सीखो और कमाओ योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन | ट्रेनी रजिस्ट्रेशन | कोर्स लिस्ट

|| Seekho Aur Kamao | सीखो और कमाओ योजना | Seekho Aur Kamao Yojana Course List | ट्रेनी रजिस्ट्रेशन | Seekho Aur Kamao Online Registration | Application Form | Helpline Number || अल्पसंख्यक युवाओं के हितो का ध्यान रखते हुए भारत सरकार दवारा सीखो और कमाओ योजना को लागू किया गया है| जिसके जरिये देश के अल्पसंख्यक युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हे रोजगार से जोड़ा जाता है| ताकि पात्र लाभार्थीयो को रोजगार मिलने से वे अपनी आय को मजबूत कर सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – सीखो और कमाओ योजना के वारे मे|  

Seekho Aur Kamao

      

Table of Contents

Seekho Aur Kamao Yojana

भारत सरकार दवारा अल्पसंख्यक युवाओं के कल्याण के लिए और उन्हे रोजगार से जोड़ने के लिए सीखो और कमाओ योजना को शुरू किया गया है| जिसके जरिये परंपरागत व्यवसाय के क्षेत्र में अल्पसंख्यक युवाओं के कौशल को निखारने के लिए उन्हे कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिससे कि युवाओ को परंपरागत व्यवसाय के जरिये रोजगार प्राप्त करने मे मदद मिलती है। सीखो और कमाओ योजना से परंपरागत उद्योगो को दोबारा से स्थापित करने मे मदद मिलेगी, जिससे सशक्त मानव संसाधन विकसित करने में सहायता प्रदान की जा सकेगी और देश मे बेरोजगारी दर को कम किया जा सकेगा|

योजना का कार्यान्वयन 

सीखो और कमाओ योजना का कार्यान्वयन मिनिस्ट्री ऑफ़ माइनॉरिटी अफेयर्स के द्वारा किया जाएगा। जिसमे से NCVT द्वारा अनुमोदित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विकसित किए गए पाठ्यक्रमों में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा अपनाए जा रहे कौशल जैसे की कढ़ाई, चिकन कारी, रत्न एवं आभूषण, बुनाई आदि शामिल है। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत वे पाठ्यक्रमों भी शामिल होंगे जो किसी विशिष्ट राज्य या क्षेत्र की मांग एवं स्थानीय बाजार की क्षमता के आधार पर शुरू किए जा सकते हैं।

योजना का अवलोकन

योजना का नामसीखो और कमाओ योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को परंपरागत व्यवसाय के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार से जोड़ना|

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

मानकों को पूरा करने वाली सोसाइटी एवं गैर सरकारी संगठन का विवरण

  • संगठन कम से कम 3 वर्षों से पंजीकृत होना चाहिए।
  • समुदाय, विशेष तौर पर अल्पसंख्यकों के सामाजिक कल्याण के संचालन तथा संवर्धन में लगी कोई भी पंजीकृत सिविल सोसाइटी या गैर सरकारी संगठन।
  • सोसाइटी या संगठन के पास कौशल उन्नयन कार्यक्रम के क्षेत्र में कम से कम 3 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
  • संगठन के पास मंत्रालय की ओर से सहायता प्राप्त ना होने की स्थिति में सीमित अवधि तक कार्य जारी रखने की योग्यता होनी चाहिए।
  • संगठन की अन्य संस्थानों के साथ नेटवर्किंग होनी चाहिए।
  • केंद्रीय/राज्य के किसी मंत्रालय/विभाग द्वारा काली सूची में डाले गए संगठन पात्र नहीं होंगे।

सीखो और कमाओ योजना के संघटक

  • आधुनिक ट्रेडों के लिए प्लेसमेंट संबंधित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • पारंपरिक व्यापारो/शिल्प/कला स्वरूपों के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम

