UP कुष्ठावस्था पेंशन योजना | Kushthavastha Pension Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

UP कुष्ठावस्था पेंशन योजना | Kushthavastha Pension Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यकितयों के जीवन स्तर मे सुधार लाने के लिए कुष्ठावस्था पेंशन योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए सरकार दवारा कुष्ठ रोगियों को हर महीने पेंशन प्रदान की जाएगी, ताकि उनके जीवन मे आने वाली आर्थिक दिक्कतों को दूर किया जा सके| तो आइए जानते हैं क्या है – Kushthavastha Pension Yojana और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

ये भी पढ़ें – kaveri Portal 2.0

Kushthavastha Pension Yojana

UP कुष्ठावस्था पेंशन योजना | Kushthavastha Pension Yojana

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य के कुष्ठ रोगियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कुष्ठावस्था पेंशन योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांग होने वाले नागरिको को सरकार दवारा हर महीने 2500/- रुपए की आर्थिक सहायता राशि पेंशन के रूप मे प्रदान की जाएगी| लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी| जिसका उपयोग करके लाभार्थी अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकेंगे| Uttar Pradesh Kushthavastha Pension Yojana का लाभ आवेदक दवारा ऑनलाइन मोड के जरिए प्राप्त किया जा सकेगा|

Overview of the Kushthavastha Pension Yojana

योजना का नामकुष्ठावस्था पेंशन योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के कुष्ठ रोगी
प्रदान की जाने वाली सहायतापेंशन प्रदान करना
पेंशन राशि2500/- रुपए महीना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटsspy-up.gov.in/HindiPages 

उत्तर प्रदेश कुष्ठावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के कुष्ठ रोगियों को जीवन यापन हेतु सरकार दवारा हर महीने पेंशन प्रदान करना है|

मुख्यमंत्री कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • कुष्ठ रोगि व्यकित योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

Important Documents For the Kushthavastha Pension Yojana

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खता 
  • कृष्ठ रोग प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आइडी

कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  • कुष्ठावस्था पेंशन योजना का लाभ केवल कुष्ठ रोगी व्यकित को ही प्रदान किया जाएगा|
  • कुष्ठ रोग के कारण हुये दिव्यांगजन किसी भी आयु वर्ग के होने चाहिए|
  • इस योजना के लिए कुष्ठरोगी के पास कोई भी नौकरी या किसी भी तरह का कोई भी व्यवसाय नही होना चाहिए|
  • वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन अथवा ऐसी ही किसी अन्य योजना के अन्तर्गत पेंशन/अनुदान/सहायता पाने वाला व्यक्ति इस पेंशन/अनुदान के लिये पात्र नही होंगे।
  • उत्तर प्रदेश कुष्ठावस्था पेंशन योजना के तहत कुष्ठ रोग हुए व्यक्ति की सालाना आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080/- रूपये और शहरी क्षेत्र के लिए 56460/- रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए|
  • आवेदक द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में आवेदक दवारा फोटो का साइज 20KB से ज्यादा नही होना चाहिए तथा अपलोड किये जाने वाली दस्तावेज PDF के रूप में 500KB से ज्यादा नही होने चाहिए|
  • लाभार्थी को धनराशि का भुगतान ई-पेमेन्ट से उनके बैंक खाते में किया जायेगा।

UP कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभ

  • कुष्ठावस्था पेंशन योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के कुष्ठ रोगियों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए जो व्यकित कुष्ठरोगी होंगे उन्हे सरकार दवारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी|
  • कुष्ठ रोगियों के लिए सहायता राशि 2500/- रुपए निर्धारित की गई है|
  • लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली ये सहायता राशि पेंशन के रूप मे प्रदान की जाएगी|
  • लाभार्थीयों को मिलने वाली पेंशन की राशि उनके बैंक अकाउंट मे स्थानातरित की जाएगी|
  • Kushthavastha Pension Yojanaको पूरे राज्य मे चलाया गया है, ताकि योजना का लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुंच सके|
  • कुष्ठावस्था पेंशन योजना का लाभ लेकर लाभार्थीयों की आर्थिक परेशानियों को दूर करने मे मदद मिलेगी|
  • Kushthavastha Pension Scheme का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा|

Uttar Pradesh Kushthavastha Pension Yojana की मुख्य विशेषताएं

  • कुष्ठ रोगियों को सरकार दवारा हर महीने पेंशन प्रदान करना
  • कुष्ठ रोगियों को आर्थिक सहायता मिलने से उनके जीवन स्तर मे सुधार आएगा
  • ये योजना पात्र लाभार्थीयों को आर्थिक रूप से मजबूत वनाएगी|
  • इस योजना का लाभ लेकर आवेदक आत्म-निर्भर व सशक्त वनेगे|

How to Registration for the Uttar Pradesh Kushthavastha Pension Yojana

Kushthavastha Pension Yojana

  • उसके बाद आपको “दिव्यांगएवं कुष्ठावस्था पेंशन” के विकल्प पे किलक कर देना है|
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन करे के विकल्प पे किलक करना होगा|

Kushthavastha Pension Yojana online

  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|

Kushthavastha Pension Yojana online form

  • आपको ये फॉर्म ध्यान-पूर्वक भरना होगा|
  • उसके बाद आपको मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

How to Login for the Kushthavastha Pension Yojana

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको “दिव्यांगएवं कुष्ठावस्था पेंशन” के विकल्प पे किलक कर देना है|

Kushthavastha Pension Yojana login

  • अब आपको आवेदक लॉगिन के विकल्प पे किलक करना होगा|

Kushthavastha Pension Yojana login

  • उसके बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा|
  • अब आपको इस फॉर्म मे Select Pension Scheme, Registration Id, Registered Mobile Number, Captcha Code जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी| 
  • उसके बाद आपको Log In के बटन पे क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

How to see Pensioner list under UP Kushthavastha Pension Scheme

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको “दिव्यांगएवं कुष्ठावस्था पेंशन” के विकल्प पे किलक कर देना है|

Kushthavastha Pension Yojana list

  • अब आपको पेंशनर सूची के सेकशन मे जाकर Year का चुनाव करना है|

Kushthavastha Pension Yojana list2

  • उसके बाद आपके सामने पेंशनर लिस्ट खुल जाएगी|

How to Register Your Mobile Number

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको दिव्यांगएवं कुष्ठावस्था पेंशन” के विकल्प पे किलक कर देना है|
  • अब आपको “पुराने आवेदक पोर्टल पर अपना Mobile No. Registered करते हुए स्वयं अपने आधार को ऑनलाइन सत्यापित करे|” के विकल्प पे किलक कर देना है|

Kushthavastha Pension Yojana up

  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

Kushthavastha Pension Yojana uttar

  • इस पेज मे आपको Select Pension Scheme, Bank Account Number, Enter Registration Number, New Mobile Number दर्ज करन है और Captcha Code दर्ज करना होगा| 
  • उसके बाद आपको SUBMIT के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा Mobile No. Registered करतेहुए स्वयं अपने आधार को ऑनलाइन सत्यापित करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी|

UP कुष्ठावस्था पेंशन योजना – Helpline Number

  • 18001801995

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|