बिल भरो इनाम पाओ योजना | कैसे मिलेगा लाभ | पूरी जानकारी

बिल भरो इनाम पाओ योजना | Pay bill and win scheme

 

लॉकडाउन के चलते दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों ने खुद से मीटर रीडिंग करने और समय पर बिजली बिल का भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए नई योजना को शुरु किया है। जिसका नाम है – बिल भरो इनाम पाओ योजना । इस योजना के तहत ग्राहको को LED TV जैसे इनाम और बिल में छूट दी जाएगी। मीटर रीडिंग और बिजली बिल भेजने में आ रही परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर दिल्ली वितरण लिमिटेड (TPDDPL) ने कहा है कि 31 मई से पहले जो बकाया बिलों का भुगतान करेगा, उसको LED TV, एयर प्यूरीफायर और मोबाइल फोन इनाम में भेंट किए जाएगें। इसके अलावा उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के अन्य जिलों में बिजली वितरण करने वाली BSES कंपनी के दवारा 30 जून 2020 तक खुद से मीटर रीडिंग भेजने वाले ग्राहकों को उनके बिल में 220 रुपये तक की छूट मिलेगी। ऐसे ग्राहकों को सात दिन के भीतर बिल का भुगतान करना होगा और खुद से मीटर की रीडिंग भेजनी होगी। बिल में इस छूट के अलावा 10,000 रुपये तक के ऑनलाइन बिल का भुगतान पर ग्राहकों को किसी तरह का लेनदेन शुल्क नहीं देना होगा।

 

 

उद्देश्य | An Objective

बिल भरो इनाम पाओ योजना का मुख्य उद्देश्य उन ग्राहको को इनाम दिए जाएगें जो खुद से मीटर रीडिंग करने और समय पर बिजली बिल का भुगतान करते हैं।

पात्रता | Eligibility

  • दिल्ली के स्थायी निवासी
  • समय पर बिजली बिल का भुगतान करने वाले लाभार्थी

इनाम में क्या-क्या मिलेगा | What will be the reward

  • एलईडी टीवी,
  • एयर प्यूरीफायर
  • मोबाइल फोन आदि
  • इसके अलावा बिल में 220/- रुपये तक की छूट
  • 10,000 रुपये तक के ऑनलाइन बिल का भुगतान करने पर ग्राहकों को किसी तरह का लेनदेन शुल्क नहीं देना होगा।

लाभ |Benefits

  • बिल भरो इनाम पाओ योजना का लाभ दिल्ली के स्थायी निवासियों को मिलेगा।
  • इस योजना के माध्यम से लो लाभार्थी बिजली बिल का भुगतान समय पर करता है, तो उसके लिए कंपनियों दवारा इनाम की व्यवस्था भी की गई है।
  • 31 मई से पहले जो बकाया बिलों का भुगतान उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इसके अलावा कंपनी दवारा जो लाभार्थी 30 जून 2020 तक खुद से मीटर रीडिंग भेजेगें उनके बिल में 220/- रुपये तक की छूट दी जाएगी।
  • जो लाभार्थी 10,000 रुपये तक के ऑनलाइन बिल का भुगतान करता है तो उसे किसी तरह का लेनदेन शुल्क नहीं देना होगा।
  • दिल्ली विद्युत नियामक आयोग के दिशा-निर्देशा अनुसार लाभार्थीयों को बिजली बिल में छूट 24 मार्च से 30 जून तक दी जाएगी।
  • इस योजना से उन उपभोक्ता को भी प्रेरणा मिलेगी जो समय पर बिल का भुगतान नहीं करते हैं।
  • इनाम पाने के लिए लाभार्थी अब निर्धारित की गई तिथि में ही बिल का भुगतान करेगें।
  • इस योजना से कंपनियों पर भी कोई बोझ नहीं रहेगा।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।