प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना | ऑनलाइन आवेदन | PMUY राज्यवार सूची | फ्री गैस कनेक्शन

|| PM Ujjwala Yojana | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना BPL सूची | PMUY State wise list | उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन | Apply Online | Helpline Number || प्रधानमंत्री मोदी जी दवारा देश की महिलाओं को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाने के लिए उज्ज्वला योजना को लागू किया गया है| जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं सरकार दवारा गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाते हैं| इस योजना से महिलाओं का जीवन वेह्तर वनेगा| पर्यावरण में प्रदूषण कम होगा तथा वनों की कटाई में भी कमी आएगी। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आरटीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वारे मे|

PM Ujjwala logo

Table of Contents

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त LPG गैस कनेक्शन सरकार की तरफ से प्रदान किए जाते हैं| इस योजना से गरीब महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे से मुक्ति मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग किए जाने वाले जीवाश्म ईंधन के स्थान पर LPG के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा । इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और उनके स्वास्थ्य की रक्षा की जा सकेगी| इस योजना के लिए कैबिनेट ने गरीब परिवारों की महिला सदस्यों को मुफ्त एलपीजी (LPG) कनेक्शन प्रदान करने के लिए 8,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है| जिसमे से अब तक करीव 8 करोड़ के गैस कनेक्शन देश वासियों को बाटें जा चुके हैं। जो लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |

उज्ज्वला योजना न्यू लिस्ट 

उज्ज्वला योजना BPL New List को केंद्र सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है | देश के जिन BPL परिवारों के लोगो ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आवेदन किया हुआ है, वे लाभार्थी BPL लिस्ट में अपना नाम देख सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है | नई लाभार्थी सूची को देखने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से Official Website शुरू की गई है| जिसके माध्यम से देश के नागरिक उज्ज्वला योजना नई सूची  में अपना नाम खोज सकते है |  

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का अवलोकन

योजना का नामप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
किसके दवारा शुरू की गईकेंद्र सरकार दवारा
लाभार्थीगरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिलाएं
प्रदान की जाने वाली सहायता

निशुल्क LPG गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन   
आधिकारिक वेबसाइटpmuy.gov.in/index.aspx

मुख्य पहलू

उज्जवला योजना को सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर ग्रहणीयों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के 8.3 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाया जा चुका है। 1 फरवरी 2021 को हमारे देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा बजट की घोषणा की गई है। जिसमे 1 करोड़ और लाभार्थियों को योजना का लाभ देने की घोषणा की गई है। इस बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा है कि इस कठीन परिसिथती मे कोविड-19 के दौरान बिना किसी रूकावट के ईंधन की आपूर्ति की गई है। इसके अलावा ऑटोमोबाइल को CNG उपलब्ध करवाने के लिए सिटी गैस डिसटीब्यूशन नेटवर्क और घरों में पाइप कुकिंग गैस की सुविधा 100 और जिलों मे दी जाएगी ।इस योजना से गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। जिसके अंतर्गत गैस पाइप लाइन में सामान्य वाहक क्षमता को विनियमित करने के लिए एक परिवहन प्रणाली ऑपरेटर (TSO) की भी घोषणा की गई है।

Latest Update

आगामी 3 महीनों तक सरकार द्वारा सभी BPL परिवारों को मुफ्त LPG सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएगें| इस योजना की घोषणा का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस की महामारी को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि सभी गरीब परिवार जो की BPL सूची में आते हैं वे सभी आसानी से अपना जीवन यापन कर सकेंगे|  इस योजना से लगभग 8.3 करोड़ परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा|

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य देश की गरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिलाओ को निशुल्क LPG गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना है|

लाभार्थीयों को 2011 की जनगणना के अनुसार मिलेगा लाभ

देश के गरीब वर्ग की महिलाएं जो खाना बनाने के लिए लकड़ी व गोबर के उपले बनाकर करटी हैं, उन्हें PM उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए जाने का प्रावधान है। यह योजना केंद्र सरकार की पेट्रोलियम गैस मंत्रालय की सहायता से चलाई जा रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार जिन परिवारों का नाम BPL कार्ड में होगा उनको ही उज्ज्वला योजना का लाभ प्राप्त होगा।