परंपरागत ट्रेडों हेतु कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम

  • कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को निम्नलिखित कार्य से जोड़ा जाएगा, जिससे कि रोजगार के अवसर को वढावा दीया जा सके|
  • पारंपरिक ट्रेनों में लगे हुए युवाओं की पहचान एवं स्व सहायता समूह/पर योजक कंपनियों में सामूहिक करण।
  • स्व सहायता समूह में औसतन 20 सदस्य शामिल होंगे ।
  • युवाओं कि कौशल का विकास करने के लिए कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था स्व सहायता समूह द्वारा पूरी की जाएगी।
  • इससे ग्राहकों व विक्रेता तक पहुंच भी सुनिश्चित की जा सकेगी|
  • राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम सहित विभिन्न वित्तीय संस्थानों को प्रस्तुत किए जाने हेतु व्यापार योजना प्रस्ताव तैयार करने में मदद मिलेगी।
  • योजना के अंतर्गट इस कार्यक्रम को न्यूनतम 2 माह तक संचालित किया जाएगा और कुछ चुनिंदा ट्रेड हेतु इसे अधिकतम 1 वर्ष तक संचालित किया जा सकेगा|
  • यह कार्यक्रम लाभार्थियों के रोजगार के अवसर को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।
  • संगठन के पास कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन के लिए पर्याप्त कक्षाएं एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध की जाएंगी|

योजना के अंतर्गत अनुमत्य व्यय विवरण

विवरण

अधिकतम अनुमत्य व्यय

कंप्यूटर, मेज़, कुर्सी, वर्कस्टेशन इत्यादि सहित किराए संबंधित/पट्टा व्यय

20000/- ₹ प्रति उम्मीदवार

किराए संबंधी, बिजली, पानी, जनरेटर, तथा अन्य संचालन व्यय सहित प्रशिक्षण केंद्रों का O&M

20000/- ₹ प्रति उम्मीदवार

प्रशिक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन, चाय एवं यात्रा संबंधी खर्च

20000/- ₹ प्रति उम्मीदवार

प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण तथा इंडक्शन

20000/- ₹ प्रति उम्मीदवार

प्रशिक्षकों एवं अन्य संसाधन व्यक्तियों का वेतन, लर्निंग किट, मूल्यांकन व प्रमाणीकरण सहित प्रशिक्षण खर्च

20000/- ₹ प्रति उम्मीदवार

MIS वेबसाइट, ट्रेनिंग तथा अन्य मॉनिटरिंग सहित संस्थागत अधिशेष

20000/- ₹ प्रति उम्मीदवार

 

₹2000 प्रति माह की दर से प्लेसमेंट उपरांत सहायता

4000/- ₹

उपयोग

24000/- ₹

प्लेसमेंट के उपरांत सहायता को छोड़कर सभी लागतो की 5% की प्रोत्साहन राशि उनकी PIA को दी जाएगी, जो परियोजना को सफलता पूर्व और सभी शर्तों को पूरा करते हों।

1000/- ₹

कुल लागत

25,000/- ₹

 

सीखो और कमाओ योजना वित्तपोषण का स्वरूप

  • सीखो और कमाओ योजना की 100% फंडिंग केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी।
  • योजना को अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।
  • सभी अनुमोदित की गई परियोजना की संपूर्ण लागत का भुगतान मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
  • परियोजना लागत की 5% प्रोत्साहन राशि उस PIA को प्रदान की जाएगी जिसके द्वारा परियोजना को सभी दिशा निर्देशों का पालन समय से पूरा किया जाना चाहिए|
  • लाभार्थियों को प्रतिमाह ₹750 रुपए का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
  • और स्थानीय गैर आवासीय प्रक्षिशुओ को ₹1500 प्रति माह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
  • भोजन एवं आवास के लिए उन प्रशिक्षुओं को 3 माह तक 1500 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी जिनके लिए संगठन आवासीय सुविधा की व्यवस्था की गई है।
  • गैर आवासीय कार्यक्रम के लिए प्रति प्रशिक्षु के लिए संगठन को ₹10000 प्रदान किए जाएंगे और आवासीय प्रोग्राम के लिए प्रति प्रशिक्षु ₹13000 प्रदान किए जाएंगे।
  • रॉ मैटेरियल प्राप्त करने पर प्रति प्रशिक्षु ₹2000 संगठन को उपलब्ध करवाए जाएंगे।

योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि

  • योजना के माध्यम से परियोजना के कार्यान्वयन के लिए कुल राशि 03 किस्तों में दी जाएगी।
  • पहली व दूसरी किस्त में परियोजना लागत की 40% राशि होगी और दूसरी किस्त में परियोजना लागत की 20% और प्रोत्साहन राशि होगी।
  • पहली किस्त की राशि प्रोजेक्ट अप्रूव होने के बाद एवं मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग साइन होने के पश्चात प्रदान की जाएगी।
  • दूसरी किस्त की राशि पहली किस्त की राशि के 60% उपयोग होने के पश्चात व वर्ष भर की ऑडिट रिपोर्ट जमा करने के बाद प्रदान की जाएगी।
  • तीसरी किस्त की राशि प्रोजेक्ट पूरा होने के पश्चात प्रोजेक्ट कंपलीशन रिपोर्ट दर्ज करने के बाद प्रदान की जाएगी।
परियोजना की अवधि सीमा
  • आधुनिक कौशल जैसे कि तकनीकी कौशल, सॉफ्ट कौशल एवं जीवन कौशल सहित परियोजना की न्यूनतम अवधि 3 माह की होगी।
  • परंपरागत कौशल के लिए प्रत्येक कार्यक्रम की अवधि ट्रेड के आधार पर अधिकतम 1 वर्ष की होगी।
परियोजना की निगरानी
  • मिनिस्ट्री द्वारा TSA या फिर कोई अन्य एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा जिसके माध्यम से परियोजना की निगरानी की जा सके।
  • मिनिस्ट्री के अधिकारी द्वारा भी परियोजना की निगरानी की जाएगी ।
  • लाभार्थियों को सूचित करने के लिए मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम द्वारा घर-घर सर्वेक्षण व परीक्षण कॉल की जाएगी।
  • वे सभी लाभार्थी जिनका प्लेसमेंट पंचायत से बाहर हुआ है उनके परिवार वालो से मिलकर लाभार्थियों की ट्रेनिंग, प्लेसमेंट एवं प्राधिकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त की जाएगी।
प्लेसमेंट प्लेसमेंट के पश्चात मिलने वाली सहायता
  • सभी लाभार्थीयों के लिए प्लेसमेंट सहायता और परामर्श सहायता संगठन द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • 75% लाभार्थीयों का प्लेसमेंट जिसमे से 50% का प्लेसमेंट संगठित क्षेत्र दवारा सुनिश्चित किया जाएगा।
  • जहां तक भी संभव हो प्लेसमेंट में न्यूनतम स्थान परिवर्तन किया जाएगा।
  • PPS का वितरण PIA के महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व में से एक होगा।
  • संगठित क्षेत्र के प्लेसमेंट में लाभार्थीयो को PF, ESI आदि जैसे लाभ भी प्रदान किए जाएंगे|
  • असंगठित क्षेत्र में प्लेसमेंट तभी मानी जाएगी, जब लाभर्थीयों को ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा जिसमें न्यूनतम वेतन का विवरण होगा। इसके अलावा नियोक्ता द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जिसमें यह जानकारी प्रदान की जाएगी कि लाभार्थी को न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है और नौकरी में स्थिरता होनी चाहिए।
  • केवल उन्हीं लाभार्थियो को प्लेस्ड किया जाएगा जो कम से कम 3 महीनों तक ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात काम करते हैं।
सीखो और कमाओ योजना के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
  • लाभार्थी द्वारा अनुदान का अधिकार के रूप में दावा नहीं किया जा सकेगा।
  • वह संस्थान जो योजना के माध्यम से अनुदान प्राप्त करना चाहते है उनको पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करना होगा|
