Devbhoomi Udyamita Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

Devbhoomi Udyamita Yojana : उत्तराखंड सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए देवभूमि उद्यमिता योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिग प्रदान की जाएगी, ताकि राज्य मे वढ रही वेरोजगारी दर को कम किया जा सके| कैसे मिलेगा “देवभूमि उद्यमिता योजना” का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| 

UTTARAKHAND DEVBHOOMI UDYAMITA YOJANA 2024

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने युवाओं के करियर को उज़्जवल वनाने के लिए देवभूमि उद्यमिता योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में डिग्री कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को उद्यमिता और कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा| जिससे युवा नौकरियों पर निर्भर नहीं रहेंगे बल्कि वे स्वरोज़गार के माध्यम से रोज़गार प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के साथ MOU किया है। यह वह संस्थान होगा जो उत्तराखंड के कॉलेजों में छात्रों को स्वरोजगार से जोडने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान करेगा| 

About of Devbhoomi Udyamita Yojana

योजना का नामदेवभूमि उद्यमिता योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा
लाभार्थी

कॉलेज/ विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं

प्रदान की जाने वाली सहायता

उद्यमिता और कौशल के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://duy-heduk.org/

Devbhoomi Udyamita Yojana 2024

उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य कॉलेज/ विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को उद्यमिता और कौशल के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ना है, ताकि युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पडे|

देवभूमि उद्यमिता योजना के लिए हर वर्ष मिलेगा 3000 छात्रों को प्रशिक्षण

इस योजना के माध्यम से प्रति वर्ष 3000 छात्रों का चयन उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण हेतु किया जायेगा। जिसमे से देवभूमि उद्यमिता योजना में उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण के लिए छात्रों का चयन उनके कॉलेज और विश्वविद्यालयों से किया जायेगा। चयन होने के बाद इन छात्रों को कौशल और उद्यमिता के लिए प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाएगा|

प्राध्यापकों को भी योजना के तहत मिलेगा प्रशिक्षण

उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को बूट कैंप पिचिंग इवेंट और सीड फंडिंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों के प्राध्यापकों को भी Devbhoomi Udyamita Yojana के तहत उद्यमिता मेंटर प्रशिक्षण, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा और आगामी शिक्षण कार्यक्रम में उद्यमिता पाठ्यक्रम का भी निर्माण किया जायेगा।

उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना के लिए निर्धारित बजट

उत्तराखण्ड सरकार ने देवभूमि उद्यमिता योजना के लिए 7 करोड़ 11 लाख 95 हज़ार का बजट निर्धारित किया है| जिसके आधार पर पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|

Devbhoomi Udyamita Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • राज्य के कॉलेज या विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

देवभूमि उद्यमिता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  5. मोबाइलनंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना के लाभ

  • उत्तराखंड सरकार ने राज्य मे देवभूमि उद्यमिता योजना की शुरुआत की है|
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश में डिग्री कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को उद्यमिता और कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के लिए छात्रों को उद्यमिता और कौशल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • Devbhoomi Udyamita Yojana के लिए प्रति वर्ष 3000 छात्रों का चयन राज्य सरकार द्वारा उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण के लिए किया जायेगा।
  • अब युवा स्वरोज़गार के माध्यम से रोज़गार प्राप्त कर सकेंगे।
  • उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को बूट कैंप पिचिंग इवेंट और सीड फंडिंग के बारे में भी अवगत कराया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए शिक्षण संस्थानों के प्राध्यापकों को भी उद्यमिता मेंटर प्रशिक्षण, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • इस योजना के लिए आगामी शिक्षण कार्यक्रम में उद्यमिता पाठ्यक्रम का भी निर्माण किया जायेगा।
  • सरकार द्वारा भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद से करार किया गया है ताकि छात्रों को विना किसी परेशानी के कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।
  • ये योजना पूरे राज्य मे चलाई जाएगी|
  • योजना का लाभ लाभार्थियों को विना किसी भेदभाव के प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

देवभूमि उद्यमिता योजना की मुख्य विशेषताएं

  1. युवाओं को निःशुल्कमे उद्यमिता और कौशल का प्रशिक्षण प्रदान करना|
  2. छात्रों के साथ-साथ शिक्षको को भी ट्रेनिग प्रदान करना
  3. लाभार्थीयों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना|
  4. राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लाना
  5. पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

Uttarakhand Devbhoomi Udyamita Yojana Online Registration

Devbhoomi Udyamita Yojana

  • अब आपको Registration के बटन पे किलक करना होगा |

Devbhoomi Udyamita Yojana Registration

  • इस बटन पे किलक करने के बाद आपक सामने 04 ऑपशन नजर आएंगे – Institution, Mentor, Participant, Investor |
  • आपको इस विकल्प मे से किसी एक विकल्प पे किलक करना है |

Devbhoomi Udyamita Yojana online

  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा |
  • अब आपको ये फार्म ध्यान से भरना होगा|
  • उसके बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना होगा |
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकोगे|

Devbhoomi Udyamita Yojana – Login

Devbhoomi Udyamita Yojana sign in

  • इसके बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा |
  • अब आपको इस फार्म मे Email Id, Password दर्ज करके Sign in कर लेना है |
  • इस तरह आप पोर्टल पर सफलापूर्वक लॉगिन हो जाओगे |

Devbhoomi Udyamita Yojana Application Form Download 

इस योजना के लिए आपको Home Page मे Devbhoomi Udyamita Yojana” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

duy-heduk.org – Helpline Number

देवभूमि उद्यमिता योजना के लिए आवेदक को हेल्पलाइन नंबर Contact No पे किलक करने के बाद मिलेंगे | इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं – 079-6910 4900/4999/5000 | 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|