Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana : उत्तराखंड सरकार ने राज्य मे कन्या शिक्षा को वढावा देने के लिए बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है | इस योजना के जरिए प्रदेश की कन्याओं को फ्री मे साइकिल प्रदान की जाएगी | कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा | ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा |

Uttarakhand Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024

Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की कन्याओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है | इस योजना के माध्यम से 9 कक्षा मे प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | लाभार्थी छात्राओं के बैंक अकाउंट मे 2850 रूपए की सहायता राशि जमा की जाएगी ताकि इन छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे | Balika Shiksha Protsahan Yojana को पूरे राज्य मे चलाया जाएगा, ताकि पात्र छात्राओं को योजना के तहत सहायता राशि का भुगतान समय पे किया जा सके और वे साइकिल प्राप्त कर सकें | साइकिल मिलने से छत्राएं समय पे स्कूल आ जा सकेंगी | बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के जरिए किए जाएंगे |

Balika Shiksha Protsahan Yojana का अवलोकन

योजना का नामबालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य की 09 वीं कक्षा मे पढ़ने वाली छात्राएं 
प्रदान की जाने वाली सहायता

निशुल्क मे साइकिल प्रदान करना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी 

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य 

राज्य मे कन्या शिक्षा को वढ़ावा देने के लिए 09 वीं कक्षा की छात्राओं को फ्री मे साइकिल प्रदान करना है ताकि उन्हे स्कूल आने जाने मे सुविधा मिल सके |

योजना के लिए साइकिल क्रय प्रक्रिया 

Balika Shiksha Protsahan Yojana के लिए मैदानी क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ने वाली 9 वीं कक्षा की छात्राओं को अनिवार्य रूप से साइकिल क्रय करनी होगी। जो पर्वतीय क्षेत्रों की बालिकाएँ हैं उन्हे फ्री मे साइकिल खरीदने के लिए किसी अधिकृत बैंक या डाकघर में 4 वर्षीय FD जमा करनी होगी। उसके बाद वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे | 

50 हजार छात्राओं को मिलेगी निशुल्क साइकिल 

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश की 9 वीं कक्षा मे पढ़ने वाली लगभग 50,000 छात्राओं को फ्री मे साइकिल प्रदान की जाएगी | जिसके लिए शिक्षा निदेशालय ने 13 जिलों की छात्राओं को साइकिल देने के लिए 14 करोड से ज्यादा की राशि का वितरण किया है |

साइकिल प्राप्त करने के लिए राशि वितरण (जनपद के आधार पर)

इस योजना के लिए 13 जनपदों की 50000 छात्राओं को मुफ्त मे साइकिल प्रदान की जाएगी | कौन से जनपद से कितनी बालिकाओं को साइकिल प्राप्त करने के लिए कितनी राशि का वितरण किया जाएगा| इसका विवरण इस प्रकार से है –

Sr. No.जनपद बालिकाएं राशि वितरण
1अल्मोड़ा 34921 करोड
2बागेश्वर159545 लाख
3चमौली253372 लाख
4चंपावत167747 लाख
5देहरादून56151 करोड 60 लाख
6पौड़ी328494 लाख
7हरिद्वार70752 करोड
8नैनीताल50211 करोड 43 लाख
9पिथौरागढ़263575 लाख
10रुद्रप्रयाग173650 लाख
11टिहरी37801 करोड 8 लाख
12उत्तरकाशी225864 लाख
13उधमसिंह नगर84292 करोड 40 लाख

Balika Shiksha Protsahan Yojana के लिए समिति का गठन 

इस योजना के लिए 04 सदस्य समिति का गठन किया गया है। जिसके लिए संबंधित जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, वित्त अधिकारी एवं जनपद के वरिष्ठ प्रधानाचार्य शामिल होंगे। इनका काम ब्लॉक स्तर पर 20% लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करने का होगा। इसके साथ ही ये समिति मैदानी जनपदों में साइकिल क्रय व पर्वतीय जनपदों में HD का भौतिक सत्यापन निर्धारित करके रिपोर्ट को निदेशालय को भेजेगी |

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लाभ 

  • बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ उत्तराखंड की बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना के जरिए जो छात्राएं 09 वीं कक्षा मे पढ़ती हैं उन्हे फ्री मे साइकिल का वितरण किया जाएगा | 
  • साइकिल प्राप्त करने के लिए आवेदक के बैंक खाते मे 2850 रूपए भेजे जाएंगे |
  • Balika Shiksha Protsahan Yojana का लाभ लाभार्थी छात्राओं को 13 जनपदों के आधार पर मिलेगा |
  • राज्य की 50 ,000 बालिकाओं को फ्री मे साइकिल प्रदान की जाएगी |
  • जो छात्राएं स्कूल के लिए दूर दराज क्षेत्रों से पैदल आती थीं और वे समया पे स्कूल नहीं पहुंच पाती थी | अब साइकिल मिलने से ये छात्राएं समय पे स्कूल पहुंचेगी |
  • बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना से प्रदेश मे बालिका शिक्षा को बढावा मिलेगा |

Balika Shiksha Protsahan Yojana Online Registration

  • आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद आवेदक को “Balika Shiksha Protsahan Yojana” के लिंक पे किलक करना है |
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • अब आपको ये फार्म ध्यान से भरना है और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं |
  • फिर आपको अंत मे submit के बटन पे किलक कर देना है |

Balika Shiksha Protsahan Yojana Offline Registration

  • छात्राओं को अपने स्कूल के प्रधानचार्य के पास जाना होगा|
  • उसके बाद प्रधानाचार्य दवारा इन छात्राओं का Balika Shiksha Protsahan Yojana के लिए आवेदन फार्म भरवाया जाएगा ।
  • फिर आपको ये फार्म स्कूल मे जमा करवाना होगा।
  • इसके बाद ये फार्म जिला मुख्यालय को भेजना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद संबंधित जनपद समिति लाभार्थीयों के आवेदन को सत्यापित करेगी |
  • फिर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 2850 रुपए की राशि साइकिल के लिए छात्राओं के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। 
  • जब राशि आवेदक के बैंक खाते मे आ जाएगी तो वे इसका उपयोग साइकिल खरीदने के लिए कर सकेंगी |

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना Helpline Number

Balika Shiksha Protsahan Yojana के लिए हेल्पलाइन नंबर से सबंध मे जानकारी सबंधित विभाग या स्कूल के प्रधानाचार्य से प्राप्त की जा सकती है |

Udayman Chatra Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|