|| मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना | Sarbat Sehat Bima Yojana | पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना | Punjab Sarbat Sehat Bima Scheme | Online Registration | beneficiary list | search for common service center | Empanelled hospitals | helpline Number || पंजाब राज्य के नागरिको को स्वास्थय सुविधा उपलव्ध करवाने और उन्हे डिजिटल वनाने के लिए सरबत सेहत बीमा योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए राज्य मे गरीब वर्ग के लाभार्थीयो को इलाज सुविधा देने के लिए 500000/- रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है। कैसे मिलता है, योजना का लाभ, योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन पात्र हैं, और आवेदन कैसे किया जाता है। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के वारे मे।
Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana
पंजाब सरकार ने अपने राज्य में लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सरबत सेहत बीमा योजना को शुरु किया है। जिसके तहत पंजाब राज्य के सभी निवासियों को कैशलेस उपचार की सुविधा दी जाएगी, ताकि वे अपने चेकअप के लिए अस्पताल जा सकें और बिना किसी वित्तीय चिंता के सर्जरी भी करवा सकें। इस योजना के द्वारा राज्य सरकार दवारा प्रत्येक लाभार्थी परिवार का 500000/- रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है। जिसकी सहायता से आवेदक सरकारी अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का इलाज करवा सकेगें । योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त होगा।
योजना का कार्यान्वन
सरकार द्वारा सरबत सेवा बीमा योजना के तहत कार्यान्वयन प्रक्रिया उपलब्ध करवाने के लिए 453 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। लाभार्थीयो को योजना का लाभ देने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य सचिव हुसैन लाल द्वारा फरीदकोट जिले के अधिकारियों के साथ एक आभासी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में, सरबत सेवा बीमा योजना कार्यान्वयन प्रक्रिया पर चर्चा की गई है। इस योजना के लाभों से लोगों को अवगत कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सरबत सेवा बीमा योजना के तहत सभी लक्ष्यों को समय पर प्राप्त किया जाना चाहिए ताकि लाभार्थी अधिकतम लाभ प्रदान कर सकें।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम | पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | पंजाब सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता | चिकित्सा सुविधा उपलव्ध करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.rldb.nic.in |
सरबत सेहत बीमा योजना सेवा केंद्र
सेवा केंद्रों में सरबत सेवा बीमा योजना के तहत कार्ड बनाए जाएंगे। कार्ड बनाने की सेवा 17 फरवरी से टाइप 1 सेवा केंद्र पर, 22 फरवरी से टाइप 2 सेवा केंद्र पर और 26 फरवरी से टाइप 3 सेवा केंद्र पर कार्ड बनाने की सेवा उपलब्ध होगी। सामान्य सेवा केंद्रों से भी ये कार्ड सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बनेंगे। इस योजना के तहत अधिकतम लाभार्थियों को कवर करने का काम चल रहा है। लाभार्थियों को सरबत सेवा बीमा योजना के बारे में किसी और जानकारी की आवश्यकता होगी, तो वे स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं ।
योजना के अंतर्गत बनेगें ई-कार्ड
- उन सभी निवासियों को जिनके पास स्मार्ट राशन कार्ड, पंजीकृत श्रमिक और श्रम विभाग, किसान मान्यता प्राप्त और पीले कार्ड धारक पत्रकार, कर विभाग में पंजीकृत एक्साइज और छोटे व्यापारी आदि हैं, को सेहत सरबत बीमा योजना के लाभ प्रदान किया जाएगा। ऐसे लाभार्थीयो को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज देने के लिए इ- कार्ड बनाए जाएगें। जिनकी मदद से उन्हें कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। लाभार्थीयो को इलाज के समय अस्पताल में ये कार्ड दिखाना होगा जिसके तहत ही लाभार्थीयो को योजना का लाभ मिलेगा।
कहां वनवाएं ई-कार्ड
अब तक सरकार द्वारा लगभग 46 लाख ई-कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जो लाभार्थी पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन लाभार्थीयो को ई-कार्ड वनाना अति आव्श्यक है।
- सभी जिलों में ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित करके ई-कार्ड प्रदान किए जाएगें।
- ई-कार्ड बनाने के लिए विशेष केंद्र स्थापित किए जाएंगे ताकि सरबत सेवा बीमा योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को 6 महीने के भीतर कवर किया जा सके।
- पंजाब मंडी बोर्ड को इस योजना के तहत सभी किसानों को पंजीकृत करने के लिए मार्केट कमेटी में शिविर आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है।
