महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के अषाढ़ी वारकरियों के कल्याण के लिए विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए वारकरियों को बीमा प्रदान किया जाता है, ताकि उनके जीवन स्तर को वेहतर वनाया जा सके| कैसे मिलेगा Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|
VITTHAL RUKMINI VARKARI BIMA CHHATRA YOJANA
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ने राज्य के वारकरियों को समाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत भगवान विट्ठल के अनुयायियों (वारकरियों) को विकलांगता, बिमार होने की सिथति मे या मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता सरकार दवारा प्रदान की जाती है| अगर आवेदक बिमार है तो सरकार दवारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक मदद से वे अपना इलाज बेहतर अस्पताल मे करवा सकेगा | अगर आवेदक की मृत्यु हो गई है तो सरकार दवारा प्रदान की जाने वाली सहायता राशि उसके परिवार को दी जाएगी, ताकि उसके परिवारवालों पर आर्थिक खर्चों का बोझ न पडे| Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana का लाभ पाकर वारकरी आर्थिक रूप से मजबूत वनेगे और उन्हे आर्थिक खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर नही रहना पडेगा|
About of the Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana
योजना का नाम | विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | महाराष्ट्र सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले वारकरी |
प्रदान की जाने वाली सहायता | बीमा प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के तहत प्रदान की जाने वाली बीमा राशि
दी जाने वाली सहायता | बीमा राशि |
मृत्यु होने पर | 5,00,000/- रुपए |
स्थायी विकलांगता | 1,00,000/- रुपए |
आंशिक विकलांगता | 50,000/- रुपए |
बिमार होने पर | 35,000/- रुपए |
महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले वारकरियों को बीमा कवरेज प्रदान करना है, ताकि उनके जीवन को सुरक्षित वनाया जा सके|
Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana के लिए पात्रता
- आवेदक को महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए|
- अषाढ़ीवारी में भाग लेने वाले वारकरी ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
- मृत्यु, विकलांगताऔर बीमारी की स्थिति में ही आवेदक व उसके परिवार को बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा|
विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- डॉक्टर की पर्ची (बीमार होने पर)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के लाभ
- अषाढ़ीवारी में भाग लेने वाले वारकरियों के महाराष्ट्र सरकार ने विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की शुरुआत की है|
- इस योजना के जरिए लाभार्थी व उसके परिवारवालों को मृत्यु, विकलांगताऔर बीमार होने की स्थिति में आर्थिक सहायता सरकार दवारा प्रदान की जाती है|
- विकलांगता व विमार होने पर दी जाने वाली सहायता राशि आवेदक के बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
- मृत्यु होने पर सहायता राशि आवेदक के परिवारवालों को प्रदान की जाएगी|
- ये योजना पूरे राज्य मे चलाई जाएगी|
- इस योजना से वारकरियों को आर्थिक व समाजिक सुरक्षा मिलेगी|
- Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किए जा सकेंगे|
विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की मुख्य विशेषताऐं
- राज्य के अषाढ़ीवारी में भाग लेने वाले वारकरियों को जीवन सुरक्षा प्रदान करना
- वारकरियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
- पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
How to Online Registration for the Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana
जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana – Application Form Download
आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे आपको “Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Yojana Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|
Vitthal Rukmini Varkari Bima Chhatra Scheme – Helpline Number
विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक योजना के सवंध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|