उज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ

उज्वला योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाते है। योजना का विस्तार करने के लिए सरकार अब उज्जवला योजना 2.0 शुरू करेगी| जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 10 अगस्त 2021 को शुभारंभ किया जाएगा। यह शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से महोबा से किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी भी इस समारोह मे सम्म्लित होंगे। इस कार्यक्रम में 5000 लाभार्थी उपसिथ्त रहेगें। इस कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।

उज्जवला योजना गैस सिलेंडर रिफिल प्रक्रिया

उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस खरीदने के लिए लाभार्थी को केंद्र सरकार द्वारा 1600/- रूपये की राशि प्रदान की जाती है। लाभार्थी द्वारा गैस चूल्हे की लागत को खुद वहन किया जाएगा| और पहली रिफिल खरीदी जाती है। इस पूरी प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए तेल विपणन कंपनियों द्वारा पात्र लाभार्थियों को कर्ज दिया जाता है। यह कर्ज ब्याज रहित होता है। जिसका भुगतान तेल कंपनियां लाभार्थियों से प्राप्त करती हैं। यह भुगतान गैस सिलेंडर रिफिल करवाने पर मिलने वाली सब्सिडी के माध्यम से किया जाता है।

फ्री गैस कनेक्शन सुविधा

उज्जवला योजना के तहत देश के लोगो को फ्री सिलेंडर की सुविधा मिलेगी| इसके लिए सरकार दवारा लाभार्थियों के खातो में फ्री सिलेंडर लेने के लिए पैसे भेजती है| जिसके माध्यम से ग्राहक फ्री सिलेंडर ले सकेंगे। इस योजना के तहत दी जाने वाली 1 अप्रैल से फ्री गैस सिलेंडर की राशि पहली किस्त की तर्ज पर सरकार द्वारा भेजनी शुरू कर दी गई है। गैस सिलेंडर की डिलीवरी उठाने पर ही दूसरी किश्त की राशि उपभोक्ता के खाते में भेजी जाएगी। उसके बाद लाभार्थीयों को तीसरी क़िस्त दी जाएगी। 14.2 किलोग्राम वाले 03 LPG सिलेंडर ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दिए जाएंगे। हर लाभार्थी को महीने में 01 फ्री सिलेंडर मिलेगा। जिन लोगों के पास 5 किलो वाले सिलेंडर हैं, उन्हें 3 महीने में कुल 8 सिलेंडर दिये जाएंगे| यानी एक महीने में अधिकतम 3 सिलेंडर ही फ्री मिलेंगे| दो रिफिल के बीच 15 दिन का अंतराल होना चाहिए।

राज्यवार योजना सूची

जो लाभार्थी अपना नाम लिस्ट मे खोजना चाहते हैं, उनके लिए सरकार दवार अव राज्यवार सूची को जारी किया गया है| जिसमे लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर अपने राज्य का नाम स्लेक्ट करना है| उसके लिए उन्हे दिए गए लिंक पे किलक करना होगा | ये लिंक लाभार्थी नीचे से प्राप्त कर सकेगे|

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी

  • वह सभी लोग जो SECC 2011 के अंतर्गत शामिल है।
  • सभी SC / ST परिवारों के लोग।
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लाभार्थी
  • अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले लोग।
  • वनवासी।
  • अधिकांश पिछड़ा वर्ग।
  • चाय और चाय बागान जनजाति।
  • द्वीप में रहने वाले लोग।
  • नदी के द्वीपों में रहने वाले लोग।

योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक महिला होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहले से LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
  • गरीबी रेखा से नीचे वाला राशन कार्ड
  • BPL सर्टिफिकेट पंचायत प्रधान या फिर मुनूसिपल चेयरमैन द्वारा ऑथराइज किया हुआ।
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल न्ंवर

