Skip to content
  • होम
  • सरकारी योजनाएं
  • लेटेस्ट जॉब्स
    • एडमिट कार्ड
  • ऑनलाइन आवेदन
  • Contact Us
  • Privacy Policy

बच्चों के लिए जरूरी है PPF अकाउंट खुलवाना | PPF Account खोलने के लिए कैसे करें Application Form Download

/ सरकारी योजनाएं / By Abinash

बच्चों के लिए जरूरी है PPF अकाउंट खुलवाना | PPF Account खोलने के लिए कैसे करें Application Form Download | माता-पिता बच्चों को हर प्रकार की सुख-सुविधाएं मुहैया करवाते हैं| चाहे वो पढाई-लिखाई की हो या उनके भविष्य की| बच्चों को आगे चलकर आर्थिक समस्या का सामना न करना पडे, इसके लिए जरूरी है, उनके लिए Public Provident Fund (PPF) Account खुलवाना| तो आइए जानते हैं कैसे खोला जाता है PPF खाता, इसके बच्चों को क्या फायदे पहुंचएगे और PPF Account के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना

Table of Contents

Toggle
  • PUBLIC PROVIDENT FUND ACCOUNT FOR MINOR
    • About of the PPF Account for Minor
    • बच्चों के लिए PPF अकाउंट खुलवाने का उद्देश्य
    • PPF खाता खोलने हेतु पात्रता-मानदंड
    • PPF Account For Minors खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
    • बच्चों के लिए PPF अकाउंट से पहुँचने वाले लाभ
    • PPF अकाउंट से मिलने वाले अन्य लाभ
  • How to Open PPF Account for Children
    • Helpline number to get information regarding PPF account for children
    • बच्चों के लिए PPF खाता खुलवाने के सबंध मे अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन | FAQs regarding PPF account for children
    • Q.1 बच्चे का PPF अकाउंट कब खोला जाए
    • Q2. बच्चे का PPF अकाउंट किसके दवारा खोला जा सकता है
    • Q3. बच्चे के PPF अकाउंट मे कितने पैसे जमा किए जा सकते हैं
    • Q5. बच्चों के PPF अकाउंट की राशि की निकासी कब करे 
    • Q6. बच्चे का PPF अकाउंट कब बंद किया जा सकता है ?
    • Q7. PPF अकाउंट बंद करने पर क्या टैक्स लगेगा?

PUBLIC PROVIDENT FUND ACCOUNT FOR MINOR

सामान्य भविष्य निधि (PPF) मे निवेश करने का सवसे वढ़िया और वेहतर विकल्प है जिसमे उपभोक्ता को सुरक्षा के साथ-साथ अच्छा रिटर्न भी मिलता है| एक व्यक्ति अपने नाम पर केवल एक ही PPF खाता खुलवा सकता है। आपको वता दें कि ये खाता बच्चों के नाम से भी खुलवाया जा सकता है| जिसमे से एक परिवार के 02 बच्चों का ही PPF Account For Minors खुलवाया जा सकता है| इस खाते मे माता-पिता न्यूनतम 500 और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। यह खाता 15 साल के लिए होता है जिसमे से 15 साल तक आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार पैसा जमा कर सकते हैं और आने वाले समय मे अपने बच्चों के भविष्य के लिए पैसा सुरक्षित रख सकते हैं। ताकि जब भी उन्हे इस पैसे की जरूरत पडे तो वे इसे बच्चों की अवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर सकें| भारत सरकार

About of the PPF Account for Minor

आर्टीकल का नामबच्चों के लिए PPF खाता खुलवाना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीजन्म से लेकर 18 साल तक के किसी भी उम्र के बच्चे
प्रदान की जाने वाली सहायताबच्चों के भविष्य के लिए पैसे को सुरक्षित रखना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

बच्चों के लिए PPF अकाउंट खुलवाने का उद्देश्य

PPF खाते में किया गया निवेश सुरक्षित माना गया है क्योंकि इसकी गारंटी केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। जिससे लाभार्थी को आयकर लाभ के साथ उचित रिटर्न व निवेश की पेशकश करके छोटी बचत जुटाने मे सहायता मिलती है|

PPF खाता खोलने हेतु पात्रता-मानदंड

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • बच्चे के जन्म से लेकर कभी भी उसका अकाउंट खोला जा सकता है।
  • बच्चे का खाता उसके माता-पिता दवारा खोला जाएगा|
  • एक परिवार के केवल 02 बच्चों के लिए PPF अकाउंट खोला जा सकता है|
  • 18 वर्ष पूरे होने के बाद, बच्चा अपने अकाउंट को स्वयं हैंडल कर सकेगा|

PPF Account For Minors खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • e KYC
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

बच्चों के लिए PPF अकाउंट से पहुँचने वाले लाभ

  • बच्चों के लिए PPF अकाउंट उसके माता-पिता दवारा ही खोला जा सकता है|
  • PPF अकाउंट खुलने से बच्चों की आर्थिक जरुरतों को पूरा करने मे मदद मिलेगी|
  • PPF अकाउंट कम से कम 500 रुपए जमा करके खुलवाया जा सकता है जिसकी मैच्योरिटी 15 साल निर्धारित की गई है|
  • जन्मसे लेकर 18 साल तक के किसी भी आयु के बच्चे का Child PPF Account खुलवाया जा सकता है।
  • हर साल PPF अकाउंट में कम से कम 500 रुपए जमा करना जरूरी है और 1 साल में अधिकतम 5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।
  • PPF अकाउंट के लिए 1% ब्याज दर दी जाएगी|
  • 15 साल की मैच्योरिटी से पहले बच्चे का PPF अकाउंट तभी बंद किया जा सकेगा, जब बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए पैसों की जरूरत पडेगी|
  • 7 साल पूरे होने के बाद ही जमा राशि में से कुछ पैसा निकाला जा सकेगा|

