प्रधानमंत्री किसान FPO योजना | 15 लाख रुपये की मिलेगी वित्तिय सहायता | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

PM किसान FPO योजना | Pradhan Mantri Kisan FPO Yojana | PM किसान उत्पादक संगठन (FPO) योजना | PM Farmers Producer Organization Scheme | पंजीकरण कैसे करें

 

किसानों की आय को दोगुना करने और उनकी सिथति को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार दवारा प्रधानमंत्री किसान FPO योजना को लागु किया गया है। जिसमें किसानों को खास सुविधाएं उपलव्ध करवाई जाती हैं। ताकि उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिल सके। योजना के जरिए किसानों को 15 लाख रुपये देने का प्रावधान है। कैसे मिलेगी आर्थिक सहायता इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं –  प्रधानमंत्री किसान FPO योजना के वारे में।                                  

Table of Contents

प्रधानमंत्री किसान FPO योजना | Pradhan Mantri Kisan FPO Yojana

 

किसानो की सिथति को वेहतर वनाने और उन्हें आर्थिक रुप से मजबूत वनाने के लिए केंद्र सरकार दवारा प्रधानमंत्री किसान FPO (Farmers Producer Organization) योजना को शुरु किया गया है। योजना के तहत किसानों को खास सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी, ताकि उन्हें अधिक मुनाफा मिल सके और किसान अपने संगठन बना कर योजना का लाभ ले सकेंगे। FPO का मतलव है – किसान उत्पादक संगठन । यह किसानो का एक समूह होता है जो कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टड होता है और कृषि उत्पादक कार्य को वढावा देता है। केंद्र सरकार दवारा इन ग्रुप को 15 -15 लाख रुपये की वित्तिय सहायता उपलव्ध करवाई जाती है। आर्थिक सहायता मिलने से FPO के सदस्य अपनी आय में तेजी से वृद्धि के लिए प्रौद्योगिकी, इनपुट, वित्त और बाजार तक बेहतर पहुंच प्राप्त करने के लिए संगठन में एक साथ अपनी गतिविधियों का प्रबंधन करते हैं । संगठन बनाने के बाद कृषि क्षेत्र में किसानो की बिच भाईचारा वनेगा जिससे किसानो का शोषण नहीं होगा और उनकी आमदनी भी वढेगी।  इस योजना से आम किसानों को बहुत फायदा मिलेगा। शुरुआत में छोटे और सीमांत किसानो को लाभ पहुंचाया जाएगा। जिससे छोटे सीमांत और भूमिहीन किसानो को काफी मदद मिलेगी। वाद में इसका विस्तार किया जाएगा। जिनमें किसानों को खाद्य बीज दबाए और कृषि उपकरण आदि खरीदी करने में काफी आसानी होगी और FPO सिस्टम के अंतर्गत किसानो को उनके उत्पादन के भाव अच्छे मिलेगें। ताकि आगे आने वाले 5 सालों में सभी किसानों की आय को दुगना किया जा सकेगा । योजना को सुचारु रुप से चलाने के लिए सरकार दवारा 4,496 करोड़ रुपए खर्च किए जाएगें।     

                                    

10,000 नए उत्पादक संगठन वनाए जाएगें | 10,000 new manufacturing organizations will be created

योजना के जरिए किसानों के जीवन स्तर को वेहतर वनाने के लिए पूरे देश में 10,000 नए किसान उत्पाद संगठन वनाए जाएगें। जिनका रजिस्ट्रेशन कंपनी एक्ट में किया जाएगा। इन्हें वही सारे फायदे दिए जाएगें जो किसी कंपनी को मिलते हैं।

FPO वनाने के लिए किसानों की संख्या | Number of farmers to make FPO

योजना के जरिए कम से कम 11 किसान मिल कर अपना ऑर्गनाइजेशन बना सकते हैं। इसे एग्रीकल्चरल कंपनी कहा जाता है। ये योजना किसानों की संख्या पर निर्भर करती है। जो किसान FPO या एग्रीकल्चर कंपनी बनाएंगे, उसमें 300 किसानों को जोड कर समुह वनाया जाएगा। अगर किसान 10 बोर्ड मेंबर बनाते हैं तो एक बोर्ड मेंबर पर कम से कम 30 किसानों के समूह होने चाहिए ।यह संख्या मैदानी क्षेत्र के लिए रखी गई है। जविक पहाड़ी क्षेत्र में इनकी संख्या 100 तक हो सकती है।    

