उत्तराखंड GST ग्राहक इनाम योजना | Bill Lao Inam Pao : ऑनलाइन आवेदन | पात्रता व उद्देश्य

 

|| UK Bill Lao Inam Pao Yojana | GST ग्राहक इनाम योजना | Bill Lao Inam Pao Scheme Online Registration || उतराखंड सरकार दवारा GST बिल लेने के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए बिल लाओ इनाम पाओ योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के लोगों को मेगा ड्रॉ के जरिए इनाम दिए जायेंगे| जिससे लोगों का रुझान इस योजना का लाभ लेने के लिए वढेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – बिल लाओ इनाम पाओ योजना या GST ग्राहक इनाम योजना के वारे मे|

Bill Lao Inam Pao Yojana

Uttarakhand Bill Lao Inam Pao Yojana

बिल लाओ इनाम पाओ योजना उतराखंड सरकार दवारा ग्राहको को लाभ पहुचाने के लिए शुरू की गई है| इस योजना के अंतर्गत ग्राहको को GST का भुगतान करने पर मेगा ड्रॉ के जरिए 1888 इनाम दिए जायेंगे और जिसमे पहला लकी ड्रॉ दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह तक निकाला जायेगा। इस योजना के जरिए प्रत्येक माह मे 1500 लकी ड्रॉ निकाले जायेंगे। ये योजना मार्च 2023 तक चलेगी| आवेदक इस योजना का लाभ लेने के लिए BLIP UK app पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|

योजना का अवलोकन

योजना का नामGST ग्राहक इनाम योजना (बिल लाओ इनाम पाओ योजना)
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायताGST अदा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटgst.uk.gov.in

बिल लाओ इनाम पाओ योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उपभोक्ताओं को GST अदा करने पर मेगा ड्रॉ के जरिए आकर्षक इनाम उपलव्ध करवाना है|

GST ग्राहक इनाम योजना के तहत इनाम की सूची

  • 18 कार (मेगा ड्रा)
  • 50 इलैक्ट्रिक स्कूटर
  • 20 बाइक
  • 500 लैपटॉप
  • 200 मोबाइल फोन
  • 1000माइक्रो वेब जीतने का मौके मिलेगा।
  • इसके अलावा रेस्टोरेंट ,रेडीमेड गारमेंट्स (नॉन ब्रांडेड), मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, ब्यूटी पार्लर, कपड़े, सैलून, फुटवियर (नॉन ब्रांडेड), लॉन्ड्री सेवाएं एवं आर्टिफिशियल ज्वैलरी गेमिंग पार्लर, खरीद के बिल आदि भी शामिल होंगे।

Bill Lao Inam Pao

GST ग्राहक इनाम योजना का लाभ कैसे प्राप्त करे

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के लिए downloading BLIPUK app (Android) और downloading BLIPUK app (IOS) को विकसित किया गया है। 
  • इसके आलवा uk.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में भी विभाग द्वारा लिंक उपलब्ध किया गया है। जहाँ पर GST ग्राहक ईनाम योजना के लिए QR कोड के जरिये ऍप को डाउनलोड कर सकते है। 
  • उत्तराखंड टैक्स डिपार्टमेंट की लकी ड्रॉ स्कीम के तहत फर्स्ट लकी ड्रॉ दिसंबर माह में शुरू किए जाएंगे|
  • इस लकी ड्रॉ में नवंबर तक के बिलों को कवर किया जायेगा। जिसके लिए आयकर विभाग के अधिकारीयों के द्वारा बिल को अपलोड करने के लिए जानकारी दी गयी है -की बिल लाओ इनाम पाओ हेतु वेबसाइट में जाकर GST Customer को Lucky Draw Scheme में क्लिक करके संबंधित बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा|
  • उसके बाद सन्देश के जरिए आवेदक को इसके पश्चात एक लिंक भेजा जायेगा जिसके बाद वह इस लिंक में क्लिक करके उन्हे डाउनलोड के ऑपशन पे किलक करना है|
  • डाउनलोड पूर्ण होने के बाद आवेदक को फ़ाइल वाले ऑपशन में क्लिक करना है और अपने बिल अपलोड करने हैं। 
  • जिसके बाद लकी ड्रॉ के परिणाम नवंबर माह के अंत तक घोषित कर दिए जाएंगे|

योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • GST अदा करने वाले आवेदक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

GST ग्राहक इनाम योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • राज्य कर विभाग ने 200 से अधिक की खरीद के बिलों पर ईनाम पाओ योजना शुरू की है। 
  • इस योजना के तहत बिल विभाग के एप पर अपलोड किए जाएंगे। 
  • जहाँ पर ग्राहकों को सामान खरीद का बिल भेज कर आकर्षक इनाम पाने का मौका मिलेगा। 
  • यही नहीं, प्राप्त बिलों की लॉटरी निकाली जाएगी और विजेताओं का चयन किया जाएगा।
  • योजना के जरिए 1888 इनाम दिए जाएंगे। 
  • दिसंबर के दूसरे सप्ताह में योजना का लकी ड्रा निकाला जाएगा। 
  • हर महीने 1500 लकी ड्रा निकाले जाएंगे।
  • इन लक्की ड्रा मे उपभोक्ताओं को कार से लेकर मोबाइल फोन खरीदने का सुनहरा मौका मिलेगा|

बिल लाओ ईनाम पाओ एप्प को कैसे डाउनलोड करे

Bill Lao Inam Pao Yojana online

Bill Lao Inam Pao Yojana online registration

  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको 02 विकल्प दिखाई देंगे|
  • Scan this QR Code for downloading BLIPUK app(Android)
  • Scan this QR Code for downloading BLIPUK app (IOS)
  • अबआवेदक को मोबाइल फ़ोन के अनुसार संबंधित क्यूआर कोड को स्कैन करना है।
  • उसके बाद आप QR Code के जरिये इस ऍप को डाउनलोड कर सकोगे|
  • इस तरह आपके दवारा मोबाइल एप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरुर करे|