राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा योजना | बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप | RTSE Online Registration

राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा योजना | बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप | RTSE Online Registration | प्यारे दोस्तों राजस्थान सरकार ने हमेशा से ही बच्चों को मदद पहुंचाने के लिए वेहतर और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है| जिसके जरिए प्रदेश के छात्रों को आर्थिक लाभ पहुंचा है और उन्हे विशेष मदद भी दी गई है|

ये भी पढ़ें – रोजगार संगम भत्ता योजना 

तो ऐसे मे आज हम आपको “राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा योजना” की जानकारी दे रहे हैं, जो हाल ही मे राजस्थान सरकार ने शुरू की है| Rajasthan Talent Search Exam Yojana से बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है, ताकि बच्चे अपनी पढाई की तरफ ध्यान डे सकें| इस योजना का लाभ बच्चे किस तरह से प्राप्त करेंगे, तो इसके लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढना होगा|

राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा योजना | Rajasthan Talent Search Exam Scheme in Hindi

राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने शुरू किया है| इस योजना से बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप| 10वीं से लेकर कॉलेज मे पढ़ाई करने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा| लाभार्थी छात्रो को स्कॉलरशिप हर महीने दी जाएगी| जो छात्र Rajasthan Talent Search Exam Scheme का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे तो उनके बैंक खाते मे स्कालरशिप राशि भेजी जाएगी| जिसकी मदद से छात्रों को आगे की पढाई करने मे आसानी होगी| इस योजना से प्रदेश मे हर वर्ष 10000 छात्र लाभान्वित होंगे, जिन्हें हर महीने 2000/- रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Talent Search Exam Scheme के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप

कक्षा स्कॉलरशिप राशि
10 वीं —-
11 वीं और 12 वीं1250/- (प्रति माह)
स्नातक2000/- (प्रति माह)

 

Rajasthan Talent Search Exam Scheme के वारे मे

योजना का नामराजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा योजना 
किसके दवारा शुरू की  राजस्थान सरकार ने
किसके लिएबच्चों के लिए
मदद पहुंचाई जाएगीस्कॉलरशिप प्रदान करना
स्कॉलरशिप राशि  1250 से 2000 रुपए तक
आवेदन मोड  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

 

राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा योजना का उद्देश्य

राज्य के प्रतिभाशाली बच्चों को अपनी पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना है|

Rajasthan Govt. Scheme

Rajasthan Talent Search Exam Scheme – Exam Pattern (Syllabus & Question Papers)

Rajasthan Talent Search Exam Syllabus: इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को उनकी कक्षा के आधार पर परीक्षा का सिलेबस रखा जाएगा। जिसके आधार पर ही छात्र परिक्षा की तैयारी कर सकेंगे|

Rajasthan Talent Search Exam Question Paper : इस योजना के अंतर्गत लिए जाने वाले exam में 2 तरह के Question Paper आएंगे। एक आपकी शिक्षा के आधार पर और दूसरा आपकी मानसिक योग्यता के आधार पर लिया जाएगा। 

राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा योजना के लिए पात्रता | Eligibility

  • राजस्थान राज्य मे रहने वाले छात्र ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|
  • कक्षा10 वीं से लेकर कॉलेज मे पढाई करने वाले सभी छात्र योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना अनिवार्य है।

Rajasthan Talent Search Exam Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्कूल/कॉलेज आईडी
  • प्रवेश पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा योजना के लाभ | Benefits

  • राज्य के प्रतिभाशाली बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान करना
  • बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप हर महीने प्रदान करना
  • स्कॉलरशिप की राशि छात्रों के बैंक खाते मे जमा करना
  • बच्चों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक मदद पहुंचाना
  • राज्य मे शिक्षा स्तर मे सुधार लाना|

राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online Registration

  • सवसे पहले आवेदक आधिकारिक वेवसाइट पे जाएं|
  • उसके बाद आप “Rajasthan Talent Search Exam Scheme” के लिंक पे किलक करें|
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा|
  • अब आपको इस फार्म मे सारी जानकारी भरणी है और दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
  • अंत मे आपको Submit के बटन पे किलक कर देना है|

Rajasthan Talent Search Exam Scheme के लिए हेल्पलाइन नमवर

  • जल्द शुरू किए जाएंगे|

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर कर सकते हैं|