उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना | Uttar Pradesh Kaushal Satrang Scheme | कौशल सतरंग योजना | Kaushal Satrang Yojana | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | Apply Online | Application Form
उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे वेरोजगारी दर को कम करने और उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए लाभार्थीयो को रोजगार से जोडा जाएगा। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना के वारे मे ।
कौशल सतरंग योजना | Kaushal Satrang Yojana
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दवारा राज्य में युवाओं को रोजगार देने के लिए कौशल सतरंग योजना को शुरु करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए बेहतर अवसर उपलव्ध होगें। इस योजना से साल भर में रोजगार मेलों का आयोजन कर 2 लाख युवाओं को नौकरी दिलाने का प्रावधान है। कौशल सतरंग योजना के लिए राज्य सरकार दवारा 1200 करोड रुपये खर्च किए जाएगें। इस योजना से युवाओं के सपनों को नए पंख लगाए गए हैं, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलव्ध होगा। कौशल सतरंग योजना को सुचारु रुप से चलाने के लिए राज्य में सात नई योजनाएं कार्य करेगी, जिनका विवरण नीचे दिया गया है।
कौशल सतरंग योजना के तहत सात योजनाएं काम करेगी | Seven schemes will work under Kaushal Satrang Yojana
- पहली योजना है – CM युवा हब योजना – इस योजना के तहत सभी विभागों की स्वरोजगार योजनाएं एक छतरी के नीचे कार्य करेगी। जिसके लिए 1200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें। इसके अलावा 30000 स्टार्ट अप इकाइयां भी स्थापित की जाएगी।
- दूसरी योजना है – मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना – इस योजना के तहत किसी भी उद्योग में अप्रेंटिस करने पर राज्य के युवाओं को 2500/- रुपये मानदेय सरकार दवारा दिया जाएगा।
- तीसरी योजना है – जिला कौशल विकास योजना- इस योजना के तहत जिले में डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी तैयार की जाएगी। जो वेरोजगार युवाओं के लिए जॉब रजिस्ट्रेशन का कार्य करेगी।
- चौथी योजना है – तहसील स्तर पर कौशल पखवाड़ा योजना- इस योजना के तहत एलईडी वैन कौशल विकास योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी उपलब्ध करवाएगी।
- पांचवी योजना है – प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलव्ध करवाना- इस योजना के तहत आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ के साथ एमओयू हुआ है। जहां बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग से AMOU के तहत आरोग्य मित्रों व गौ पालकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के साथ ही कौशल विकास की ट्रेनिंग भी मिलेगी।
- छठी योजना है – रिकग्नीशन ऑफ प्रायर लर्निग (RPL) – इस योजना के तहत परंपरागत उद्योगों से जुड़े कारीगरों का प्रमाणीकरण किया जाएगा।
- सांतवी योजना है – तीन प्लेसमेंट एजेंसी के साथ AMOU किया गया है। जिससे युवाओं को और बेहतर ढंग से रोजगार दिलाया जाएगा। राज्य सरकार दवारा इन योजनाओं के माध्यम से वेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार मिलेगा। जिससे वे अपने और अपने परिवार का खर्चा आसानी से उठा सकते हैं।
उद्देश्य | An Objective
कौशल सतरंग योजना का मुख्य उद्देश्य वेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलव्ध करवाना है।
पात्रता | Eligibility
- उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
- वेरोजगार युवा
- नौकरी की तलाश करने वाले
- सभी वर्ग के लोग
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
लाभ | Benefits
- कौशल सतरंग योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के वेरोजगार युवाओं को मिलेगा।
- इस योजना से राज्य के वेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलव्ध करवाया जाएगा।
- राज्य में रोजगार मेलों का आयोजन कर लाभार्थीयों को इस योजना से जोडा जाएगा।
- इस योजना के लिए 07 नई योजनाओं का भी गठन किया गया है।
- इस योजना का लाभ राज्य के सभी वर्ग के लोग उठाएगें।
- इस योजना से युवाओं को उनकी पंसद की नौकरी मिलेगी।
- इस योजना से लाभार्थीयों का आर्थिक पक्ष मजवूत होगा।
- लाभार्थीयों को मिलने वाला वेतन उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
- इस योजना से अब युवाओं को रोजगार पाने के लिए भटकना नहीं पडेगा।
विशेषताएं | Features
- लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर वनाना
- वेरोजगारी दर को कम करना
- अपने राज्य मे ही मिलेगा रोजगार
- वेरोजगार लोगो को रोजगार से जोडना
- रोजगार मिलने से होगा आर्थिक सिथति मे होगा सुधार
कौशल सतरंग योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Kaushal Satrang Yojana
जो लाभार्थी योजना के लिए आवेदन करना चाहता है, उन्हे थोडा इंतजार करना होगा। अभी योजना की शुरुआत की गई है। जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरु होगी, तो लाभार्थी घर बैठे योजना के लिए आवेदन कर सकेगें। ह्मे जैसे ही योजना के संवध मे कोई लेटेस्ट अपडेट मिलती है तो ह्म आपको उसी समय सूचित कर देगें।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।