राजस्थान पशु मित्र योजना | Pashu Mitra Scheme : रजिस्ट्रेशन | Application Form

राजस्थान सरकार ने पशु मित्र योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए प्रदेश मे पशु मित्र की नियुक्त की जाएगी| ये पशु मित्र किसानों की सहायता करेंगे| इस योजना से एक तो किसानों के पशुओं की अच्छे से देखभाल हो सकेगी, दूसरा राज्य के वेरोजगार लोगों को रोजगार उपलवध होगा| कैसे मिलेगा Pashu Mitra Scheme का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| 

RAJASTHAN PASHU MITRA YOJANA

राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों व युवाओं के हितों का ध्यान रखते हुए पशु मित्र योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में से कुल 5000 पशु मित्रो को नियुक्त किया जाएगा जो पशु सहायक के रूप में कार्य करेंगे। राज्य मे जो भी बिमार पशु होगा, उनकी देखरेख पशु सहायक दवारा की जाएगी| Pashu Mitra Yojana को पूरे राज्य मे चलाया जाएगा, ताकि पात्र लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर सकें| इस योजना का लाभ आवेदक दवारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरके प्राप्त किया जा सकेगा|

About of the Pashu Mitra Yojana

योजना का नामपशु मित्र योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा व किसान
प्रदान की जाने वाली सहायता

पशु मित्रों की नियुक्त कर किसानों को सहायता प्रदान करना

आवेदन प्रक्रियाऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटanimalhusbandry.rajasthan.gov.in

पशु मित्र योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे बेरोजगार नागरिको को रोजगार से जोड़ने के लिए उनकी नियुक्त पशु मित्र के रूप मे करना है, ताकि वे किसानों की समस्याओं का समाधान कर सके और उन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ उपलवध करवा सके|

Rajasthan Pashu Mitra Yojana – Important Dates

नोटिफिकेशन प्रकाशित होने की तिथि30 मई 2023
आवेदन भरने की आरंभ तिथिशुरू हो चुकी है|
आवेदन भरने की अंतिम तिथि14 जून 2023

राजस्थान पशु मित्र योजना – प्रशिक्षण

इस योजना के लिए राज्य के उन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो पशु मित्र मे रुचि रखते हैं| पशु मित्र योजना के जरिए पशु मित्रों को कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण, पशुओं को टैगिंग लगाना और टीकाकरण जैसे काम के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही पशु मित्रों को पशुपालन से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को देनी होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान पशुपालन की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। इसके अलावा किसानों की समस्याओं का निराकरण करने से सवंधित जानकारी पशु मित्रों को उच्च विभाग में देनी होगी|

पशु मित्रों का चयन

किसी एक कार्य क्षेत्र पर एक से अधिक आवेदन आने की स्थिति में सरकार द्वारा 50% सीनियर हायर सेकंडरी एवं अन्य 50% अंक पशुधन सहायक डिप्लोमा BVSc and AH में प्राप्त अंकों के आधार पर पशु मित्रों का चयन किया जाएगा। यदि एक समान मेरिट अंक प्राप्त होने की स्थिति में आवेदक की जन्मतिथि के आधार पर जो भी आवेदक की आयु अधिक होगी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

पशु मित्रों की योग्यता

  • आवेदक ने सरकार की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से मिनिमम 2 वर्ष का पशुपालन से जुड़ा डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए।
  • पशु मित्र को राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकरण होना चाहिए।
  • पशु मित्र को BVSc and AH में पास होना चाहिए|
  • आवेदक को पहले से ही पशुधन सेवा केंद्र का संचालन करने का अनुभव होना चाहिए|

पशु मित्रों को मिलने वाला वेतन

राजस्थान पशु मित्र योजना के तहत पशु मित्रों को एक निश्चित वेतन प्रदान किया जाएगा| वेतन की राशि सरकार दवारा निर्धारित की जाएगी|

पशु मित्रों के कार्य

  • पशुओं की टैगिंग एवं इनाफ पोर्टल पर एंट्री करना।
  • कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण उपरांत गर्भधारण एवं वत्स उत्पादन की इनाफ पोर्टल पर एंट्री करना।
  • पशुओं का टीकाकरण|
  • पशु चिकित्सा शिविरों/मेलो आदि में आवश्यकता होने पर सहयोग देना।
  • किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन फार्म को भरवाना।
  • पशु बीमा हेतु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करना।
  • पशु गणना कार्य में आवश्यकता अनुसार सहयोग देने का कार्य करना।
  • पशुधन उत्पादन सर्वेक्षण कार्य में आवश्यकतानुसार सहयोग देना।
  • विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार कार्य में आवश्यकतानुसार सहयोग देना|
  • रोग प्रकोप/आकस्मिक स्थिति में पशु चिकित्सा कार्य में आवश्यकतानुसार सहयोग
  • समय-समय पर विभाग योजना रूप उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कार्य संपादित करना।

Rajasthan Pashu Mitra Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी वेरोजगार होना चाहिए|
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए|
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

राजस्थान पशु मित्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकरण होने का प्रमाण
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rajasthan Pashu Mitra Yojana के लाभ

  • पशु मित्र योजना का लाभ राजस्थान राज्य के निवासियों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए प्रदेश मे 5000 पशु मित्रो को नियुक्त किया जाएगा जो पशु सहायक के रूप में कार्य करेंगे।
  • पशु मित्र किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे और उन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगे|
  • जिन किसानों के पशु बिमार होंगे उनकी देखभाल करने का कार्य पशु मित्रों का होगा|
  • पशुमित्रोंके लिए ऐसा स्थान जहां पर वर्तमान में कोई विभागीय पशु चिकित्सा संस्था क्रियाशील अथवा स्वीकृत नहीं है, वह स्थान इसके तहत पशु मित्र का निर्धारित कार्यक्षेत्र होगा।
  • इस योजना से राज्य मे रोजगार के अवसर वढेंगे|
  • पशु मित्र योजना का लाभ राज्य के युवाओं को अपने राज्य मे ही मिलेगा|
  • अब युवाओं को नौकरी की तलाश के लिए भटकना नही पडेगा|
  • इस योजना से बेरोजगार युवाओं को एक निश्चित वेतन प्रदान किया जाएगा, ताकि उन्हे आर्थिक खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पडे|

पशु मित्र योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • राज्य मे पशु मित्रों को नियुक्त करना
  • किसानो को योजनाओं का लाभ प्रदान करना
  • राज्य के बेरोजगार युवाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

How to Registration for the Rajasthan Pashu Mitra Yojana

Rajasthan Pashu Mitra Yojana online

  • उसके बाद आपको “Pashu Mitra Yojana” के लिंक पे किलक करना है| 
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुल जाएगा|

  • इस फार्म को आपको डाउनलोड करना होगा, फिर आपको इसका प्रिन्ट आउट लेना होगा|
  • अब आपको ये फार्म ध्यान से भरना होगा, फिर आपको इस फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होंगे|
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको ये फार्म सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Rajasthan Pashu Mitra Scheme – Helpline Number

  • 0141-2742709

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|