कंप्यूटर सॉफ्टवेयर | computer software in Hindi
सॉफ़्टवेयर क्या है | What is Software
सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम सिस्ट्म हार्डवेयर के फिजिकल कंपोनेट के विपरीत कम्प्यूटर को कोई कार्य करने के लायक बनाता है। इसमे कई एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होते हैं जैसे वर्ड प्रोसेसर, जो यूजर को काम करने लायक बनाता है।
इसमें सिस्टम सॉफ्टवेयर होते हैं जैसे – ऑपरेटिंग सिस्टम, जो हार्डवेयर व अन्य सॉफ्टवेयर के साथ तालमेल से या यूजर स्पेसिफिकेशंस को नियंत्रित करने वाले कस्टम सॉफ्टवेयर के जरिए तथा अन्य सॉफ्टवेयर को ठीक ढंग से चलाने लायक बनाता है। इसका काम अश्रर लिखने, पिक्चर खिचने, गेम्स खेलने, फाइनेस मैनेज करने आदि मे होता है।
Last Updated on January 12, 2019 by Abinash