दिल्ली प्रीमियम बस योजना | Premium Bus Scheme : रजिस्ट्रेशन | Online Ticket Book

दिल्ली प्रीमियम बस योजना | Premium Bus Scheme : रजिस्ट्रेशन | Online Ticket Book | दिल्ली सरकार ने वेहतर ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने के लिए प्रीमियम बस योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए लग्जरी बसे चलाई चालाई जाएगी, ताकि लोग निजी वाहनों की बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर सके| कैसे मिलेगा दिल्ली प्रीमियम बस योजना का लाभ और इसके लिए टिकट कैसे बुक की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

दिल्ली प्रीमियम बस योजना

PREMIUM BUS AGGREGATOR YOJANA

दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रीमियम बस एग्रीगेटर योजना को शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के सभी नागरिक लग्जरी बसों में यातायात कर सकेंगे और लोगों को लग्जरी बसों में टिकट की गारंटी भी मिलेगी | इस योजना के अंतर्गत जो भी प्रीमियम बसें चलाई जाएगी उनमें GPS के साथ-साथ कैमरा,‌‌ टॉनिक बटन और वाईफाई की सुविधा होगी| ये सभी बसे पूर्ण रूप से डिजिटल होंगी| इन बसो मे सफर करने के लिए यात्रियों को टिकट ऑनलाइन बुक करवानी होगी, तभी वे इन बसो मे यात्रा कर सकेंगे|

About of the Delhi Premium Bus Yojana

योजना का नामदिल्ली प्रीमियम बस योजना 
किसके दवारा शुरू की गईदिल्ली सरकार दवारा
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतानिजी वाहनों की बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करना 
टिकट बुक करने की प्रक्रियामोबाइल ऐप दवारा
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

दिल्ली प्रीमियम बस योजना

प्रीमियम बस योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक बसे चलाकर वायु प्रदूषण मे कमी लाना है|

दिल्ली प्रीमियम बस योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी बर्ग के नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • आवेदक के पासऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा होनी चाहिए।

Delhi Premium Bus Yojana के लिए आवश्यक नियम व शर्ते

  • एग्रीगेटर को लाइसेंस प्राप्त होने के बाद  उन्हें 90 दिनों के भीतर कम से कम  50 बसों का संचालन करना होगा।
  • जोभी प्रीमियम बसें चलाई जाएंगी उसका किराया DTC बसों से अधिक होना चाहिए|
  • एग्रीगेटर द्वारा जो भी बस चलाई जाएगी वह 3 साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
  • एग्रीगेटर दवारा इलेक्ट्रिक बस लाने पर उन्हे बस के लाइसेंस हेतु लाइसेंस फीस देने की आवश्यकता नहीं होगी|
  • एग्रीगेटर को अपने हिसाब से बस का रूट तय करने में छूट मिलेगी, इसके लिए वे जिस रूट पर बसे चलाएंगे, उनकी जानकारी DTC को देनी होगी|

Premium Bus Aggregator Yojana Delhi

प्रीमियम बस योजना के जरिए एग्रीगेटर को मिलेगा 5 साल का लाइसेंस

दिल्ली प्रीमियम बस योजना के अंतर्गत दिल्ली के एग्रीगेटर को बसें चलाने के लिए 5 साल का लाइसेंस उपलब्ध करवाया जाएगा।

दिल्ली प्रीमियम बस योजना – लाइसेंस फीस

एग्रीगेटर को इस योजना के अंतर्गत लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 500000/- रूपए तक की फीस देनी होगी। अगर वह लाइसेंस को रिन्यू करवाता है, डुप्लीकेट लाइसेंस प्राप्त करना चाहता है या फिर लाइसेंस में किसी भी तरह का कोई बदलाव चाहता है तो उन्हें 2500 रुपए फीस देनी होगी। 

अगर एग्रीगेटर 100 बसें चलाना चाहता है तो उन्हें ₹100000 की फीस सिक्योरिटी के तौर पर जमा करवानी होगी| अगर वह 1000 बसें चलाना चाहता है तो उन्हें 2.50 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करवानी होगी और इससे अधिक बसे चलाने के लिए 500000/- रूपए की सिक्योरिटी फीस देनी होगी।

प्रीमियम बस योजना के लाभ

  • प्रीमियम बस योजना को दिल्ली सरकार ने शुरू किया है|
  • इस योजना के जरिए दिल्लीवासियों के लिए लग्जरीबसों की व्यवस्था की जाएगी|
  • इन बसो मे यात्री सफर कर सकेंगे|
  • लोगों को लग्जरी बसों में टिकट की गारंटी भी मिलेगी।
  • योजना के माध्यम से जो भी प्रीमियम बसें दिल्ली मे चलेगी, उनमें GPS के साथ-साथ कैमरा,‌‌ टॉनिक बटन और वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • प्रीमियम बसों में कम से कम 12 सीटों की व्यवस्था होगी| और यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को यातायात के दौरान खड़े रहने की परमिशन नहीं होगी|
  • प्रीमियम बसों मे सफर करने के लिए यात्री ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवा सकेंगे। 
  • लोग टिकट का पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकेंगे।
  • इस योजना से दिल्ली में वायु प्रदूषण और सड़कों पर ट्रैफिक को कम करने मे मदद मिलेगी|
  • योजना के शुरू होने पर ऑनलाइन वेबसाइट जारी की जाएगी ताकि नागरिक अपना फीडबैक दे सके।
  • नागरिक द्वारा दिए गए फीडबैक के जरिए दिल्ली प्रीमियम बस एग्रीगेटर योजना में बदलाव कर सकेगे|

Online Registration for the Delhi Premium Bus Yojana

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढे – मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना

How to book ticket online in Delhi Premium Bus Scheme

  • सबसे पहले आवेदक को Google Play Store में जाना होगा।
  • अब आपको Search के बॉकस मे Premium Bus Aggregator Mobile App टाइप करके एंटर कर देना है|
  • उसके बाद आपके सामने सवंधित एप की सूची खुल जाएगी|
  • अब आपको सवसे ऊपर वाली एप पे किलक करना है|
  • उसके बाद आपको Premium Bus Aggregator Mobile App इंस्टॉल कर लेनी है|
  • इंस्टॉल होने के पश्चात आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करनी होगी|
  • फिर आपको लॉग इन करना होगा| उसके बाद आपके मोबाइल में OTP आएगा, जिसे आपको Verify कर लेना है।
  • अब आप जिस क्षेत्र की यात्रा करना चाहत हैं, वहां की लोकेशन आपको दर्ज करनी होगी|
  • अब आपके सामने प्रीमियम बसों की लिस्ट खुल जाएगी| अब आपको अपनी पसंद के अनुसार किसी एक बस का चयन करना है|
  • उसके बाद आपके Traveling Distance के हिसाब से किराया आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा|
  • अब आपको ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवार Premium Bus Yojana के अंतर्गत सफलतापूर्वक टिकट बुक कर दी जाएगी|

Delhi Scheme

Delhi Premium Bus Scheme – How much will be the fare of Premium buses

LG से मंजूरी प्राप्त होने के बाद इस स्कीम को पूरी दिल्ली में लागू कर दिया जाएगा। योजना के लागु होने क बाद बस किराया भी आवेदक के लिए जारी कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमे और लाइक जरूर करे|