|| Rajasthan Free School Uniform Yojana | मुख्यमंत्री निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म योजना | Free School Uniform Registration Process || राजस्थान सरकार दवारा राज्य मे शिक्षा के स्तर मे वढोतरी लाने के लिए निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए सरकारी स्कूलों मे पढने वाले बच्चों को फ्री मे स्कूल ड्रेस दी जाएगी| स्कूलो मे इस सुविधा के मिलने से अब बच्चों के माता-पिता को स्कूल ड्रेस लेने के लिए पैसे की चिंता नही करनी पडेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के वारे मे|
Rajasthan Free School Uniform Yojana
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी दवारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे पढने वाले बच्चों के कल्याण के लिए स्कूल यूनिफॉर्म योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत शिक्षा विभाग दवारा प्रदेश के 64,479 सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल यूनिफार्म फैब्रिक के 02 सेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिले के 1 लाख 16 हजार 828 बच्चों को स्कूल ड्रेस का कपड़ा मिलेगा। इस योजना का लाभ बच्चों को अपने स्कूल मे ही प्रदान किया जाएगा|
ड्रेस की सिलाई के लिए अलग से किया जाएगा भुगतान
फ्री स्कूल यूनिफॉर्म योजना के तहत ड्रेस की सिलाई के लिए प्रत्येक स्टूडेंट के खाते में 200 रुपए का भी भुगतान किया जाएगा। अगर जिन बच्चों का बैंक में खाता नहीं है, तो भुगतान की राशि उनके परिवार के खाते में ट्रांसफर की जाएगी| निशुल्क यूनिफार्म योजना से जिले के कक्षा 01 से 08 तक के 1.16 लाख बालक लाभान्वित होंगे।
कक्षा 01 से लेकर 08 तक पढने वाले बच्चों की कुल संख्या
कक्षा | विद्यार्थी |
01 | 5. 95.126 |
02 | 8,08,513 |
03 | 8,30,267 |
04 | 8.12.,856 |
05 | 7,92.977 |
06 | 7.52.010 |
07 | 7,14,467 |
08 | 7 लाख |
योजना का अवलोकन
योजना का नाम | मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | राजस्थान सरकार दवारा |
लाभार्थी | सरकारी स्कूलों मे पढने वाले कक्षा 01 से 08 तक के बच्चे |
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता | स्कूल यूनिफार्म फैब्रिक के 02 सेट उपलब्ध करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | rajasthan.gov.in |
निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 01 से 08 तक पढने वाले सरकारी स्कूलों के बच्चों को यूनिफार्म फैब्रिक के 02 सेट उपलब्ध करवाना है|
जिला व ब्लॉक स्तर पर फैब्रिक पहुंचाने का काम होगा
- प्रदेश भरमें जिला और ब्लॉक स्तर पर फैब्रिक पहुंचाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है|
- ब्लॉक स्तर के PEEO (ग्रामीण इलाकों में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) और UCEEO (शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) के जरिए स्कूलों में यूनिफॉर्म के फैब्रिक छात्रों को दिए जाएंगे।
- यूनिफॉर्म सिर्फ उन बच्चों को दी जाएगी, जिन्होंने कक्षा 1 से 8 तक में 30 अगस्त 2022 तक एडमिशन ले लिया है।
मुख्य बिन्दु
- स्कूल ड्रेस का कपड़ा ज्यादातर स्कूलों मे पहुंच गया है। इसके पैकेट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो है।
- जिले में पहली से 8 वीं क्लास तक के 1 लाख 16 हजार 808 स्टूडेंट को स्कूल ड्रेस का कपड़ा मिलेगा।
- निशुल्क यूनिफॉर्म पाने वाले छात्र-छात्राओं में छात्राओं की संख्या ज्यादा है। कुल स्टूडेंट में से 62 हजार 305 छात्राएं हैं, जबकि 54 हजार 503 छात्र है।
- जिले में निवाई ब्लॉक में सबसे ज्यादा 23 हजार 881 बच्चों को ड्रेस मिलेगी।
फ्री स्कूल यूनिफॉर्म योजना के लिए खर्च की जाने वाली धनराशि
स्कूल ड्रेस की सिलाई पर 1400 करोड़ रुपए व्यय होंगे। प्रति विद्यार्थी 200 रुपए के हिसाब से प्रदेश में 70 लाख बच्चों को ड्रेस दी जाएगी। अकेले भीलवाड़ा जिले में 2 लाख 88 हजार 184 बच्चों की स्कूल ड्रेस पर 5 करोड़ 76 लाख 36 हजार 800 रुपए खर्च होंगे।
यूनिफॉर्म वितरण योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- कक्षा 01 से 08 तक पढने वाले सरकारी स्कूलों के बच्चे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नम्वर
राजस्थान यूनिफॉर्म वितरण योजना के लाभ
- यूनिफॉर्म वितरण योजना का लाभ राजस्थान राज्य के सरकारी स्कूलों मे पढने वाले बच्चों को प्रदान किया जाएगा|
- इस योजना के जरिए कक्षा 01 से लेकर 08 तक के छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म फैब्रिक के 02 सेट उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- इसके अलावा ड्रेस की सिलाई के लिए प्रत्येक स्टूडेंट के खाते में 200 रुपए का भी भुगतान किया जाएगा।
- लाभार्थी छात्रों को स्कूल यूनिफार्म उनके स्कूल मे ही प्रदान की जाएगी|
- ये योजना उन छात्र-छात्राओं के लिए कारगर सावित होगी, जिनके माता-पिता के पास बच्चे की ड्रेस लेने के लिए पैसे नही हैं|
- छात्रों को निशुल्क ड्रेस मिलने से सरकारी स्कूलों मे पढने वाले बच्चों की संख्या मे इजाफा होगा|
यूनिफॉर्म वितरण योजना की मुख्य विशेषताएं
- छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म फैब्रिक के 02 सेट उपलब्ध करवाना
- सरकारी स्कूलों को आधुनिक रूप से विकसित करना, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे सरकारी स्कूलों मे पढने के लिए प्रेरित हों|
- योजना का लाभ उन बच्चों तक पहुचाना, जिनके पास स्कूल यूनिफार्म को लेने के लिए पैसे नही है|
- इस योजना से बच्चों का ध्यान पढ़ाई की तरफ रहेगा|
राजस्थान यूनिफॉर्म वितरण योजना के लिए कैसे करे आवेदन
- जो छात्र-छात्राएं इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, उन्हे अपने स्कूल मे ही योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा|
- आवेदन करने के लिए लाभार्थी छात्र-छात्रा को आवेदन फॉर्म भरने के लिए दिया जाएगा|
- इस फॉर्म को आवेदक खुद भी भर सकते हैं, या इस फॉर्म को भरने के लिए अपने स्कूल के किसी भी अध्यापक की सहायता ले सकते हैं|
- इस फॉर्म मे आवेदक को सारी जानकारी सही-सही भरनी है, और मागे गए दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
- उसके बाद आपको ये फॉर्म अपने स्कूल मे ही जमा करवा देना है|
- फॉर्म जमा करवाने के बाद विभाग दवारा इसका सत्यापन किया जाएगा|
- उसके बाद ही स्कूल यूनिफार्म फैब्रिक के 02 सेट आपके स्कूल मे भेज दिए जाएंगे|
- जिसे आप अपने स्कूल से प्राप्त कर सकोगे|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगए तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|