राजस्थान अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form

राजस्थान अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form | राजस्थान सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए कर्मचारियों को मासिक वेतन देने से पहले एडवांस विड्रोल की सुविधा दी जाएगी, ताकि आपात सिथति होने पर कर्मचारियों को किसी से उधार न लेना पडे| कैसे मिलेगा Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढना होगा|

Rajasthan Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana

EARNED SALARY ADVANCE WITHDRAWAL ACCESS YOJANA

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखने के लिए अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत राज्य के कर्मचारी अपना मासिक वेतन निश्चित समय से पहले कभी भी एडवांस विड्रोल कर सकेंगे| जैसे ही राज्य के कर्मचारियों को पैसों की जरूरत पडेगी, तब वह आसानी से अपनी सैलरी में से पैसों की प्राप्ति कर सकेंगे। जो भी कर्मचारी एडवांस विड्रोल करेगा उनको उसका भुगतान अगले महीने में करना होगा। 

Rajasthan Govt. Schemes

About of the Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana

योजना का नामअर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना 
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के कर्मचारी
प्रदान की जाने वाली सहायताअग्रिम वेतन भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के कर्मचारियों को एंडवास भुगतान की सुविधा देना है, ताकि उन्हे पैसे की जरूरत पडने पर आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे|

Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • राज्य के कर्मचारी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

राजस्थान अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • कर्मचारी जहाँ पे काम कर रहा है, वहाँ की ID
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्वर

अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना के तहत आपात सिथति मे पड़ने वाली पैसे की जरूरत

इस योजना के जरिए पैसे की जरूरत निम्न सिथति मे आवेदक को पड सकती है, जिसका विवरण इस प्रकार है –

  • आपातकालीन चिकित्सा
  • जरूरी सामान की खरीददारी करना
  • प्रसंग के दौरान
  • परिवार को सपोर्ट करना
  • एजुकेशन फीस की भरपाई
  • अन्य

राजस्थान अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना के लाभ

  • अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना का लाभ राजस्थान राज्य के कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए राज्य के कर्मचारियों को पैसे की जरूरत पड़ने पर एंडवास भुगतान की सुविधा दी जाएगी|
  • इस सुविधा का लाभ पाकर पात्र लाभार्थियों को अपने खर्चे की पूर्ति के लिए दूसरों पर निर्भर नही रहना पडेगा|
  • इस योजना का संचालन राजस्थान फाइनेंस सर्विस डिलीवरी लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
  • Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana से राज्य के कर्मचारियों को “एनी टाइम सैलरी ऑन हैंड” का लाभ मिलेगा|
  • इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया जाएगा|
  • ये योजना कर्मचारियों के जीवन स्तर को वेहतर वनाएगी|
  • राज्य के कर्मचारियों को एडवांस सैलरी उपलब्ध करवाने की योजना शुरू करने वाला राजस्थान देश का दूसरा राज्य है।

अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • राज्य के कर्मचारियों को एंडवास भुगतान की सेवा देना
  • इस योजना से अब कर्मचारियों को पैसे की तंगी का सामना नही करना पडेगा|
  • ये योजना लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाएगी|

How to Online Registration for the Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana Application Form Download 

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे “Earned Salary Advance Withdrawal Access Yojana” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

Rajasthan Earned Salary Advance Withdrawal Access Scheme – Helpline Number

राजस्थान अर्जित वेतन अग्रिम आहरण पहुंच योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे | जिसके जरिए आवेदक फोन करके योजना के वारे मे सारी जानकारी प्राप्त सकेंगे|      

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|