हरियाणा सक्षम युवा योजना| रजिस्ट्रेशन| ऑनलाइन आवेदन|

Haryana Saksham Yuva Yojana in hindi/ हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन/ हरियाणा सक्षम युवा योजना के वारे में वताएं

logo  

हरियाणा सरकार सदैव ही जनता के हित के लिए तत्पर रही है। सरकार समय-समय पर नई-नई योजनाएं लेकर आती है, जिनका मूल उद्देश्य जनता के हितो की रक्षा करना होता है। आज ह्म आपको एक ऐसी योजना के वारे में वता रहे हैं जो खास तौर पर प्रदेश के युवाओं के लिए वनाई गई है। ये योजना है – हरियाणा सक्षम युवा योजना क्या है ये योजना – आइए जानते हैं।

हरियाणा सक्षम युवा योजना| Haryana Saksham Yuva Yojana

हरियाणा सक्षम युवा योजना वह योजना है, जिसमें प्रदेश के पढे – लिखे युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाना है। इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी दवारा 1 नवम्वर 2016 को गुरु पूर्णिमा के दिन की गई थीयह एक मह्त्वकांशी योजना है, जिसके चलते प्रदेश के 68 युवक/ युवतियां इस योजना का फायदा उठा चुके हैं।

image

अभी भी प्रदेश में लगभग 600 युवक/ युवतियों की जरुरत है। इस योजना से जुडने के बाद युवाओं को 9,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

हरियाणा सक्षम युवा योजना का मुख्य उद्देश्य| The main objective of the Haryana Saksham Yuva Yojana

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाना है, ताकि प्रदेश में वढ रही वैरोजगारी जैसी समस्या को रोका जा सके।


हरियाणा सक्षम युवा योजना 2018 | संपूर्ण जानकारी | ऑनलाइन आवेदन|


 

हरियाणा सक्षम युवा योजना के लाभ| Benefits of Haryana Saksham Yuva Yojana

  • इस योजना से प्रदेश के युवाओं में खुशी का माहौल है।
  • जो युवा जिस ट्रेड में माहिर है उसे वही रोजगार दिया जाएगा।
  • युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए महीने में 9000 रुपये वेतन दिया जाएगा।

jobs

  • इस योजना के चलते अब कोई युवा बैरोजगार नहीं होगा। हर किसी को शैक्षिक योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
  • इस योजना का फायदा वो भी उठाएगा जिसके पास डिग्री है, लेकिन कोई नौकरी नहीं।
  • इस योजना के लिए 294 युवाओं दवारा आवेदन किया जा चुका है और उन्हे उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार भी मिल चुका है।
  • जो स्नातक हैं उन्हे 7500 रुपये मासिक भता सरकार दवारा दिया जाएगा।
  • इस योजना के लिए युवाओं को केवल महीने में 100 घंटे ही काम करना है।
  • इस योजना का लाभ युवाओं को 3 साल तक मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आप इस योजना के संवध में अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से भी ले सकते हैं।

हरियाणा सक्षम युवा योजना के तहत आपको इन विभाग में काम करना है –Under the Haryana Saksham Yuva Yojana, you have to work in these departments –

  • आंगनबाडी
  • पुलिस
  • नगर निगम
  • जिला प्रशासन
  • लीड बैंक प्रबंधक
  • भोजन और सुप्रीम विभाग

हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए लगने वाले प्रमुख दस्तावेज| Important documents for Haryana Saksham Yuva Yojana

  • बायोडाटा
  • पहचान प्रमाण
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • हस्ताक्षर

हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए पात्रता मानदंड| Eligibility Criteria for Haryana Saksham Yuva Yojana

  • इस योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय (employment exchange) में दर्ज होना चाहिए।
  • आवेदक के 12 वीं/ ग्रेजुएट पास होना चाहिए।
  • इस योजना से जुडने के लिए आवेदक कहीं भी नौकरी न करता हो।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक बैरोजगार होना चाहिए।

हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन| Online Application for Haryana Saksham Yuva Yojana

  • इस योजना से जुडने के लिए आवेदक सवसे पहले अधिकारिक वेब साइट  पर जाएं।
  • अब आप दिए गए लिंक पर किल्क कर इस योजना से संवधित सारी नोटिफिकेशन की जानकारी ले सकते हैं।
  • अब आप हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए लोगिन करने के लिए यहां किल्क करें
  • यहां आपको आधार नम्वर/ पासवर्ड/ Qualification/ capcha code भरने के बाद लोगिन बटन पर किल्क करना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप यहां किल्क करें 
  • अब आप यहां पे select qualification type भरने के बाद go register पर किल्क करें।
  • उसके बाद आपको यहां सारी डिटेल्स (Aadhar Number/ date of birth/ employment registration no./ mobile number/ भरने के बाद आपको रजिस्टर पर किल्क करना है।
  • अगर आपने फार्म भर लिया है तो पुन: इसकी जांच करें।
  • तभी आप आगे स्टेप में जा सकते हैं।
  • अगर आपको फार्म भरते हुए कोई दिक्क्त आ रही है तो आप फोन नम्वरस के दवारा अपनी समस्या वता कर उसका हल ले सकते हैं।
  • इस तरह आप हरियाणा सक्षम युवा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन/ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आशा करता हूं आपको उपर दी गई सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।