कैसे मिलेगी वित्तिय सहायता | How will you get financial help 

प्रधानमंत्री किसान FPO योजना के तहत नाबार्ड कन्सल्टेंसी सर्विसेस ऑर्गनाइजेशन यानी FPO का काम देख कर उसको रेटिंग देती है और कुछ शर्तों को पूरा करने के वाद  उन्हें 3 साल में 15 लाख रुपए की वित्तिय सहायता देती है। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान योजना से जुड कर अपनी आर्थिक सिथति को मजबूत कर सकें।      

उद्देश्य | An Objective

प्रधानमंत्री किसान FPO योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को खास सुविधाएं मुहैया करवाना है, ताकि उनकी पहुंच को बाजार तक उपलव्ध करवाकर उनकी आय को दोगुना किया जा सके।                 

पात्रता | Eligibility

  • देश के स्थायी निवासी
  • किसान वर्ग 
  • 1.1 हेक्टेयर या उससे कम जोत की जमीन वाले लाभार्थी ।

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड   
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जमीन के दस्तावेज
  • जमीन का खसरा
  • भूमि की नकल
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो  

प्रधानमंत्री किसान FPO योजना प्रमुख लाभ | Pradhan Mantri Kisan FPO Yojana Major Benefits

  • प्रधानमंत्री किसान FPO एक पंजीकृत निकाय और कानूनी इकाई है।
  • यह निर्माता संगठन में शेयरधारक है।
  • यह सदस्य उत्पादकों के लाभ के लिए काम करता है।
  • PM किसान FPO योजना के जरिए, छोटे और सीमांत किसानों का एक समूह वनाया जाता है ।
  • इस समूह से संबंधित किसानों को न केवल अपनी उपज के लिए बाजार मिलता है , बल्कि उर्वरक, बीज, दवाएं और कृषि उत्पाद आदि खरीदना भी आसान हो जाता है।
  • इससे बिचौलियों से खतरा नहीं रहता ।
  • FPO प्रणाली में, किसानों को अपनी उपज के अच्छे दाम मिलते हैं।
  • PM किसान FPO योजना के तहत, कम से कम 11 किसान संगठित होकर अपनी कृषि कंपनी या संगठन को बना सकते हैं।
  • केंद्र सरकार कंपनी का काम देखने के बाद 03 साल में 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देती है। 
  • अगर संगठन क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है, तो कम से कम 300 किसानों को इसके साथ जोड़ा जाता है।

PM किसान FPO योजना से किसानों को होने वाले लाभ | Benefits to farmers from PM Kisan FPO Scheme

किसान FPO छोटे और सीमांत किसानों का एक ऐसा समूह है, जिसके साथ जुड़ने से किसानों को न केवल अपनी उपज के लिए बाजार मिलेगा बल्कि खाद्य बीज को दबाने और कृषि उपकरण आदि खरीदने में भी आसानी होगी। FPO प्रणाली के तहत, किसानों को उनके उत्पादन के लिए अच्छे दाम मिलेगें, जिससे किसानों की आय में वढोतरी होगी और बिचौलियों का काम भी खत्म हो जाएगा।

