मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना | Micro Udyami Accident Insurance Scheme : रजिस्ट्रेशन | आवेदन फॉर्म | उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सूक्ष्म उद्यमियों के लिए सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना को लागु किया है| इस योजना के माध्यम से राज्य के व्यापारियों को दुर्घटना में मृत्यु होने या दिव्यांगता होने की सिथति मे बीमा प्रदान किया जाता है, ताकि इनकी सिथति को वेहतर वनाया जा सके| कैसे मिलेगा Sukshm Udyami Durghatna Bima Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| पान विकास योजना
SUKSHM UDYAMI DURGHANTNA BIMA YOJANA
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने प्रदेश के सूक्ष्म उद्यमियों के कल्याण के लिए सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत माइक्रो उद्यमी की किसी हादसे मे मृत्यु होने या स्थाई दिव्यांगता की स्थिति मे 500000/- रुपए का बीमा प्रदान किया जाएगा| मृत्यु की सिथति मे बीमा राशि आवेदक के परिवार को प्रदान की जाएगी और स्थाई दिव्यांगता होने पर ये राशि आवेदक के बैंक खाते मे जमा की जाएगी, ताकि वह अच्छे अस्पताल मे अपना इलाज करवा सके| Sukshm Udyami Durghatna Bima Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे| UP Govt. Scheme
About of the Sukshm Udyami Durghatna Bima Yojana
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | उत्तर प्रदेश सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के सूक्ष्म उद्यमी |
प्रदान की जाने वाली सहायता | मृत्यु या दिव्यांगता की स्थिति मे बीमा प्रदान करना |
बीमा राशि | 5,00,000/- रुपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
उत्तर प्रदेश सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सूक्ष्म उद्यमियों को मृत्यु या दिव्यांगता की स्थिति मे बीमा राशि प्रदान करना है, ताकि उनके परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे|
UP Sukshm Udyami Durghatna Bima Yojana के लिए पात्रता
- आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए|
- सूक्ष्म उद्यमी ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
- लाभार्थी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
- आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|
सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- उद्यम पोर्टल से प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर
- मृत्यु प्रमाण पत्र (अगर लागू हो तो)
- दिव्यंगता का प्रमाण पत्र (लागु होने पर)
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Uttar Pradesh Micro Udyami Accident Insurance Scheme के लाभ
- उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य मे सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की है|
- इस योजना के जरिए जिन सूक्ष्म उद्यमियों की मृत्यु किसी कारणवश हो जाती है या कोई उद्यमी अपाहिज या दिव्यांग हो जाता है तो ऐसे मे राज्य सरकार दवारा 500,000 रुपए का बीमा लाभार्थी को प्रदान किया जाता है|
- अगर किसी दुर्घटना की वजह से सूक्ष्म उद्यमी को अस्थाई विकलांगता का सामना करना पड़ता है तो ऐसे मे उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र में दर्ज विकलांगता के प्रतिशत के आधार पर उसे बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- बीमा राशि को दिव्यांग होने पर उसके बैंक खाते मे जमा किया जाएगा और मृत्यु के मामले मे ये राशि आवेदक के परिवारवालों के बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
- उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत उद्यमी ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को 01 माह के भीतर आवेदन करना होगा, तभी ही बीमा राशि को DBT मोड के जरिए भेजा जाएगा|
- Micro Udyami Accident Insurance Scheme का लाभ पाकर आवेदक व उसके परिवार की आर्थिक सिथति वेहतर वनेगी|
- इस योजना को पूरे राज्य मे शुरू किया जाएगा|
UP सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना की मुख्य विशेषताऐं
- मृत्यु या दिव्यांगता की सिथति मे बीमा राशि प्रदान करना
- सूक्ष्म उद्यमियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
- पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|
How to Online Registration for the Sukshm Udyami Durghatna Bima Yojana
जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Micro Udyami Accident Insurance Yojana Application Form Download
आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे “Micro Udyami Accident Insurance Yojana Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|
UP Micro Udyami Accident Insurance Scheme – Helpline Number
राज्य के नागरिको के लिए जल्द ही सरकार द्वारा हेल्प लाइन भी शुरू किए जाएंगे। उसके बाद आवेदक दिए गए नंबर पर कॉल करके सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेगे। जिन नागरिको को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कोई समस्या आ रही है, तो आप अपनी समस्या बताकर उसका समाधान भी ले सकेंगे|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमएट और लाइक जरूर करे|