Rajasthan E-Sakhi Yojana 2024 : E-Sakhi : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Rajasthan E-Sakhi Yojana : राजस्थान सरकार दवारा राज्य की महिलाओं के कल्याण के लिए राजस्थान ई-सखी योजना को लागु किया गया है| इस योजना के माध्यम से राजस्थान की महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर करने हेतु ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग निशुल्क मे प्रदान की जाएगी। अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी हैं, और इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – राजस्थान ई-सखी योजना के वारे मे|

Rajasthan E-Sakhi Yojana 2024

Rajasthan E-Sakhi Yojana 2024

राजस्थान ई-सखी योजना को राज्य की महिलाओं को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाने के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1.5 लाख स्वयं सेवकों का नामांकन करके उन्हें डिजिटल प्लेटफार्म के बारे में साक्षर किया जाएगा, जिसके लिए उन्हे निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग मिलने के बाद इन महिलाओं को इ-सखी का नाम दिया जाएगा। फिर ये सखियाँ गांव एवं शहर मे कम से कम 100 महिलाओं को डिजिटल सेवा का उपयोग करना सिखायगीं। Rajasthan e-Sakhi Yojana से गांव के हर एक घर मे कम से कम एक महिला को डिजिटल साक्षरता की सुविधा मिलेगी| उसके बाद ये महिला पूरे परिवार को शिक्षित करेंगी, जिससे राज्य को डिजिटल वनाने का सपना पूरा होगा|

E-Sakhi Yojana का अवलोकन

योजना का नामराजस्थान ई-सखी योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य की महिलाएं
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायतामहिलाओं को डिजिटल ट्रेनिंग प्रदान कर उन्हे आर्थिक सहायता प्रदान करना है|
 ट्रेनिंगनिशुल्क
सहायता राशि2500/- रूपए (02 किस्तों मे)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.esakhi.rajasthan.gov.in

राजस्थान ई-सखी योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को डिजिटल ट्रेनिंग प्रदान करके उन्हे सरकार दवारा 2500/- रूपए की आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है, ताकि ये महिलाएं अन्य महिलाओं को भी योजना के वारे मे जागरुक कर सके|

Rajasthan E-Sakhi Yojana 2024

महिलाओं को मिलेगी सरकार दवारा मदद 

राजस्थान ई-सखी योजना के जरिए ट्रेनिंग प्राप्त करने वाली महिलाओं को ₹2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी| ये आर्थिक सहायता लाभार्थीयों को 02 किस्तों में उनके बैंक खाते में DBT मोड के जरिए ट्रांसफर की जाएगी। लाभार्थीयों को पहली किस्त ₹1000 की मिलेगी, जो ट्रेनिंग शुरू होने पर दी जाएगी और दूसरी किस्त 1500 रुपए की होगी जो उन्हे ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद मिलेगी। योजना का मुख्य लक्ष्य इ-सखियों के  मोबाइल में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बरकरार रखना है, ताकि ये सखियाँ इस राशि से अपने मोबाइल में इंटरनेट का रिचार्ज करवा सकेंगी|

प्रशिक्षण की अवधि  स्थान का विवरण

  • योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणका समय 14 घंटों का होगा। जो हर दिन 2 घंटे के हिसाब से दिया जाएगा और ‌यह प्रशिक्षण 7 दिनों तक चलेगा|
  • Rajasthan E-Sakhi Yojana के तहत Rajasthan Knowledge Corporation Limited के नजदीकी IT GK या आईटी ज्ञान केंद्रों पर लाभार्थीयों को प्रशिक्षण दिया जाएगा |
  • महिलाओं को यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क अदा नहीं करना होगा, लाभार्थीयों को ये ट्रेनिंग निशुल्क मे प्रदान की जाएंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी योजना का लाभ ले सके|

E-Sakhi Yojana के तहत डिजिटल प्रशिक्षण हेतु पाठ्यक्रम

  1. ई-मित्र योजना
  2. EPDS योजना
  3. भामाशाह योजना 
  4. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  5. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
  6. राजस्थान संपर्क

