Credit Linked Subsidy Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, @sbi.co.in

Credit Linked Subsidy Yojana : घर खरीदने वालों को SBI बैंक दवारा नई योजना को लागु किया गया है। जिसका नाम है – क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना। जिसके माध्यम से लाभार्थीयों को नया घर खरीदने के लिए होम लोन के जरिए आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी। जिसमें ग्राहको को सस्‍ती ब्‍याज दरों पर घर खरीदने के लिए लोन दिया जाएगा। कैसे मिलेगा लोन और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के वारे में।

Credit Linked Subsidy Yojana 2024

देश के सवसे वडे बैंक SBI दवारा लाखों लोगों को खुद का घर खरीदने के लिए 6 माह के भीतर 1 लाख से ज्यादा लोन सब्सिडी देने के लिए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना को शुरु किया है। इस योजना के जरिए लाभार्थीयों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत घर खरीदने पर लोन सब्सिडी की सुविधा मिलेगी। ये सुविधा लाभार्थीयों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के जरिए उपलव्ध करवाई जाएगी।

क्या है क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को घर देने के लिए आवास योजना (PMAY) की शुरुआत की थी। इस योजना को सुचारु रुप से चलाने और अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा पहुंचाने के लिए SBI दवारा अब सस्‍ती ब्‍याज दर पर होम लोन की सुविधा दी जा रही है। जिसके माध्यम से ग्राहको को घर खरीदने में कोई परेशानी नहीं होगी। जिसमें ग्राहको को लोन पर एक सब्‍सिडी यानी छूट भी मिलेगी। जिनकी सालाना आय 6-18 लाख रुपए के बीच होगी, उन्हें योजना के तहत सरकार 2.67 लाख रुपए की छूट भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा 12 लाख रुपए तक की सालाना कमाई वालों को 9 लाख रुपए तक के लोन पर 4% ब्याज सब्सिडी मिलेगी और 18 लाख रुपए तक की सालाना कमाई वालों को 12 लाख रुपए तक के लोन पर 3% ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। [उदाहरण के लिए अगर आपकी सालाना आय 7 लाख रुपए और लोन की राशि 9 लाख रुपए है तो सब्सिडी 2.35 लाख रुपए होगी। जब यह सब्सिडी होम लोन से घटेगी तो आपके लोन की राशि घटकर 6.65 लाख रुपए रह जाएगी।

Credit Linked Subsidy Yojana

जविक 6 लाख तक की सालाना आय वालों को 2.67 लाख, 12 लाख आय वालों को 2.35 लाख और 18 लाख तक सालाना आय वालों को 2.30 लाख तक की सब्सिडी योजना के तहत मिलेगी। सब्सिडी मिलने के बाद लाभार्थी को EMI इस घटी हुई राशि पर ही चुकानी होगी।] इसी सब्सिडी स्कीम का नाम क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (CLSS) रखा गया है। ताकि लोगों को घर खरीदते समय अधिक EMI का भुगतान न करना पडे। नई गाइडलाइंस के दवारा अब सरकार ने मार्च 2021 तक के लिए घर लेने वाले लोगों को छूट दे दी है। जविक LIG / EWS श्रेणी के लिए, यह तारीख 31 मार्च, 2022 रखी गई है। मतलब आप इस अवधि तक लोन के लिए अप्‍लाई कर योजना का लाभ ले सकते हैं।      

Credit Linked Subsidy Yojana का अवलोकन

योजना का नामक्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायता

घर खरीदने के लिए लोन सब्सिडी की सुविधा प्रदान करना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sbi.co.in/

क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना का उद्देश्य 

क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को घर खरीदने के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी प्रदान करना है। ताकि 6 माह के भीतर 1 लाख से ज्यादा लोन सब्सिडी दी जा सके।  

Credit Linked Subsidy Scheme के लिए पात्रता 

  1. देश के स्थायी निवासी
  2. स्त्री और पुरुष
  3. लाभार्थी के पास कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  4. योजना के लिए केवल एक वार ही आवेदन होगा। 
  5. अनुसूचित जनजाति और जाति भी पात्र होंगे।
  6. वरिष्ठ नागरिक और अलग-अलग लोगों को भूतल पर आवास के लिए विशेष प्राथमिकता मिलेगी।