  • प्रतिवर्ष संस्थान को लिखित में यह जानकारी देनी होगी कि योजना के जरिये सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।
  • संस्थान को राष्ट्रपति के पक्ष में ₹20 का non-judicial स्टांप पेपर पर यह जानकारी प्रदान करनी होगी|
  • मंत्रालय परियोजना को चलाने के लिए संगठन द्वारा नियुक्त किए गए किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार का भुगतान करने का जिम्मेदार नहीं होगा।
  • अनुदान को जारी करने का कार्य मंत्रालय से संबंधित सभी विवादों के निपटान का अधिकार क्षेत्र दिल्ली न्यायालय के पास होगा।
  • नई परियोजनाओं की स्थिति में परियोजना को आरंभ होने की तिथि में मंत्रालय और राज्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को सूचित किया जाएगा। यह सूचना उनके बैंक खाते में 15 दिनों के भीतर की जाएगी।
  • संगठन द्वारा लाभार्थियों से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी।
  • Non-recurring आइटम की खरीद केवल ऑथराइज्ड डीलर के जरिये ही की जाएगी।
  • प्रोजेक्ट साइट पर संगठन द्वारा एक बोर्ड लगाया जाएगा जिसके अंतर्गत यह जानकारी प्रदान की जाएगी की प्रोजेक्ट को मिनिस्ट्री ऑफ़ माइनॉरिटी अफेयर्स के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।
अन्य दिशा निर्देश
  • सामान्य वित्तीय नियम 150 (2) के उपबंध वहां लागू किए जाएंगे जहां पर गैर सरकारी संगठनों को निर्धारित राशि के लिए सहायता दी जा रही है|
  • संगठन द्वारा एक नेशनलाइज्ड या शेड्यूल बैंक में अलग से खाता खोला जाएगा।
  • 10000 रुपए या इससे अधिक की पेमेंट चेक के जरिये की जाएगी।
  • संगठन द्वारा प्रोजेक्ट को जारी रखने के लिए बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा करनी होगी।
  • अकाउंट का कॉम्प्रोल व ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा इंस्पेक्शन किया जाएगा|
  • संगठन को परफॉर्मेंस कम अचीवमेंट रिपोर्ट मिनिस्ट्री को जमा करनी होगी।
  • संगठन द्वारा योजना का लाभ सभी अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिक को दिया जाएगा।
  • कोई भी संगठन सरकारी सूत्र सहित किसी अन्य सूत्र से योजना के कार्यान्वयन के लिए एक समय में 1 बार से अधिक अनुदान की प्राप्ति नहीं कर सकेंगे|
  • संस्थान द्वारा अनुदान का प्रयोग किसी अन्य कार्य के लिए नहीं किया जा सकेगा|
  • यदि सरकार प्रोजेक्ट के संचालन से संतुष्ट नहीं है या फिर सरकार को यह लगता है कि योजना के दिशा निर्देशों का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है तव सरकार द्वारा अनुदान को रोका जा सकता है।
  • एक बार कोई संस्थान ब्लैक लिस्ट में आ जाता है तो सरकार द्वारा उसे भविष्य में कोई भी अनुदान प्रदान नहीं करेगी|
  • यदि इस योजना के संचालन के लिए किसी भी प्रकार के एसेट की प्राप्ति की गई है तो इस स्थिति में उसे एसेट का प्रयोग केवल योजना के कार्यान्वयन के लिए ही किया जाएगा।
  • दूसरी इंस्टॉलमेंट की राशि केवल तब ही जारी की होगी जब संगठन द्वारा पहले जारी किए गए किस्तों के समुचित उपयोग का सबूत दिखाया गया हो।
योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को परंपरागत व्यवसाय के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार से जोड़ना है|