PPF अकाउंट से मिलने वाले अन्य लाभ

  • अगर आवेदक PPF अकाउंट में पैसा जमा करता है तो उसे इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट प्रदान की जाएगी। 
  • अगर आप अकाउंट में 5 लाख रुपए से अधिक राशि जमा करते हैं तो आपको अतिरिक्त राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
  • बच्चों के PPF Account में जमा की गई राशि उसके माता-पिता या अभिभावक की कमाई द्वारा जमा की गई है तो उस पर सेक्शन 80C के तहत उन्हे टैक्स छूट दी जाएगी|
  • इसके साथ आपको ये फायदा भी होगा जब आप अकाउंट से पैसे निकालते हैं तो उस पर भी कोई टैक्स नहीं कटेंगा। यह छूट बच्चों के PPF अकाउंट पर भी उपलवध होगी|
  • अगर आप 5 साल से पहले अकाउंट बंद करते हैं तो आपके दवारा पैसे निकालने पर टैक्स कटेगा|

How to Open PPF Account for Children

  • बच्चों के लिए PPF खता खुलवाने के लिए सबसे पहले अभिभावक या माता-पिता को अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां से PPF अकाउंट खोलने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • फिर आपको इस फॉर्म मे मांगी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी और मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच करना होगा।
  • इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म वहाँ पे जमा कर देना होगा जहां से आपने इसे प्राप्त किया था।
  • फार्म जमा करवाने के बाद अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की जाएगी।
  • उसके बाद ही बच्चों के लिए PPF खाता खोल दिया जाएगा।
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा आसानी से बच्चों के लिए PPF अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Helpline number to get information regarding PPF account for children

बच्चों के माता-पिता दवारा बच्चों के लिए खाता खोलने व इसके सवंध मे अधिक जानकारी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस से प्राप्त की जा सकती है|

बच्चों के लिए PPF खाता खुलवाने के सबंध मे अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन | FAQs regarding PPF account for children

Q.1 बच्चे का PPF अकाउंट कब खोला जाए

Ans. नाबालिग खुद अकाउंट नहीं खोल सकता है। ऐसे मामलों में, अकाउंट को अभिभावक द्वारा संचालित किया जाना चाहिए, जब तक कि नाबालिग 18 वर्ष का नहीं हो जाता।

Q2. बच्चे का PPF अकाउंट किसके दवारा खोला जा सकता है

Ans. बच्चे का PPF अकाउंट केवल उनके माता-पिता या अभिभावक द्वारा ही खोला जा सकता है।

Q3. बच्चे के PPF अकाउंट मे कितने पैसे जमा किए जा सकते हैं

Ans. PPF अकाउंट फॉर माइनर्स के लिए 500 रुपए जमा करके खाता खोला जा सकता है, और इसमें 1.5 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। यह खाता 15 साल के लिए होता है और आवेदक इस खाते मे 15 साल तक छोटी राशि जमा कर सकते हैं|

Q4. PPF अकाउंट के लिए व्याज दर कितनी है?

Ans. PPF अकाउंट पर वर्तमान समय में 7.1% ब्याज दर निर्धारित की गई है|

Q5. बच्चों के PPF अकाउंट की राशि की निकासी कब करे 

Ans. 7 साल पूरे होने पर ही PPF अकाउंट की राशि निकाली जा सकती है, अर्थात्, 7 साल के बाद ही आवेदक दवारा जमा राशि में से कुछ पैसा निकाला जा सकता है|

Q6. बच्चे का PPF अकाउंट कब बंद किया जा सकता है ?

Ans. 15 साल की मैच्योरिटी से पहले बच्चे के PPF अकाउंट को तभी बंद किया जा सकता है जब उन्हे उच्च शिक्षा के लिए पैसों की जरूरत हो। 

Q7. PPF अकाउंट बंद करने पर क्या टैक्स लगेगा?

Ans. अगर आप 5 साल से पहले अकाउंट बंद करते हैं तो आपके दवारा पैसे निकालने पर टैक्स कटता है।

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Post navigation
← Previous Post
Next Post →

Related Posts

logo

हरियाणा सक्षम युवा योजना 2018 | संपूर्ण जानकारी | ऑनलाइन आवेदन|

image

हिमाचल प्रदेश मां योजना | मां के पूर्ण स्नेह योजना | संपूर्ण जानकारी ।

  • Haryana Interest Free Loan Yojana 2024-25 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म
  • Jharkhand Abua Awas Yojana 2024-25 : ऑनलाइन आवेदन, मिलेगा 3 कमरों वाला मकान
  • UP Police Pay Slip : वेतन पर्ची [Salary Slip] डाउनलोड, रैंक वार विवरण
  • Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन @pacsonline.bih.nic.in
  • Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Copyright © 2025