UP Sugam Samadhan Yojana 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्टेटस

UP Sugam Samadhan Yojana : उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के नागरिको के कल्याण के लिए सुगम समाधान योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए बिजली का मीटर न लगा होने पर बिना कोई फीस दिए कनेक्शन लिया जा सकता है| मतलव अब राज्य के पात्र नागरिको को निशुल्क बिजली कनेकशन दिया जाएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – सुगम समाधान योजना के वारे मे|

UP Sugam Samadhan Yojana

UP Sugam Samadhan Yojana 2024

उत्तर प्रदेश के नागरिको के हितों को ध्यान मे रखते सरकार दवारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं| जिसके जरिए पात्र नागरिको को योजनाओं का लाभ दिया जाता है| इसी तरह सरकार ने सुगम समाधान योजना को गरीब नागरिको के जीवन स्तर को वेहतर वनाने के लिए शुरू किया है| UP सुगम समाधान योजना वह योजना है, जिसके अंतर्गत गरीब नागरिको को फ्री मे बिजली कनेकशन दिया जाता है| इसके साथ ही लाभार्थी के घर पे फ्री में बिजली का मीटर भी लगवाया जाता है| ताकि गरीव नागरिको को योजना का लाभ मिले और राज्य मे बिजली चोरी को रोकने मे मदद मिल सके| सुगम समाधान योजना का लाभ आवेदक दवारा ऑनलाइन फॉर्म भरके प्राप्त किया जा सकता है|

सुगम समाधान योजना का अवलोकन

योजना का नामसुगम समाधान योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताफ्री मे बिजली कनेकशन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटjhatpat.uppcl.org/online 

UP सुगम समाधान योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब वर्ग के नागरिको को फ्री मे बिजली कनेकशन व उनके घर मे बिजली का मीटर लगवाना है|

UP Sugam Samadhan Yojana

सुगम समाधान योजना का लाभ मिलेगा कैटगरी-वाइज

इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने लाभार्थीयों को 02 कैटगरी मे रखा है –

  • BPL कार्ड धारक
  • APL कार्ड धारक

Sugam Samadhan Scheme के लिए आवेदन शुल्क

  1. BPL कार्ड धारकों को आवेदन के लिए 10 रुपए जमा करने होंगे|
  2. APL कार्ड धारकों को 100 रुपए की रसीद कटानी होगी|

सुगम समाधान योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी गरीब वर्ग से सवंधित होना चाहिए|

Sugam Samadhan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. पेनकार्ड 
  4. BPL या APL कार्ड
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  7. मोबाइल नम्वर

UP सुगम समाधान योजना के लाभ

  • सुगम समाधान योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के नागरिको को प्रदान होगा|
  • इस योजना के जरिए राज्य के गरीब नागरिको को फ्री मे बिजली कनेकशन दिया जाएगा और उनके घर पे फ्री में बिजली का मीटर भी लगवाया जाएगा|
  • इस योजना से प्रदेश के गरीब वर्ग के नागरिको को बिजली कनेकशन लेने के लिए धन खर्च नही करना पडेगा|
  • योजना का लाभ राज्य के APL व BPL कार्ड धारको को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना से प्रदेश मे बिजली चोरी को रोकने मे भी मदद मिलेगी|
  • सुगम समाधान योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

सुगम समाधान योजना की मुख्य विशेषताएं

  1. राज्य के पात्र नागरिको को फ्री मे बिजली कनेकशन की सुविधा प्रदान करना
  2. गरीब वर्ग के नागरिको के जीवन स्तर को वेहतर वनाना
  3. पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

UP Sugam Samadhan Yojana Registration

UP Sugam Samadhan Yojana online

UP Sugam Samadhan Yojana online registration

  • इस फॉर्म मे आपको पूछी गई सारी जानकारी भरनी है
  • फिर आपको Register के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। जिसका उपयोग करके आपको लॉगिन करना है|
  • उसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी दर्ज करनी होगी| 
  • फिर आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके भुगतान करना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन कर दिया जाएगा|
  • आवेदन करने के बाद मात्र 2 दिन के भीतर ही आपको कनेक्शन दे दिया जाएगा।

Login कैसे करे

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको login form दिखाई देगा| आपको उस विकल्प पे जाना होगा|

UP Sugam Samadhan login

  • उसके बाद आपको इस फॉर्म मे Login ID/ Password/ capcha Code दर्ज करना होगा|
  • फिर आपको Login के बटन पे किलक कर देना है|
  • Login के बटन पे किलक करते ही आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

UP सुगम समाधान योजना के लिए कैसे करे ऑफ़लाइन आवेदन

  • सवसे पहले आवेदक को निकटवर्ती बिजली विभाग के दफ़्तर मे जाना होगा|
  • अब आपको वहाँ से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
  • इस फॉर्म मे आपको सारी जानकारी दर्ज करनी है|
  • उसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने फॉर्म लिया था|
  • इस प्रक्रिया के वाद आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Eklavya Sports Fund Kosh Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|