Credit Linked Subsidy के लिए आयु सीमा 

  • न्युनतम -18 वर्ष
  • अधिकतम -65 वर्ष      

क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी – कैटगरी के अनुसार आय विवरण

  1. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS कैटेगरी वालों के लिए सालाना आय 03 लाख रुपये होनी चाहिए।
  2. निम्न आय वर्ग LIG के लिए सालाना आय 03 से 06 लाख रुपये
  3. और मध्य आय समूह MIG के लिए सालाना आमदनी 6 से 18 लाख रुपये रखी गयी है।
  4. अगर आप LIG या MIG कैटेगरी में आते हैं और PMAY के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आप क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के पात्र होगें।

क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले दो महीनों से वेतन पर्ची
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर     

Credit Linked Subsidy Scheme Income Details

इस योजना के लिए इनकम से सबंधित जानकारी इस प्रकार से है – 

Credit Linked Subsidy Yojana

क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के लाभ 

  1. क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना का लाभ देश के स्थायी नागरिकों को प्राप्त होगा।
  2. योजना के जरिए लाभार्थीयों को घर खरीदने के लिए मिलेगी सस्‍ती ब्‍याज दर पर होम लोन की सुविधा दी जाएगी।
  3. योजना के माध्यम से ग्राहको को 6 माह के भीतर 1 लाख से ज्यादा लोन सब्सिडी देने की सुविधा दी जाएगी।
  4. यह सुविधा लाभार्थीयों को SBI बैंक के माध्यम से दी जाएगी। 
  5. ग्राहको को लोन पर सब्‍सिडी यानी छूट भी दी जाएगी।
  6. यह सुविधा LIG / MIG / EWS केटेगरी वालों के लिए रखी गई है। 
  7. योजना का लाभ 03 से 18 लाख सलाना आय वाले लाभार्थी उठाएगें।   
  8. योजना के मुताविक ऋण की अधिकतम अवधि 15 वर्ष से बढाकर 20 वर्ष कर दी गई है।
  9. अधिकतम सब्सिडी 2.67 लाख रुपये रखी गई है।     
  10. इससे ग्राहको को घर खरीदने में आसानी होगी।
  11. मार्च 2021 तक के लिए घर लेने वालों को योजना का लाभ प्राप्त होगा। जविक LIG / EWS श्रेणी के लिए, यह तारीख 31 मार्च, 2022 तक चलेगी। 
  12. योजना के जरिए लाभार्थी दवारा एक घर खरीदा जाएगा।   
  13. योजना का लाभ लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन / फार्म भरके ही प्राप्त होगा।    

Credit Linked Subsidy Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  • बैंक दवारा मिलेगी आर्थिक सहायता
  • सस्ती ब्याज दरों पर मिलेगा लोन
  • घर खरीदने में मिलेगी मदद    
  • ये योजना लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर वनाएगी।
  • लाभार्थीयों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।          

Credit Linked Subsidy Yojana Registration

  • क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने नजदीकी SBI बैंक जाना है। 
  • अब आपको योजना के संवध में घर खरीदने के लिए आवेदन फार्म दिया जाएगा।
  • आपको इसमें दी गई सारी जानकारी भरने के बाद आव्श्यक दस्तावेज अटैच करने हैं।
  • सारी प्रक्रिया होने पर आपको ये फार्म वहां के अधिकारी को जमा करवा देना है।
  • उसके बाद आपके भरे हुए फार्म की जांच की जाएगी। सब कुछ सही होने पर आपके खाते में घर खरीदने के लिए लोन के तोर पर पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएगें।
  • जिसके माध्यम से आप नया घर खरीद सकते हैं।
  • उसके बाद आपके दवारा लिए गए लोन का भुगतान आपको हर महीने EMI के माध्यम से करना होगा।
  • इस तरह आपको योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा ।

Credit Linked Subsidy – Important Downloads

Grahak Seva Kendra Registration

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।