SSPMIS Payment Status: ऑनलाइन चेक | वृद्धजन पेंशन योजना बिहार | प्रोग्रेस रिपोर्ट

 

|| Bihar SSPMIS Payment Status | Social Security Pension Management Information System (SSPMIS) Status Online Check | वृद्धजन पेंशन योजना बिहार | Beneficiary Status | Application Status ||समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार दवारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रबंधन सूचना प्रणाली (SSPMIS) के तहत भुगतान की स्थिति से सवन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए Online Portal को जारी कर दिया गया है| जिसके माध्यम से जिन वृद्धजनो ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत आवेदन किया है अब वह लाभार्थी पेंशन की स्थिति की जांच कर सकते है  और इस योजना का लाभ उठा सकते है| तो आइए जानते हैं – SSPMIS Payment Status के वारे मे|

SSPMIS Payment Status

SSPMIS Payment Status Online

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी SSPMIS पेंशन की स्थिति की जांच करना चाहते हैं, तो वे सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रबंधन सूचना प्रणाली (SSPMIS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है | इस सुविधा से राज्य के वृद्धजनों को पेंशन से सवन्धित जानकारी लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही काटने पडेंगे| अब आवेदक घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से वृद्धजन पेंशन योजना लाभार्थी स्थिति को देख सकेंगे|

SSPMIS Payment Status – बिहार वृद्धजन पेंशन योजना

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा राज्य के वृद्धजनों को लाभ प्रदान करने के लिए गयी है | इस योजना के अंतर्गत बिहार के 60 वर्ष या उसे अधिक आयु के वृद्धजनों को सरकार द्वारा मासिक पेंशन प्रदान की जाती है | इस योजना का लाभ सेवनिर्वित सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर बाकि सभी वृद्धजन उठा सकते है। जिनमे से 60 वर्ष से 79 वर्ष के बीच के पुरष और महिलाओ को 400 रूपये की धनरशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्रदान की जाती है| जव्कि 80 वर्ष या इससे अधिक की आयु वाले वृद्धजनों को 500 रूपये की धनराशि पेंशन के रूप में दी जाती है| लाभार्थीयों को दी जाने वाली ये पेंशन उनके बैंक खाते मे सीधे जमा की जाती है| जिसका लाभ पात्र लाभार्थी ऑनलाइन प्रणाली SSPMIS के तहत प्राप्त कर सकेंगे| जिन आवेदको ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है, उन्हे ही इस सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा|

योजना का अवलोकन

योजना का नामबिहार वृद्धजन पेंशन योजना लाभार्थी स्थिति
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
लाभार्थीप्रदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतापेंशन की स्थिति की जांच करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.sspmis.bihar.gov.in

 

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना – Apply Online

राज्य के जिन लोगो ने अभी तक वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन नही किया है, वे लाभार्थी जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर ले| क्योंकि सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है| जिसके जरिये लाभार्थीयों को दी जाने वाली सहायता सीधे उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिये भेजी जाती है| जिसकी मदद से राज्य के पात्र वृद्धजनो को बुढ़ापे में अपना जीवन व्यतीत करना आसान हो जाएगा और उन्हे दूसरों पर निर्भर नही रहना पडेगा|

SSPMIS Payment Status का उद्देश्य

SSPMIS Payment Status का मुख्य उद्देश्य राज्य के वृद्धजनो को पेंशन से सवन्धित जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना है|

SSPMIS Payment Status – वृद्धजन पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी की आयु 60 साल या फिर उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
  • वह सभी व्यक्ति जो सरकारी विभाग में कार्य कर चुके हैं या फिर किसी और पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हे इस योजना का पात्र नही माना जाएगा|

बिहार SSPMIS पेंशन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर
Social Security Pension Management Information System (SSPMIS) Payment Status के लाभ
  • वृद्धजनो को पेंशन स्टेटस से सवन्धित जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
  • लाभार्थीयों को डिजिटल वनाना|
  • भुगतान प्रक्रिया को आसान व सुविधाजनक वनाना|
  • योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थीयों को प्रोत्साहित करना
  • इस सुविधा से लाभार्थीयो को सरकारी कार्यालयो के चक्कर काटने की समस्या से निजात दिलाना
  • प्रणाली मे पारदर्शिता लाना
  • ऑनलाइन सुविधा मिलने से लाभार्थी के समय की होगी वचत
  • लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
SSPMIS Payment Status ऑनलाइन कैसे देखे

SSPMIS Payment Status

  • उसके बाद आपको Beneficiary Status के ऑप्शन में जाकर Search Beneficiary Status के विकलप पे किलक कर देना है|

SSPMIS Payment Status Online 

  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • जिसमे आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Search के बटन पे किलक कर देना है|
  • Search के बटन पे किलक करते ही सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
भुगतान से सवन्धित जानकारी देखने की प्रक्रिया

SSPMIS Payment Status Online

  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज दिखाई देगा|
  • इस पेज मे आपको District / Block / Beneficiary ID या Account No. भरने के बाद Search के बटन पे किलक कर देना है|
  • जैसे ही आप इस बटन पे किलक करोगे तो भुगतान से सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
प्रोग्रेस रिपोर्ट कैसे देखें

SSPMIS progress report

  • उसके बाद आपके सामने सभी जिलों की सूची खुलकर आ जाएगी|
  • जिसमे आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप अपने जिले का चयन करेंगे तो आपके सामने ब्लॉक वाइज प्रोग्रेस रिपोर्ट खुलकर आ जाएगी।
SSPMIS वृद्धजन पेंशन के लिए आवेदन कैसे करे

SSPMIS registration

  • अब आपके सामने Application Form खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, आधार नंबर, आयु आदि दर्ज करना होगा|
  • उसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को अपलोड करना होगा|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप SSPMIS Old Age Pension Scheme के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकोगे|
Login कैसे करे

SSPMIS login

  • उसके बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा|
  • इस फार्म मे आपको यूजरनाम ,पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पे लॉगिन हो जाओगे|
Contact Us

Important Downloads

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on January 22, 2023 by Abinash