Ujjwala Yojana

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभ

  • प्रधानमंत्री उज्जवला के तहत महिला लाभार्थी के नाम से गैस कनेक्शन जारी किया जाएगा ।
  • गरीब परिवार की कोई भी महिला योजना हेतु आवेदन कर सकती है।
  • लाभार्थियों को मुफ्त में गैस कनेक्शन और गैस कनेक्शन लगवाने के लिए 1600 रुपये की वित्तीय राशि भी दी जाएगी यह राशि आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। योजना के जरिये लाभार्थीयों को तीसरी किश्त भी नियमानुसार भेजी जाएगी।
  • लाभार्थी को 01 महीने में मुफ्त सिलिंडर मिलेगा, जैसे आवेदक की पहली गैस सिलेडर की डिलीवरी होगी, तो दूसरे गैस सिलिंडर लेने के लिए किश्त लाभार्थी के बैंक खाते में जमाँ कर दी जाएगी|
  • 2 किलोग्राम के तीन सिलिंडर लोगो को प्रदान किए जाएगें|
  • दूसरा गैस सिलिंडर लाभार्थीयों को तभी मिलेगा, अगर उसमे 15 दिन का अंतर होगा|
  • 715 जिले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत शामिल किए गए है।
  • जो आवेदक पहली बार गैस सिलिंडर और चूल्हा खरीद रहा होगा, तो उसे EMI की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

विशेषताएं

  • इस योजना के शुरू होने से खाने पर धुएं के प्रभाव से होने वाली मौतों में कमी आएगी।
  • इस योजना से छोटे बच्चे की स्वास्थ्य समस्या कम होगी।
  • शुद्ध पानी के इस्तेमाल से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
  • अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के उपयोग से पर्यावरण में प्रदूषण कम होगा।
  • वनों की कटाई में कमी आएगी।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए कैसे करें आवेदन

PM Ujjwala scheme

  • अब आपको डाउनलोड फार्म पे किलक करके उज्ज्वला योजना फॉर्म वाले विकल्प पे किल्क कर देना है|
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आ जाएगा|

PM Ujjwala Yojana application form

  • यहाँ आपको सवसे पहले फार्म को डाउनलोड करना होगा|
  • उसके बाद आपको इस फार्म का प्रिंट आउट लेना है|
  • अब आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होगें|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म नजदीकी LPG केंद्र मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

उज्ज्वला योजना BPL NEW List 2021 ऑनलाइन कैसे देखे

PMUY State wise list

  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|
  • इस पेज मे आपको अपने राज्य ,जिले ,तहसील का चयन करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • उसके बाद आपके सामने शहर और गांव की लाभार्थी नई लिस्ट खुलके आएगी | इस लिस्ट में आप अपना नाम खोज सकते हो |

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021 के तहत राज्यवार सूची विवरण

आंध्र प्रदेश       1,22,70,164  Click Here
अरुणाचल प्रदेश2,60,217Click Here
असम64,27,614Click Here
बिहार2,00,74,242Click Here 
छत्तीसगढ57,14,798Click Here 
गोवा3,02,950Click Here 
गुजरात1,16,29,409Click Here 
हरियाणा46,30,959Click Here 
हिमाचल प्रदेश14,27,365Click Here 
जम्मू और कश्मीर20,94,081Click Here 
झारखंड60,41,931Click Here 
कर्नाटक1,31,39,063Click Here 
केरल76,98,556Click Here 
मध्य प्रदेश1,47,23,864Click Here 
महाराष्ट्र2,29,62,600Click Here
मणिपुर5,78,939Click Here 
मेघालय5,54,131Click Here
मिजोरम2,26,147Click Here 
नगालैंड3,79,164Click Here 
उड़ीसा99,42,101Click Here 
पंजाब50,32,199Click Here 
राजस्थान1,31,36,591Click Here 
सिक्किम1,20,014Click Here 
तमिलनाडु1,75,21,956Click Here 
त्रिपुरा8,75,621Click Here 
उत्तराखंड19,68,773Click Here
उत्तर प्रदेश3,24,75,784Click Here 
पश्चिम बंगाल2,03,67,144Click Here 
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह92,717Click Here 
चंडीगढ़2,14,233Click Here 
दादरा और नगर हवेली66,571Click Here 
दमन और दीव44,968Click Here 
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली33,91,313Click Here 
लक्षद्वीप10,929Click Here 
पुदुचेरी2,79,857Click Here 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना Helpline Number

  • 18002333555 or 1906

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आरटीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|