योजना की पात्रता
  • केवल अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिको को ही योजना का पात्र माना गया है|
  • आवेदक की आयु 14 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लाभार्थी द्वारा 05 कक्षा पास की होनी चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत यदि आरक्षित श्रेणिया रिक्त रहती हैं तव रिक्त सीटो को अनारक्षित समझा जाएगा|
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

Seekho Aur Kamao 2

योजना के प्रमुख लाभ
  • सीखो और कमाओ योजना को भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई है।
  • योजना के माध्यम से परंपरागत व्यवसाय के क्षेत्र में अल्पसंख्यक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे उन्हे व्यवसाय के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने मे मदद मिल सकेगी|
  • इस योजना से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा|
  • देश की बेरोजगारी दर मे भी कमी आएगी|
  • युवाओ को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|
  • रोजगार मिलने से युवाओ की आय मे भी वढ़ोतरी होगी|
  • योजना का लाभ लाभार्थीयों को ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त होगा|
  • अब युवाओ को रोजगार प्राप्ति के लिए भटकना नहीं पडेगा|
  • इस योजना से परंपरागत उद्योग दोबारा से स्थापित किए जा सकेंगे|
योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
  • अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा समाचार पत्रों में विज्ञापन और मंत्रालय की सरकारी वेबसाइट के माध्यम योजना के संचालन के लिए सभी रुचि रखने वाले संगठनों को संचालन करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
  • योजना का लाभ देने के लिए एक जांच समिति का गठन किया जाएगा जिसके माध्यम से संगठनों की जांच की जाएगी।
  • मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष आवश्यकता अनुसार संगठनों को योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा।
  • संगठनों से संबंधित सारी जानकारी टेक्निकल सपोर्ट एजेंसी के माध्यम से सत्यापित की जाएगी|
  • सेक्रेटरी द्वारा उन प्रोजेक्ट को अप्रूव किया जाएगा जिन की सिफारिश सैंक्शनिंग कमेटी द्वारा की गई हो।
सीखो और कमाओ योजना के लिए आवेदन कैसे करें

Seekho Aur Kamao reg

  • उसके बाद आपको योजना के अंतर्गत आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गई सारी जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी|
  • उसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पे क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा सीखो और कमाओ योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
लॉगिन कैसे करें

Seekho Aur Kamao login

  • अब आपको login Section के अंतर्गत अपने Username Password and Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आप लॉग इन कर सकोगे|
ट्रेनी रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

 

  • उसके बाद आपको Trainee Registration Form के विकल्प पे किलक करना होगा|
  • इस प्रक्रिया के बाद यह फॉर्म आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।
  • अब आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा|
  • फिर आपको इस फॉर्म में पूछी गई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी फार्म के साथ अटैच करना होगा।
  • फिर आपको यह फॉर्म संबंधित विभाग में जाकर जमा करवा देना होगा|
मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रोसेस

 

  • उसके बाद आपको Seekho aur Kamao Feedback Mobile App के विकल्प पे किलक कर देना है|
  • जैसे ही आप इस विकल्प पे किलक करोगे तो ये ऐप आपकी डिवाइस में डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।
Forms and Guidelines डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Forms and Guidelines के विकल्प पे किलक करना होगा| 
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आएगा।

Seekho Aur Kamao guideline

  • जिसमे आपको अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक PDF file खुलकर आएगी।
  • अब आपको Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • Download के विकल्प पर क्लिक करते ही आप Forms and Guidelines डाउनलोड कर सकोगे|
Empaneled PIA List देखने की प्रोसेस

Seekho Aur Kamao Empaneled PIA List

  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • जिसमे आपको financial year का चयन करना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी।
प्लेसमेंट डिटेल देखने की प्रोसेस

Seekho Aur Kamao placement list

  • जैसे ही आप इस विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|
  • यहाइन आपको दी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Search के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • Search के विकल्प पर क्लिक करते ही संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|
Management Information System से संबंधित जानकारी देखने की प्रोसेस

Seekho Aur Kamao Management Information System

  • जैसे ही आप इस विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने कुछ ओप्शन खुलके आएगे|
  • Search Trained Manpower for Job 
  • PIA Allocation List 
  • Trainee List 
  • Trainees Reports 
  • Center List 
  • अब आपको अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प का चयन करके उस विकल्प पे क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे|
  • जिसमे आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा|
  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक करते ही संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|
Helpline Number

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|