- इसके अलावा लाभार्थी ये कार्ड 30 रुपये की फीस देकर सेवा केंद्र मे जाकर भी वनवा सकते हैं।
ई-कार्ड किसे प्रदान किए जाएगें
- सरबत सेवा बीमा योजना ई-कार्ड ब्लू कार्डधारकों, जे फार्मों, छोटे व्यापारियों और पत्रकारों को प्रदान किया जाएगा।
- 8 मोबाइल टीमें श्रम विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड आबकारी विभाग और कराधान विभाग के सहयोग से लाभार्थीयो को ई-कार्ड प्रदान किए जाएगें ।
सरबत सेवा बीमा योजना की उपलब्धियां
- योजना के तहत अब तक 46 लाख ई-कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
- सरबत सेवा बीमा योजना के तहत राज्य मे लगभग 3.80 लाख रोगियों का इलाज किया जा चुका है।
- योजना के तहत अब तक 6600 से ज्यादा हार्ट सर्जरी हो चुकी हैं, 3900 ज्वाइंट रिप्लेसमेंट हो चुके हैं, 9000 कैंसर का इलाज हो चुका है और 96000 डायलिसिस हो चुके हैं।
- कोविड -19 का उपचार भी योजना के अंतर्गत किया जाएगा ।
- प्रति लाभार्थी परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है।
- पंजाब सरकार दवारा इस योजना के लिए 453 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
- योजना के तहत 767 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है।
- स्वास्थ्य पैकेजों की संख्या 1393 से बढ़ाकर 1579 कर दी गई है।
सरबत सेवा योजना के तहत प्रोत्साहन
- प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करना, ताकि वे वित्तीय चिंताओं के अपने बोझ को दूर कर सकें।
- पंजाब और चंडीगढ़ के सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस माध्यमिक देखभाल और तृतीयक देखभाल उपचार के लिए 1396 पैकेज हैं, जविक सरकारी अस्पतालों के लिए 124 पैकेज आरक्षित हैं।
- 3 दिनों के प्री-हॉस्पिटलाइज़ेशन और 15 दिनों के पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्च का उपचार पैकेज भी योजना के अंतर्गत उपलब्ध है।
Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana के लिए पात्रता
- आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी गरीब परिवार से संवधित होना चाहिए।
योजना के तहत पात्र लाभार्थी
- NFSA राशन कार्ड धारक– SECC के तहत 14.86 लाख और 20.43 लाख स्मार्ट राशन कार्ड धारक
- निर्माण श्रमिक- निर्माण कल्याण बोर्ड के तहत 2.38 लाख निर्माण श्रमिक
- छोटे व्यापारी- पंजाब सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग के अंतर्गत 0.46 लाख परिवार
- जे-फॉर्म किसान– पंजाब सरकार, पंजाब सरकार के तहत 4.94 लाख जे-फॉर्म धारक किसान
- लघु और सीमांत किसान– पंजाब सरकार मंडी बोर्ड के तहत 2.76 लाख लघु और सीमांत किसान
- पत्रकार- पंजाब सरकार के तहत 4700 मान्यता प्राप्त और पीला कार्डधारक पत्रकार
आयु सीमा
- आवेदक की आयु 16 – 59 वर्ष होनी चाहिए।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य
- योजना का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों को सरकार दवारा चिकित्सा सुविधा उपलव्ध करवाना है, जो गंभीर बिमारी के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- मोबाइल नंवर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Beneficiary Statistics
वर्ग | आंकड़े |
SECC | 14.86 Lakh |
NFSA Ration Card | 20.43 Lakh |
Construction Worker | 2.38 Lakh |
Small Traders | 0.46 Lakh |
J-Form Holder Farmers | 4.94 Lakh |
Small and Marginal Farmers | 2.76 Lakh |
Accredited and Yellow Card Journalist | 4700 |
Total Families | 61 Lakh |
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के लाभ
- सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ पंजाब राज्य के स्थायी निवासियो को मिलेगा।
- इस योजना के तहत पात्र परिवार का 500000/- रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा।
- ये योजना शहरी और ग्रामीण दोनों के लिए चलाई गई है।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- लाभार्थीयो को योजना का लाभ देने के लिए ई-कार्ड उपलव्ध करवाए जाएगें।
- जिसके माध्यम से लाभार्थी अस्पतालो मे निशुल्क इलाज करवा सकेगे।
- योजना के जरिए लाभार्थी आवेदक 1396 सरकारी अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का इलाज करवा सकेगे।
- योजना के जरिए अस्पतालो में मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध होगीं।
- अस्पताल मे होने वाला सारा खर्च राज्य सरकार दवारा उठाया जाएगा।
- इस योजना से डिजटलीकरण को वढावा मिलेगा।
- इस योजना के चलते अब किसी गरीब की बिमारी के चलते मौत नहीं होगी।
- जिला अस्पतालों में सुविधांयों को बढाया जाएगा।
- ये योजना सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों के आधार पर इस्तेमाल होगी।
