Skip to content
  • होम
  • सरकारी योजनाएं
  • लेटेस्ट जॉब्स
    • एडमिट कार्ड
  • ऑनलाइन आवेदन
  • Contact Us
  • Privacy Policy

विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना 2019-20 | पूरी जानकारी | ऑनलाइन आवेदन

Leave a Comment / Scholarship 2021 / By Abinash

विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना | उद्देश्य | लाभ | जरुरी दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन | पता | फोन नंवरस

 

इस आर्टीकल के दवारा आज ह्म आपको विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना के वारे में वता रहे हैं कि क्या है ये योजना और इस योजना का लाभ लेने के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन । सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पडना होगा। तो आइए जानते हैं – विद्या सारथी स्कॉलरशिप योजना के वारे में।   

Table of Contents

Toggle
  • विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना 2019-20| Vidyasaarathi Scholarship Yojana
    • विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य | The main objective of Vidyasaarathi Scholarship Yojana
    • विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना के लाभ | Benefits of Vidyasaarathi Scholarship Yojana
    • विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना के लिए जरुरी दस्तावेज | Documents required for Vidyasaarathi Scholarship Yojana
    • विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online apply for Vidyasaarathi Scholarship Yojana
    • पता | Address 
    • फोन नंबरस | Phone Numbers

विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना 2019-20| Vidyasaarathi Scholarship Yojana

विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना वह योजना है, जिसमें सरकार भारत के छात्र-छात्राओं को पढाई के लिए स्कोलरशिप दे रही है। इस योजना के तहत वे छात्र-छात्राएं पात्र हैं, जो पढाई करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढाई अधुरी छोड देते हैं। आर्थिक तंगी से जुझ रहे ऐसे छात्रों को सरकार की तरफ से वित्तिय सहायता दी जाएगी, जिससे वे अपनी पढाई पूरी कर अपने भविष्य को संवार सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को Vidyasaarathi Scholarship Portal पर आवेदन करना होगा। 

1

विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य | The main objective of Vidyasaarathi Scholarship Yojana

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्र –छात्राओं की वित्त्य सहायता कर उन्हे शिक्षा के प्रति जागरुक करना है।

विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना के लाभ | Benefits of Vidyasaarathi Scholarship Yojana

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इस योजना के तहत सरकार पढे-लिखे उन युवाओं की आर्थिक सहायता करेगी, जो आगे पढाई करना चाहते हैं।
  • इस योजना से भारत के उन सभी युवाओं को लाभ पहुंचाने का प्रावधान रखा गया है, जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं।
  • छात्रवृत्ति मिलने पर युवाओं की शिक्षा के प्रति जागरुकता वढेगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के 10 वीं/ 12 वीं कक्षा में 60% माक्स होने चाहिए।
  • पढाई पूरी होने पर भारत के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिलेगा।

3

विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना के लिए जरुरी दस्तावेज | Documents required for Vidyasaarathi Scholarship Yojana

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • प्रवेश पत्र
  • मार्कशीट
  • सत्यापन की पुष्टि
  • शुल्क की रसीद

विद्या सारथी छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online apply for Vidyasaarathi Scholarship Yojana

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक सवसे पहले अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं। 
  • अब आपको आवेदन करने के लिए “Apply for Scholarship” वाले वटन पे किल्क करना है।

A

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।
  • यहां आपको दी गई जानकारी भरनी है।

b

  • अंत में आपको सबमिट बटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आपका इस योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।

पता | Address 

  • टाइम्स टॉवर, पहली मंजिल,
  • कमला मिल्स कंपाउंड,
  • लोअर परेल, मुंबई 400-013

फोन नंबरस | Phone Numbers

अगर आपको इस योजना के संवध में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप दिए गए लिंक पर किल्क कर संपर्क कर अपनी समस्या वता सकते हैं।- https://www.vidyasaarathi.co.in/Vidyasaarathi/contact-us

आशा करता हूं आपको इस योजना के संवध में सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।         

Post navigation
← Previous Post
Next Post →

Related Posts

recruitment

बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2019-20 | पूरी जानकारी | ऑनलाइन आवेदन

image

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2018-19 । संपूर्ण जानकारी। ऑनलाइन आवेदन।

  • Haryana Interest Free Loan Yojana 2024-25 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म
  • Jharkhand Abua Awas Yojana 2024-25 : ऑनलाइन आवेदन, मिलेगा 3 कमरों वाला मकान
  • UP Police Pay Slip : वेतन पर्ची [Salary Slip] डाउनलोड, रैंक वार विवरण
  • Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन @pacsonline.bih.nic.in
  • Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Copyright © 2025