PM किसान FPO योजना की मुख्य विशेषताएं | Key Features of PM Kisan FPO Yojana

  • वित्तिय सहायता :- PM किसान उत्पादक संगठन (FPO) यानी किसानों का एक समूह, जो कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत होकर कृषि उत्पादक पर काम करता है। उनके इस कार्य को देखकर केंद्र सरकार किसानों के इन समूहों को 15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है ।
  • कंपनी को मिलेगें लाभ :- PM किसान FPO योजना के तहत, सभी समान लाभ एक कंपनी को दिए जाते हैं, लेकिन यह संगठन सहकारी राजनीति से पूरी तरह से अलग होगा, यानी कंपनी का सहकारी अधिनियम नहीं होगा।
  • उत्पादक संगठन का निर्माण :-योजना के जरिए नए उत्पादक संगठन बनाए जाएगें, सरकार की मंजूरी के बाद, पूरे देश में 10,000 नए किसान उत्पादक संगठन बनाए जाने का प्रावधान है । इसका पंजीकरण कंपनी अधिनियम में ही होता है, इसलिए इसे सभी समान लाभ दिए जाते हैं जो एक कंपनी को मिलते हैं।
  • मैदानी और पहाडी क्षेत्रों में समूह वनाकर कार्य किया जाएगा:-  किसानों का समूह अगर मैदानी क्षेत्र में काम कर रहा है तो इन्हें कम से कम 300 किसानों का एक समूह बनाया जाएगा। जविक पहाड़ी क्षेत्र के लिए कम से कम 100 किसानों का जुड़ा होना जरूरी है ।  
  • किसानों को मदद :-  योजना के तहत किसान FPO से छोटे सीमांत और भूमिहीन किसानों को काफी मदद मिलेगी । छोटे और सीमांत Kisan FPO के सदस्य संगठन के तहत अपनी गतिविधि का प्रावधान करेंगे ताकि प्रौद्योगिकी ,निवेश ,वित्त और बाजार तक बेहतर पहुंच हो सके और उनकी आजीविका तेजी से बढ़ सकें ।
  • किसानों का शोषण नहीं होगा  :Kisan FPO संगठन बनाने के बाद कृषि क्षेत्र में किसानों की बीच एकजुटता आएगी और भविष्य में किसानों का शोषण नहीं किया जा सकेगा ।
  • किसानों को उचित मुल्य प्राप्त होगा :- किसानों के पैदावार या उनके उपज के एवज में उन्हें एक उचित मूल्य प्राप्त होगा ।
  • बिजनेस प्लान :- PM किसान FPO वनने के वाद किसानों को फायदा देने के लिए बिजनेस प्लान को देखा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आपके बिजनेस प्लान से किसानों को कितना लाभ मिल रहा है ।
  • रेंटिग :- PM Kisan FPO बनाने और सरकार से पैसे लेने के लिए Kisan FPO को नाबार्ड कंसल्टेंसी रेटिंग की भी जरूरत होगी । आपकी कंपनी के काम को देखकर नाबार्ड कंसलटेंसी सर्विसेज आपको रेट करेगी । उसके बाद कंपनी के रेटिंग के आधार पर ही आपको ग्रांट दिया जाएगा ।

FPO संवर्धन और विकास प्रक्रिया | FPO Promotion and Development Process

  • क्लस्टर पहचान
  • नैदानिक ​​अध्ययन
  • व्यवहार्यता विश्लेषण
  • आधारभूत मूल्यांकन
  • व्यापार की योजना बनाना
  • किसानों का जुटान
  • आयोजन और औपचारिकता
  • संसाधन जुटाना
  • सिस्टम का विकास
  • व्यापार के संचालन
  • मूल्यांकन और लेखा परीक्षा

प्रधानमंत्री किसान FPO योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Pradhan Mantri Kisan FPO Yojana

NOTE :- प्रधानमंत्री किसान FPO योजना को केंद्र सरकार दवारा शुरु कर दिया गया है, लाभार्थीयों को योजना का लाभ देने के लिए जल्द ही ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरु कर दी जाएगी। ताकि किसान वर्ग घर बैठे ही आवेदन कर योजना का लाभ ले सके।

कुछ इस तरह हो सकती है आवेदन प्रक्रिया | The application process can be something like this 

  • प्रधानमंत्री किसान FPO योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अधिकारिक वेव्साइट पे जाना है।
  • अब आपको योजना के लिंक की खोज कर आवेदन फार्म भरना है।
  • आवेदन फार्म में दी गई सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत में सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा आवेदन प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी और आपको योजना का लाभ मिल जाएगा।                        

आशा करता हूं आपको योजना के जरिए सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।