- इस योजना के तहत राज्य के स्थायी लोगों को चार वर्गों में वांटा गया है| जिसमें 86 लाख लाभार्थी सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) 2011 के अनुसार, 20.43 लाख लाभार्थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम राशन कार्ड के अनुसार, 2.38 लाख निर्माण करने वाले मजदूर तथा 5.50 लाख अन्य प्रकार के लाभार्थी शामिल हैं| जिन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana की मुख्य विशेषताएं
- नागरिको को स्वास्थय सुविधा उपलव्ध करवाना
- राज्य के नागरिको को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
- इ-कार्ड का इस्तेमाल कर कैशलेस को वढावा देना
- गंभीर से गंभीर विमारियो का होगा निशुल्क उपचार
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के लिए कैसे करें आवेदन
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अधिकारिक वेब्साइट पे जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए लाभार्थीयो को योजना के लिंक की खोजकर आवेदन फार्म भरना होगा। उसके बाद ही पात्र लाभार्थीयो का योजना के तहत रजिस्ट्रेशन होगा। इसके अलावा पात्र लाभार्थी सुविधा सेंटर मे जाकर योजना के तहत आवेदन कर सकते है ।
सेहत बीमा योजना के लिए लाभार्थी सूची की जाँच कैसे करें
- सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है।
- अब लाभार्थी को Check Eligibility Under AB-SSBY वाले लिंक पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।
- इस पेज पर, आपको अपनी पात्रता की जांच करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे
- Ration card number /PAN number / Registration ID / Farmer or Jouranlist id
- Search by Name (Ration card category only)
- यहां आपको अपनी सुविधा के अनुसार दिए गए विकल्प का चयन करना है।
- उसके बाद आपको दी गई जानकारी भरने के बाद search बटन पे किल्क कर देना है।
- search बटन पे किल्क करए ही संवधित जानकारी आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन मे आ जाएगी।
कॉमन सर्विस सेंटर की खोज कैसे करें
- सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है।
- अब आपको Citizen Corner वाले विकल्प पे किल्क करके location for e-card generation (CSC) वाले लिंक पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।
- इस पेज मे आपको District भरने के बाद search बटन पे किल्क कर देना है।
- यहां किल्क करने के बाद CSC center की डिटेल आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन मे आ जाएगी।
विकलांग AB-SSBY E-Card की जाँच कैसे करें
- सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है।
- अब आपको अब आपको Citizen Corner वाले विकल्प पे किल्क करके Check For Disabled AB-SSBY E-Card वाले लिंक पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।
- अब आपको दी गई जानकारी भरने के बाद search बटन पे किल्क करना है।
- search बटन पे किल्क करते ही संवधित जानकारी आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन मे आ जाएगी।
पैनलबद्ध अस्पतालो की खोज कैसे करें
- सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है।
- अब आपको Hospital Tab वाले सेक्शन मे जाकर Empanelled Hospitals वाले लिंक पे किल्क करना है।
- अब आपको Government / private / District / Specialty का चयन कर search बटन पे किल्क कर देना है।
- search बटन पे किल्क करने के बाद संवधित जानकारी आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन मे आ जाएगी।
De-Empanelled अस्पताल सर्च करने की प्रक्रिया
- सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है।
- अब आपको Hospital Tab वाले सेक्शन मे जाकर De-Empanelled Hospitals वाले लिंक पे किल्क करना है।
- De-Empanelled Hospitals वाले लिंक पे किल्क करते ही आपके सामने De-Empanelled अस्पतालो की सूची आपके कम्प्यूटर स्क्रीन मे आ जाएगी।
डाउनलोड रेफरल पर्ची प्रारूप प्रक्रिया
- सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है।
- अब आपको Hospital Tab वाले सेक्शन मे जाकर referral slip format वाले लिंक पे किल्क करना है।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करोगे, तो रेफरल स्लिप फॉर्मेट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर PDF File मे आ जाएगी।
- आप इस प्रारूप को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट ले सकते हो।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना Helpline Number
- Toll-Free No. 104 or 14555
E-mail ID
Address
- ई-ब्लॉक, तीसरी मंजिल, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, सेक्टर -62, SAS नगर (मोहाली)
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।