एक विशिष्ट अपूर्ति सीमा आवंटित की जाएगी। ऐसे मे एक किसान के लिए आपूर्ति सीमा 1000 इकाइयां प्रति महीना तय की गई है।
  • इकाइयों की संख्या का उपयोग किसानों द्वारा उपयोग की जाने वाली इकाइयों की संख्या को ध्यान में रखा जाएगा| अगर एक किसान द्वारा 1 महीने में केवल 800 प्रति यूनिट का उपयोग किया जाता है, तो सब्सिडी के अनुसार इसकी गणना की जाएगी|
  • मतभेद (अपूर्ति सीमाइकाइयों का उपयोग नहीं किया गया)-  आपूर्ति सीमा और अंतर की संख्या में अंतर 4 रुपये प्रति यूनिट की दर से आय अर्जित करने के आधार पर किया जाएगा। इस मामले में ये अंतर 200 (1000-800) इकाइयों का होगा|
  • किसान की कमाई राज्य सरकार दवारा किसानों के बैंक खातों में 4 रुपये प्रति यूनिट के हिसाव से राशि जमा करेगी। इस मामले में, किसान की कमाई प्रति माह 800/- रुपये (200 इकाइयों x 4 रुपये प्रति यूनिट) की होगी|

Pani Bachao Paise Kamao Yojana के अंतर्गत पैसे कैसे कमाएं

अगर एक किसान के लिए सप्लाई लिमिट प्रति माह 1000 यूनिट्स तय की गई है, और एक किसान एक महीने में केवल 800 रूपये प्रति यूनिट का ही उपयोग करता है, तो ऐसे मे सब्सिडी के अनुसार इसकी गणना की जाएगी| जिसके लिए सप्लाई लिमिट और उपयोग की गई यूनिट्स की संख्या में अंतर 1000 – 800 = 200 यूनिट्स का आता है, तो इस सिथति मे 4 रूपये प्रति यूनिट की दर से अर्जित आय के आधार पर 200X4 = 800 रूपये किसान को प्रदान किए जाएंगे| अगर किसान 30 दिनों के लिए ऐसा करने में सफल हो जाता है, तो महीने के अंत में राज्य सरकार द्वारा 24,000 रूपये किसान के बैंक अकाउंट में जमा कर दिए जायेंगे| इस तरह किसान इस तकनीक से पैसे कमा सकते हैं|

आपको वता दें – जो किसान इस योजना का हिस्सा नहीं हैं उन्हें इसके लिए शुल्क देना होगा, उसके बाद वे भी इस योजना से जुड़ सकते हैं|

पंजाब पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना के चरण

  • इस योजना के पहले चरण में, पॉवर यूटिलिटी कंपनी ने फतेहगढ़ साहिब, जालंधर और होशियारपुर जिले में 6 पायलट फीडरों का चयन किया गया है|
  • अगले चरण मे पंजाब के अन्य राज्यों को शामिल किया जाएगा और योजना को गति देने के लिए इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया जाएगा, ताकि योजना का लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुंच सके|

Save Water Earn Money योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी किसान होना चाहिए|
  • किसान का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • BPL प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

Punjab Pani Bachao Paise Kamao योजना के लाभ

  • पंजाब सरकार दवारा राज्य के किसानों के लिए पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना को चलाया गया है|
  • इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर शुरू किया गया है|
  • किसानों को पानी बचाओ -पैसे कमाओ योजना के लाभों बारे जानकारी देकर योजना को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
  • इस योजना के लिए नि:शुल्क बिजली की सीमा निर्धारत की गई है, जो कि संबंधित किसानों की मोटर /ट्यूबवैल के सा‌र्म्थय पर आधारित है। अगर किसान मोटर /ट्यूबवेल की सा‌र्म्थय अनुसार बिजली प्रयोग की निर्धारित सीमा 160 यूनिट/बीएचपी प्रति महीना से कम बिजली खपत करता है तो वह 4 रुपए प्रति यूनिट का हकदार होगा और यह पैसे सीधे उसके बैंक खाते में जमा किए जाएंगे|
    यदि किसी हालत में संबंधित किसान 160 यूनिट से ज्यादा बिजली का प्रयोग भी करता है तो भी उसे मोटर /ट्यूबवेल का बिल नहीं देना पड़ेगा।
  • इस योजना के लाभों बारे अधिक से अधिक प्रचार और प्रसार किया जाएगा, जिसके लिए गांव स्तर पर कैंप लगे जाएंगे|
  • योजना के अंतर्गत किसान मुफ्त बिजली के साथ-साथ पानी बचा कर पैसा कमा सकेंगे। 
  • इस फीडर के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसानों का इस योजना का हिस्सा बनने पर पूरे फीडर को बाकी फीडरों के मुकाबले 2 घंटे अतिरिक्त नि:शुल्क बिजली प्रदान किए जाने की व्यवस्था की जाएगी|

पंजाब पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना की मुख्य विशेषताएं

  • किसान पानी का प्रयोग संयम के साथ करे, ताकि तेजी से कम हो रहे जमीन के गिरते जल स्तर को बचाया जा सके|
  • पानी बचाने के लिए किसानों को सरकार दवारा आर्थिक मदद पहुचाना
  • बिजली बचाने के लिए किसानों को प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

Online Registration For the Punjab Pani Bachao Paise Kamao Scheme 

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको “Punjab Pani Bachao Paise Kamao Scheme” वाले विकल्प पे किलक करना होगा|
  • अब आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|
  • उसके बाद आपको ये फॉर्म ध्यान-पूर्वक भरना होगा|
  • फिर आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा पंजाब पानी बचाओ पैसे कमाओ योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Offline Registration For the Punjab Pani Bachao Paise Kamao Scheme 

  • सवसे पहले आवेदक को नजदीकी बिजली विभाग कार्यालय मे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको वहाँ के अधिकारी से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
  • अब आपको इस फॉर्म मे पुछी गई जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगी|
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेज अटैच कर देने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया था|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|