उत्तराखंड बाल पलाश योजना | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

उत्तराखंड बाल पलाश योजना | Uttarakhand Child Palash Scheme

 

उत्तराखंड सरकार दवारा आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह साल तक के बच्चों को पोष्टिक आहार देने के लिए बाल पलाश योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत वच्चों को सप्ताह में दो-दो दिन उबले हुए अंडे और केले दिए जाएंगे। इसके अलावा हफ्ते में चार दिन नाश्ते में बच्चों को दूध भी दिया जाएगा। इस योजना से एक तो वच्चों का शारीरिक विकास होगा, दूसरा वच्चों को साफ-सुथरा खाना मिलेगा।

उद्देश्य | An Objective

बाल पलाश योजना का मुख्य उद्देश्य वच्चों को पोष्टिक आहार उपलव्ध करवाना है, ताकि वच्चों का स्वास्थ्य वेहतर वने।

पात्रता | Eligibility

  • उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासी
  • आंगनबाड़ी केंद्रों में 03 से 06 साल तक के बच्चे
  • पोष्टिक आहार उपलव्ध करवाना

लाभ | Benefits

  • बाल पलाश योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह साल तक के बच्चों को प्राप्त होगा।
  • इस योजना के तहत बच्चों को पोष्टिक आहार दिया जाएगा।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों में इन बच्चों को सप्ताह में दो-दो दिन उबले हुए अंडे और केले दिए जाने का प्रावधान है।

  • वच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हे नाशते में दूध भी दिया जाएगा।
  • इस योजना से वच्चे बिमार नहीं पडेगें।
  • इस योजना से कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी आएगी।
  • इस योजना से वच्चों का शारीरिक विकास होगा।
  • इस योजना से आंगनबाड़ी केंद्रों में वच्चों की संख्या में इजाफा होगा।
  • इस योजना को पूरे राज्य में लागु किया गया है।
  • वच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अहम भूमिका रहेगी।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।