वर्चुअल क्लासरूम प्रोजेक्ट योजना | पूरी जानकारी | कैसे मिलेगा लाभ

उत्तराखंड वर्चुअल क्लासरूम प्रोजेक्ट योजना | Uttarakhand Virtual Classroom Project Scheme

 

उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा के स्तर को वेहतर वनाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दवारा 16 नंववर 2019 को एक नई योजना को शुरु किया है। जिसका नाम है – वर्चुअल क्लासरूम प्रोजेक्ट योजना। इस योजना के तहत कक्षा 6-12 तक के लगभग 1.90 लाख छात्रों को शामिल किया जाएगा और देहरादून में विशेष स्टूडियो में बैठे अध्यापकों दवारा उन छात्रों को लाइव पढ़ाया जाएगा। इस मामले में सरकारी स्कूलों में वर्चुअल क्लास शुरू करने में उत्तराखंड पहला राज्य वना है। इस योजना से राज्य के 13 जिलों के करीब 500 स्कूलों में यह सुविधा उपलव्ध करवाई जाएगी। इसके लिए देहरादून में एक स्टूडियो बनाया गया है, जहां पर विषय विशेषज्ञ अध्यापक बैठेंगे, जो स्कूलों से जुड़े रहेंगे। वर्चुअल क्लासरूम में सैटेलाईट इन्टरएक्टिव टर्मिनल (SIT) तथा रिसीव ऑन्ली टर्मिनल (ROT) के माध्यम से टू-वे सीमलैस इन्टरएक्टीविटी द्वारा विद्यालयों को जोड़ा जाएगा। वर्चुअल क्लासरूम नवीनतम तकनीक है, जो स्मार्ट क्लासरूम व ICT लैब से लैस है, जो परीक्षाओं की तैयारी से लेकर छात्रों के कैरियर व गाइडेन्स को भी प्रदान करता है। इस योजना को सुचारु रुप से चलाने के लिए अल्मोड़ा के 52, बागेश्वर के 10, चमोली के 45, चम्पावत के 15, देहरादून के 46, हरिद्वार के 10, नैनीताल के 61, पौड़ी के 82, पिथौरागढ़ के 40, रूद्रप्रयाग के 21 और टिहरी के 52 विद्यालयों में वर्चुअल क्लासरूम की स्थापना की जा रही है, ताकि इस नई तकनीक से वच्चों को वेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके।

उद्देश्य | An Objective

वर्चुअल क्लासरूम प्रोजेक्ट योजना का मुख्य उद्देश्य नई तकनीक के दवारा सरकारी स्कूलों में पढने वाले छात्रों को अध्यापकों दवारा लाइव पढाने से वेहतर शिक्षा प्रदान करवाना है।

लाभ | Benefits

  • वर्चुअल क्लासरूम प्रोजेक्ट योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के सरकारी स्कूलों में पढने वाले छात्रों को मिलेगा।
  • राज्य के 500 स्कूलों में इस सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।
  • जल्द ही पूरे राज्य में इस योजना को लागु कर दिया जाएगा।
  • इस योजना में कक्षा 6-12 तक के 1.90 लाख छात्रों को शामिल किया गया है।  
  • इस योजना के तहत छात्रों को नई तकनीक के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी।
  • इस योजना से अध्यापकों दवारा छात्रों को लाइव पढ़ाया जाएगा।
  • इस योजना के तहत स्कूलों में सैटेलाईट इन्टरएक्टिव टर्मिनल (SIT) तथा रिसीव ऑन्ली टर्मिनल (ROT) के माध्यम से टू-वे सीमलैस इन्टरएक्टीविटी की विशेष व्यवस्था की गई है।
  • इस योजना से छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी से लेकर कैरियर व गाइडेन्स भी प्रदान प्रदान होगी।
  • इस योजना से छात्रों का भविष्य वेहतर वनेगा।

प्रमुख विशेषताएं | Major features

  • लाइव चैट
  • शिक्षक सहयोग
  • संरचना और स्वतंत्रता का संयोजन
  • प्रभावी समय प्रबंधन
  • डिजिटल कौशल
  • रचनात्मकता
  • नवोन्मेष
  • छात्रों को नए अनुभवों तक पहुँच देना

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।