सखी योजना के लिए पात्रता

  • आवेदिक को राजस्थान का निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी महिला होनी चाहिए|
  • महिला की आयु 18 वर्षसे लेकर 35 वर्ष के वीच होनी चाहिए|
  • महिलाके पास भामाशाह आईडी होनी चाहिए।
  • महिला कम से कम 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • जो महिलाएं सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेती है और जिनके पास स्मार्टफोन है, वे महिलाएं ही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी|

राजस्थान ई-सखी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • स्थायी प्रमाणपत्र
  • 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

सखी योजना के लाभ

  1. राजस्थान ई-सखी योजना का लाभ राज्य की महिलाओं को प्रदान किया जाएगा|
  2. इस योजना के माध्यम से राज्य की5 लाख स्वयं सेविकाओं को डिजिटल साक्षरता हेतु ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी|
  3. आपको वता दें लाभार्थीयों को दी जाने वालीट्रेनिंग निशुल्क होगी|
  4. ट्रेनिंग मिलने पर इन महिलाओं को सरकार दवारा आर्थिक सहायता भी प्रदान किया जाएगा|
  5. ये आर्थिक सहायता 2500/- रूपए की होगी| जो लाभार्थीयों को 02 किस्तों के जरिए ट्रेनिंगशुरू होने और ट्रेनिंग के समापन पर दी जाएगी|
  6. जो महिलाएं ई-सखी योजना से जुडेंगी, उन महिलाओं को ई-सखी के नाम जाना जाएगा और उन्हें सर्टिफिकेट और पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे|
  7. ट्रेनिंग मिलने के बाद ये सखियां राजस्थान के शहर एवं गांवों में घर-घर जाकर महिलाओं को डिजिटल शिक्षा प्रदान करेंगी।
  8. इस योजना से महिलाएं डिजिटल रूप से साक्षर होकर राजस्थान को डिजिटल बनाएंगी।
  9. ई-सखी योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे|

Rajasthan E-Sakhi Yojana की मुख्य विशेषताऐं

  • महिलाओं को डिजिटलसाक्षरता हेतु ट्रेनिंग प्रदान करना
  • ट्रेनिंग ले रही महिलाओं को सरकार दवारा आर्थिक सहायता भी अपलव्ध करवाना
  • ट्रेनिंग लेने के बाद इन महिलाओं को दसूरी महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • इस योजना से लाभार्थीयों के जीवन स्तर मे सुधार लाया जाएगा|
  • इस योजना से महिला रोजगार को वढावा मिलेगा|

Rajasthan E-Sakhi Yojana Registration

  • सबसे पहले लाभार्थी को अपने मोबाइल फोन मे Google Play Store में जाना होगा।

Rajasthan E-Sakhi Yojana online

  • उसके बाद आपको Google Play Store के Search Bar में राजस्थान ई-सखी मोबाइल एप टाइप करके Enter कर देना है|
  • अब आपके सामने सवंधित ऐप की सूची खुलकर आ जाएगी जिसमें से आपको सबसे ऊपर वाले ई-सखी मोबाइल ऐप पर क्लिक कर देना है| 

Rajasthan E-Sakhi app

  • अब आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • जैसे ही आप Install के बटन पर क्लिक करोगे तो ये ऐप आपके डिवाइस में डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।
  • इस तरह आप राजस्थान ई-सखी मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकोगे|

राजस्थान सखी योजना के लिए कैसे करे आवेदन

  • सबसेपहले लाभार्थी को अपने मोबाइल में ई-सखी मोबाइल एप को डाउनलोड करके उसे ओपन करना है। 
  • उसके बाद आपको होम पेज पर ई-सखी बनिए के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी|

Rajasthan E-Sakhi registration

  • इस नई विंडो मे आपको अपनी राजस्थान साइन ऑन आईडेंटिटी (SSO I’d) की सहायता से लॉगिन करना होगा|
  • इस तरह आप राजस्थान ई-सखी योजना के तहत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकोगे|
  • मान लीजिए अगरआपके पास SSO ID नहीं है तो आप साइन अप टैब पर क्लिक करके SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। भामाशाह आईडी, आधार कार्ड या फेसबुक आईडी या जीमेल आईडी की सहायता से आप रजिस्टर कर सकते हैं। उसके बाद आप योजना के तहत आवेदन कर सकोगे|

Rajasthan Rajshri Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|