प्रधानमंत्री जन धन योजना 2.0 | PMJDY 2.0 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2.0 | PMJDY 2.0 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form | भारत सरकार ने देश के गरीव वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी| अब इस योजना को नया रूप देने के लिए PM Jan Dhan Yojana 2.0 को लागु की जाएगी| PMJDY 2.0 के जरिए देश के गरीब वर्ग के नागरिको को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी, ताकि समाज मे उनकी सिथति को वेहतर वनाया जा सके| कैसे मिलेगा PM Jan Dhan Yojana 2.0 का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| PM Govt. Schemes

PM JAN DHAN YOJANA 2.0

देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने नागरिको की समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है| जिसके जरिए लोगों के जीवन स्तर मे सुधार आया है| इन्ही योजनाओं मे से एक योजना है – PM JAN DHAN YOJANA 2.0 | इस योजना के अंतर्गत देश के BPL परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा| जिसमे से जन धन योजना के खाता धारको को हर महीने 1000/- रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी |

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2.0

लाभार्थियों को मिलने वाली ये सहायता राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी| देश के जिन लोगों ने जनधन खाता खुलवाया है केवल उन्हे ही PM Jan Dhan Yojana 2.0 का लाभ मिल सकेगा। E-Taxi Yojana

About of the PM Jan Dhan Yojana 2.0

योजना का नामप्रधानमंत्री जन धन योजना 2.0 
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीजनधन योजना के खाता धारक
प्रदान की जाने वाली सहायताआर्थिक सहायता प्रदान करना
सहायता राशि1000/- रुपए (प्रति माह)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

PM जन धन योजना 2.0 का मुख्य उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य जनधन योजना के खाता धारको को सरकार दवारा हर महीने आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना है, ताकि पात्र लाभार्थियों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे|

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2.0 के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • जनधन खाता धारको को ही PMJDY 2.0 का लाभ प्रदान किया जाएगा|
  • एक परिवार में अगर 2 जीरो बैलेंस खाते है तो सबसे पहले महिलाओं को जन धन खाता के तहत प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

PM Jan Dhan Yojana 2.0 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जन धन खाता विवरण
  • BPL कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

PM जन धन योजना 2.0 के लाभ

  • PM जन धन योजना 0 की शुरुआत देश के जन धन खाता धारको को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए की गई है|
  • इस योजना के तहत लभार्थियों को हर महीने 1000/- रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी|
  • जानकारी दी जा रही है कि सरकार हर महीने बेसिक इनकम (सामान्य आय) के रूप में लाभार्थियों को लाभ प्रदान करेगी।
  • ये आर्थिक सहायता राशि पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते मे स्थानतारित की जाएगी|
  • हरमहीने दी जाने वाली आर्थिक सहायता का उपयोग लाभार्थी विविध प्रकार की सरकारी योजनाओं में निवेश करके अधिक आय अर्जित करने के लिए कर सकेंगे|
  • अबतक लगभग 75 लाख करोड रुपए इन जन धन खातों (PM Jan Dhan Account) में पड़े हुए हैं जिसका सही निवेश करके लाभार्थियों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है|
  • आपको वता दें कि 50 करोड़ से भी अधिक BPL कार्ड धारकों को जनधन खाता खुलवाया है जिनमें से 55% जनधन खाता महिलाओं का है।
  • इस योजना के जरिए सवसे ज्यादा प्राथमिकता महिलाओं को ही मिलने वाली है|

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2.0 की मुख्य विशेषताएं

  • BPL परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • लाभार्थियों के जीवन स्तर को वेहतर वनाना
  • पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

How to Online Registration for the Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2.0

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

PM Jan Dhan Yojana 2.0 Application Form Download 

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे PM Jan Dhan Yojana 2.0 Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

PMJDY – Helpline Number

  • 1800 11 0001,
  • 1800 180 1111

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|