Plug and Play Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, उद्योग के लिए मिलेगी जमीन

Plug and Play Yojana : बिहार सरकार ने प्रदेश के नागरिकों के लिए प्लग एंड प्ले योजना की शुरुआत की है | इस योजना के जरिए उद्योग जगत को बढ़ावा देने के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि लाभार्थियों को व्यवसाय के लिए जमीन न खरीदनी पड़े | कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा | ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा |

Plug and Play Yojana

Plug and Play Scheme 2024

उद्योग जगत के विकास के लिए बिहार सरकार ने प्लग एंड प्ले योजना को शुरू किया है | इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कई जिलों में Plug and Play Pre-Fabricated Shed का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही जमीन से लेकर बिजली पानी तक की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि राज्य में औद्योगिक विकास की रफ्तार को बढ़ावा मिल सके। आपको बता दें कि बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इस योजना के लिए बिहार के 9 जिलों में औद्योगिक शेड को मुहैया कराया है।

Plug and Play Yojana के अंतर्गत आवेदक हर महीने 4 रुपए वर्ग फुट के हिसाब से किराया देकर उद्योग स्थापित कर सकेंगे। इस योजना से राज्य में लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ बेरोजगारी की समस्या दूर होगी |

प्लग एंड प्ले योजना का अवलोकन

योजना का नामPlug and Play Yojana
किसके द्वारा शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

उद्योग को बढ़ावा देना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://bsidc.in/

बिहार प्लग एंड प्ले योजना का उद्देश्य 

राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से जमीन उपलब्ध करवाना है, ताकि पात्र नागरिक अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें |

इन जिलों में होगा इंडस्ट्रियल शेड्स का निर्माण 

Plug and Play Yojana के लिए इंडस्ट्रियल शेड्स का निर्माण किया जाएगा| जहाँ पर इंडस्ट्रियल शेड्स का निर्माण होगा वे जिलें हैं –

  1. पटना,
  2. मुजफ्फरपुर,
  3. बेगूसराय,
  4. पश्चिमी चंपारण,
  5. पूर्णिया,
  6. वैशाली,
  7. भागलपुर,
  8. हाजीपुर,
  9. बेतिया,
  10. मोतीपुर,
  11. सहरसा
  12. नालंदा

Plug and Play Yojana का उद्देश्य 

राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पात्र नागरिकों को ₹4/Sq.ft के हिसाब से जमीन उपलब्ध करवाना है, ताकि नागरिकों को व्यवसाय शुरू करने के लिए जमीन न खरीदनी पड़े |

प्लग एंड प्ले योजना के लिए पात्रता 

  • आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए |
  • उद्योग के लिए जमीन लेने वाले छोटे और लघु उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे |

बिहार प्लग एंड प्ले योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • उद्योग से संबंधित दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Plug and Play Yojana के लाभ 

  • बिहार सरकार ने प्लग एंड प्ले योजना की शुरुआत की है |
  • इस योजना के माध्यम से सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए जमीन उपलब्ध करवाएगी | 
  • लाभार्थी उपकरण लगाकर फैक्ट्री या फिर कोई भी इंडस्ट्रियल यूनिट खोल सकता है।
  • प्लग एंड प्ले योजना फैक्ट्री स्थापित करने के लिए जमीन के साथ -साथ बिजली पानी की व्यवस्था भी प्रदान करेगी |
  • पात्र नागरिक 4 रुपए वर्ग फुट के हिसाब से किराया देकर उद्योग स्थापित कर सकेंगे |
  • Plug and Play Yojana से राज्य में बेरोजगारी जैसी समस्या दूर होगी |
  • अब नागरिकों को व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा |

Bihar Plug and Play Yojana Registration

राज्य के जो नागरिक योजना के अंतर्गत सहायता लेना चाहते हैं तो वे ईमेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं – sipb.care@bihar.gov.in, prsecy.ind-bih@nic.in |

प्लग एंड प्ले योजना Helpline Number 

Plug and Play Yojana के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए गए हैं –  7320923208

Free Coaching Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टिकल अच्छा लगे तो कमेंट और लाइक जरूर करें।