स्वच्छता के लिए करें श्रमदान | Swachhata hi Seva Portal पर फोटो अपलोड कैसे करें | स्वच्छता से जुड़कर बापू को दें श्रद्धांजलि

स्वच्छता के लिए करें श्रमदान | Swachhata hi Seva Portal पर फोटो अपलोड कैसे करें | स्वच्छता से जुड़कर बापू को दें श्रद्धांजलि | प्रधानमंत्री मोदी जी ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान को लागु किया है| इस अभियान के जरिए देश के सभी नागरिक सफाई करते हुए अपनी फ़ोटो को Swachhata hi Seva Portal पर अपलोड करेंगे| इस अभियान का मुख्य मकसद महात्मा गांधी जी को स्वच्छता से जुड़कर श्रद्धांजलि देना है| कैसे मिलेगा Shramdaan Swachhta Abhiyan का लाभ और इस अभियान से जुड़ने व फ़ोटो अपलोड करने की प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना

SWACHHATA SHRAMDAAN ABHIYAN

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान की शुरुआत की है| इस अभियान के अंतर्गत देश के सभी नागरिको को साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा और स्वच्छता का वातावरण तैयार करना होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक इस अभियान से जुड़ें और दूसरों को भी स्वच्छता वनाए रखने का संदेश दें| आपको वता दें कि Swachhata Shramdaan Abhiyan से जो नागरिक जुड़ेंगे उन्हे अपने आसपास सार्वजनिक स्थल में सफाई करनी होगी| सफाई करते समय उन्हे सेल्फी लेनी है और अपनी फोटो को सेवा पोर्टल पर अपलोड कर देना होगा।

01 तरीख 01 घंटा एक साथ मिलकर अभियान से जुड़कर बापू जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी

देश के सभी नागरिक 1 अक्टूबर को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के एक दिन पहले रविवार को 1 तारीख को 1 घंटा सुबह 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक एक साथ मिलकर स्वच्छता अभियान से जुड़ेंगे और बापू जी को स्वच्छांजली के रूप में श्रद्धांजलि देंगे|

About of the Shramdaan Swachhta Abhiyan

अभियानस्वच्छता के लिए श्रमदान
किसके दवारा शुरू किया गया  प्रधानमंत्री मोदी जी दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

स्वच्छता अभियान से जुड़कर बापू जी को श्रद्धांजलि देना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटswachhatahiseva.com

श्रमदान के लिए – Important Dates

श्रमदान की तिथि01 अक्टूबर
श्रमदान का समय10:00 am to 11:00 am

स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान का उद्देश्य

देश के सभी नागरिको को इस अभियान से जुड़ना है और 01 अकटुवर को सुवह 10 बजे एक साथ 01 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करना है|

Swachhata Shramdaan Abhiyan से जुड़ने के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • इस अभियान से किसी भी उम्र के नागरिक जुड़ सकते हैं|
  • जो नागरिक इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं, उन्हे सफ़ाई करते हुए अपनी फ़ोटो पोर्टल पर अपलोड करनी होगी|

स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान की मुख्य विशेषताएं

  • गंदगी को साफ करना
  • स्वच्छता का वातावरण तैयार करना
  • लोगों को अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करना
  • 01 अकटवुर को सुवह 10 वजे से 11 वजे तक 01 घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान करके बापू जी को श्रद्धांजलि देना|

स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान से कैसे जुड़ें

देश के जो नागरिक इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो उन्हे अपने नजदीक सार्वजनिक जगह पर गदंगी की सफाई करनी होगी| आप सफाई करके ही श्रमदान अभियान से जुड़ सकते हैं। कहाँ-कहाँ पे सफ़ाई की की जा सकती है इसकी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं –

  • अपनी गली, अपने आसपास निर्माण किए गए पार्क की सफाई या फिर किसी सार्वजनिक स्थल की सफाई करना|
  • सरकारी स्थल जैसे की रेल की पटरी, जल निकायों, पर्यटक स्थान या फिर धार्मिक स्थानों की सफाई करना
  • समुद्र तट के आसपास पडी गंदगी जैसे की प्लास्टिक की बोतलें, पॉलिथीन , कूड़ा-कचरा आदि की सफ़ाई करना।
  • इसके अलावा देश में मौजूद कोई भी NGO, RWA या फिर निजी संगठन भी अपने आसपास गली मोहल्ले की सफाई करके इस अभियान से जुडा जा सकता है|

स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान का फोटो कैसे अपलोड करें | How to upload photo of Swachata ke liye Shramdaan Abhiyan

स्वच्छता के लिए करें श्रमदान

  • अब आपको Upload Media के विकल्प पे किलक करना होगा|

2

  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना नाम, राज्य, जिला आदि जानकारी भरनी होगी|
  • फिर आपको अपना फोटो अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको चेक बॉक्स में Tick करना है और अंत मे Submit के बटन पर क्लिक कर देना है। ‌
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से Shramdaan for Swachhata Abhiyan के लिए अपना Photo Upload कर सकोगे|

स्वच्छता एंबेसडर बनने की प्रक्रिया | Process to become a Swachhata Ambassador

3

  • फिर आपको Swachhata Ambassador के विकल्प पे क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक गूगल फॉर्म खुल जाएगा। 

 

  • इस फार्म मे आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है – जैसे कि ईमेल आईडी, आयु, जाति, राज्य और सोशल मीडिया अकाउंट आदि|
  • ये जानकारी भरने के बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसतरह आप आसानी से स्वच्छता एंबेसडर बन सकोगे|

Shramdaan Swachhta Abhiyan – Important Downloads

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टिकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|