उत्तराखंड रेशम कीट बीमा योजना | Resham Keet Bima Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के किसानों के लिए रेशम कीट बीमा योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए रेशम की खेती कर रहे सभी किसानों को फसल बीमा प्रदान किया जाएगा। इससे किसानों की आर्थिक सिथति मे सुधार होगा| कैसे मिलेगा Resham Keet Bima Yojana का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Uttarakhand Resham Keet Bima Yojana

RESHAM KEET BIMA YOJANA

रेशम कीट बीमा योजना की शुरुआत उत्तराखंड सरकार दवारा राज्य मे रेशम की खेती करने वाले किसानों के लिए की गई है| इस योजना के अंतर्गत रेशम की खेती करने वाले किसानों को फसल बीमा प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए सभी रेशम के किसानों का इंश्योरेंस यानी बीमा का भुगतान सरकार दवारा खुद किया जाएगा| इससे लाभार्थी किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा| अब राज्य मे रेशम कीट बीमा योजना के चलते बीमा प्राप्त होते ही रेशम की खेती कर रहे किसानों को कुदरती आपदाओं का नुकसान नहीं सहना पड़ेगा। Resham Keet Bima Yojana से किसानों की आमदनी मे सुधार होगा और रेशम के उत्पादन को भी वढावा मिलेगा|

Overview of the Resham Keet Bima Yojana

योजना का नामरेशम कीट बीमा योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायता

रेशम की खेती करने वाले किसानों को फसल का बीमा प्रदान करना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन  
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

  Resham Keet Bima Yojana

उत्तराखंड रेशम कीट बीमा योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य रेशम की खेती करने वाले किसानों को फसल का बीमा प्रदान करने की सुविधा देना है, ताकि राज्य मे रेशम के उत्पादन को वढाने मे मदद मिल सके|

रेशम कीट बीमा योजना के मुख्य बिन्दु  

  • रेशमकीट बीमा योजना के प्रारम्भ होने से उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। 
  • वर्तमान समय में पूरे प्रदेश में रेशम के कार्यों से लगभग 12000 कृषक परिवार जुड़े हैं जिनमें से गतवर्ष 6691 किसानों द्वारा शहतूती रेशम का कीटपालन कार्य करते हुए लगभग 300 मी०टन रेशम कोये का उत्पादन किया जाता है| इस योजना से ऐसे किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा|
  • रेशम कीटपालन का कार्य करने के लिए मौसम का अनुकूल होना जरूरी होता है, अत्यधिक गर्मी या अत्यधिक वर्षा के कारण रेशम के कीटों में बीमारी आने की बहुत अधिक सम्भावना होती है, जिससे किसान भाईयों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। लेकिन अब ऐसा नही होगा, रेशम कीट बीमा योजना से किसानों को हुई नुकसान की भरपाई के लिए मदद पहुचाई जाएगी|
  • रेशम कीट बीमा योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप मे शुरू किया जाएगा|
  • इस योजना के लिए धन राशिका भुगतान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा|
  • यह योजना पहले उत्तराखंड के 4 जनपदों – हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल में शुरू की गई है | अगर इन 4 जिलों में रेशम कीट सरल कृषि बीमा योजना सफल होती है तो इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

Resham Keet Bima Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी किसान होना चाहिए|
  • रेशम की खेती करने वाले किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे|
  • प्राकृतिक आपदा के कारण जिन किसानों की फसल बर्बादी हुई है उन्हे भी योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा|

UK रेशम कीट बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जमीनी दस्तावेज के खसरा पेपर
  • प्राकृतिक कारणों से फसल की बर्बादी के पुख्ता सबूत
  • अपने क्षेत्र के प्रधान, सरपंच या पटवारी के हस्ताक्षर 
  • आवेदक का बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तराखंड रेशम कीट बीमा योजना के लाभ

  • रेशम कीट बीमा योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के किसानों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए रेशम की खेती कर रहे सभी किसानों को फसल बीमा प्रदान करने की सुविधा दी जाएगी|
  • Resham Keet Bima Yojana के लिए किसानों के लिए राशि का भुगतान राज्य सरकार दवारा किया जाएगा|
  • ये योजना फिलहाल प्रदेश के 4 जनपदों में पायलट प्रोजेक्ट के तोर पर शुरू की गई है, जब इन जनपदों मे रेशम कीट बीमा योजना सफल होगी, तब इसे पूरे राज्य मे चला दिया जाएगा|
  • कृषि से संबद्ध अन्य क्षेत्रों से जुड़े किसानों जैसे- रेशम, मत्स्य, पशुपालन इत्यादि को भी योजना का लाभ पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा|
  • प्राकृतिक कारणों से जिन किसानों की फसले बर्बाद हुई हैं, उन्हे नुकसान की भरपाई के लिए सरकार दवारा मदद पहुचाई जाएगी|
  • रेशम कीट बीमा योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

Uttarakhand Resham Keet Bima Yojana

  • रेशम की खेती करने वाले किसानों को फसल का बीमा प्रदान करना
  • किसानों की आमदनी मे सुधार लाना
  • राज्य के पात्र किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

How to Registration for the Resham Keet Bima Yojana

जो आवेदक रेशम कीट बीमा योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के लिए आवेदन हेतु अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है| जैसे ही हमे योजना हेतु कोई जानकारी मिलती है, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|

Resham Keet Bima Yojana – Helpline Number

रेशम कीट बीमा योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक योजना के सवंध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|