PM CM इंटर्नशिप योजना | 7.5 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार | रजिस्ट्रेशन | आवेदन फॉर्म | उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य मे रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना को लागु किया है| इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार आसानी से मिल सकेगा| जिससे अब उन्हे नौकरी के लिए भटकना नही पडेगा| कैसे मिलेगा PM CM Internship Scheme का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| पान विकास योजना
PM CM INTERNSHIP YOJANA
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने राज्य मे PM CM इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत 7.5 लाख युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। जिसके लिए MSME विभाग पूर्वांचल, बुलंदखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर जमीन को चिन्हित करके MSME क्लस्टर विकसित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में पहले चरण के 3 माह में यूनिट मॉल बनाने के निर्देश दिए हैं, इससे राज्य में रोजगार के साधनों में वृद्धि लाई जाएगी। सरकार द्वारा ऋण वितरण कार्यक्रम के तहत राज्य के 3 लाख 41 हजार MSME उद्यमियों को एक साथ ऋण वितरित किया गया है, ताकि कृषि के बाद यह सेक्टर सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाला प्रमुख केंद्र वन सके| UP Govt. Scheme
About of the PM CM Internship Scheme
योजना का नाम | PM CM इंटर्नशिप योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | उत्तर प्रदेश सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | रोजगार उपलवध करवाना |
रोजगार मिलेगा | 7.5 लाख युवाओं को |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
PM CM इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे रोजगार के अवसर सृजित करना है, ताकि प्रदेश के युवक व युवतियों को रोजगार अपने राज्य मे ही मिल सके|
PM CM Internship Scheme के लिए वाराणसी और आगरा में वनाए जाएंगे यूनिटी मॉल
इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के वाराणसी और आगरा में यूनिटी मॉल को विकसित किया जाएगा| जहां पर गेस्ट हाउस और हॉस्टल का निर्माण भी किया जाएगा। इसके साथ ही MSME सेक्टर के उद्यमियों को उनकी आवश्यकता अनुसार सुविधा मिलेगी। इस बात का ध्यान रखते हुए योगी जी ने वताया है कि प्रदेश मे 96 लाख MSME इकाइयां चल रही है जो कि करोड़ों लोगों की आजीविका का आधार है। ऐसे मे उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहाँ पर MSME सेक्टर के लिए एक जिला एक उत्पाद की योजना चलाई गई है जो देश के अंदर एक बहुत बडा केंद्र बन चुकी है। इससे युवाओं को रोजगार हासिल करने मे मदद मिल रही है, जो आगे चलकर की युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी|
PM CM इंटर्नशिप योजना के मुख्य बिन्दु
- बायो गैसप्लांट और ऊनी धागा उत्पादन केंद्र का हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रयागराज के ग्राम मंदर देह माफी (मंदरी) भागवत में गोबर बायोगैस प्लांट और ग्राम गांजा में ऊनी धागा उत्पादन केंद्र का लोकार्पण किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा MSME के 14 उद्यमियों को कर्ज के चेक भी वितरित किए और भारतीय पैकेजिंग संस्थान (IIP) एवं उत्तर प्रदेश सरकार के बीच MOU भी किया गया।
- GI टैग से संबधित उद्यमियों को दिए गए प्रमाण पत्र
GI टैग से संबधित हुए 11 ODOP उद्यमियों को CM योगी जी ने प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। जिनमें अमरोहा की ढोलक, अलीगढ़ का ताला, बांदा के शजर पत्थर, बागपत के होम फर्निशिंग, बाराबंकी के हैंडलूम, बिजनौर के नगीना गुड क्राफ्ट, जालौन के कालपी हैंडमेड पेपर, महोबा के गोरा पत्थर, संभल के हार्न क्राफ्ट, मैनपुरी की तारकशी और संत कबीर नगर के बखीरा मेटल प्रोडक्ट शामिल हैं|
- 52 उत्पादों का GI टैग प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश देश का वन गया है अग्रणी राज्य
उत्तर प्रदेश 52 उत्पादों के लिए GI टैग प्राप्त करने वाला देश का अग्रणी राज्य वन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 75 जनपद है और आने वाले समय में प्रदेश के कई अन्य उत्पादों को GI टैग दिया जाएगा। आपको बता दें कि 1 जून से MSME इकाइयों के पंजीकरण का अभियान चल रहा है जिसके माध्यम से 25 दिन में 1.35 लाख नए पंजीकरण हुए हैं।
PM CM इंटर्नशिप योजना के लाभ
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने युवाओं के कल्याण के लिए PM CM इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है|
- इस योजना के जरिए राज्य के युवाओं को रोजगार अवसर प्रदान किए जाएंगे।
- इस स्कीम के माध्यम से प्रदेश के5 लाख युवाओं को नौकरियां प्रदान की जाएगी।
- PM CM Internship Scheme से MSME सेक्टर के उद्यमियों को उनकी आवश्यकता अनुसार सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी|
- इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश 52 उत्पादों का GI टैग प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
- राज्य में लगभग 96 लाख MSME इकाई संचालित की जाएंगी, जिससे लोगों की आय मे सुधार लाया जाएगा|
- कृषि के बाद इस सेक्टर मे ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे|
- ये योजना पूरे राज्य मे चलाई जाएगी|
- योजना का लाभ पाकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार आसानी से मिल सकेगा|
- PM CM इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|
PM CM Internship Scheme की मुख्य विशेषताएं
- प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ना
- राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लाना
- पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|
PM CM इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए|
- राज्य के युवक युवतियाँ योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
PM CM इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नमवर
How to Online Registration for the PM CM Internship Scheme
जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
UP PM CM Internship Yojana -Application Form Download
आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे आपको “PM CM Internship Scheme Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|
PM CM Internship Scheme – Helpline Number
PM CM इंटर्नशिप योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक योजना के सवंध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|