इंटरनेट स्पीड स्लो है| 4G internet speed नहीं आ रही| मोबाइल setting में कुछ वदलाब कर इस तरह बढाएं स्पीड|
रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को फ्री इंटरनेट, फ्री वॉयस कॉल्स, फ्री मेसेज की पेशकश की थी, लेकिन शुरुआत में रिलायंस जियो में 4जी की स्पीड 20-25 एमबीपीएस की थी।
हालांकि, यह स्पीड ज्यादा दिन तक नहीं रही। अब जियो की स्पीड कम हो गई है।
जिससे ग्राहक इस स्पीड से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में ग्राहक को घवराने
की जरुरत नहीं है, आप नीचे दिए गए स्टेप को फोलो कर इटंरनेट स्पीड को वढा सकते हैं। जानिए कैसे?
ऐसे वढांए जियो 4G इटंरनेट स्पीड
अगर आप चाहते हैं कि आपको 4G इंटरनेट की सुविधा मिले तो आपको अपने मोबाइल फोन की setting मे जाकर कुछ चेंजिज करने होंगे। ऐसा करने पर आप internet 4G speed का लुत्फ उठा सकते हैं।
1.Tips NO. – 1: 4जी नेटवर्क को बैंड कर 40 पर लॉक करें
स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको इन स्टेप को फालो करना होगा
1. सबसे पहले *#*#4636#*#* को डायल करें।
2. फिर फोन इनफोर्मेशन को सेलेक्ट करें।
3. फिर “Set preferred network type” को सेलेक्ट करें।
4. इसके बाद LTE Only को सेलेक्ट करें।
क्वालकॉम प्रोसेसर के लिए आप इस स्टेप को भी फालो करें –
1.प्ले स्टोर से Shortcut Master (Lite) एप को इंस्टॉल करें।
2. फिर आप Menu > Search पर जाएं।
3. इसके बाद आप “Service Menu” या “Engineering Mode” को टाइप कर सर्च करें।
4. सर्च करने के बाद अगर आपको “Service Menu” या “Engineering Mode” मिल जाता है, तो उसे LTE बैंड में बदल दे।
मीडियाटेक प्रोसेसर के लिए इस स्टेप को फालो करें
1.सबसे पहले MTK Engineering मोड को इंस्तॉल करें।
2. इंस्टॉल करने के बाद एप को Run करें।
3. जिसके बाद आपको ‘MTK Settings’ को सेलेक्ट करना है।
4. ‘MTK Settings’ सेलेक्ट करने के बाद ‘BandMode’ को सेलेक्ट करे।
5. इसके बाद सिम स्लॉट को सेलेक्ट करें जिसमें आप जियो सिम का इस्तेमाल कर रहे है।
6. फिर आप ‘LTE mode’ को सेलेक्ट करे।
7. यहां पर आप बैंड 40 को हाई स्पीड के लिए और बैंड 5 को बस्ट कवर्ज के लिए सेलेक्ट करे।
8. इसके बाद आप सेव सेंटिग करें और फिर रिबूट करें।
2.Tips No. – 2: APN की सेटिंग को बदलें –
1.नेम- RJio
2. APN- jionet
3. APN टाइप- डिफॉल्ट।
4. Proxy- कोई भी बदलाव ना करें।
5. Port- कोई भी बदलाव ना करें।
6. यूजरनेम- कोई भी बदलाव ना करें।
7, पासवर्ड- कोई भी बदलाव ना करें।
8. सर्व- www.google.com।
9. MMSC- कोई भी बदलाव ना करें।
10. MMS proxy- कोई भी बदलाव ना करें।
11.MMS port- कोई भी बदलाव ना करें।
12. MCC- 405 ।
13. MNC- 857 या 863 या 874 ।
14. ऑथेनटिकेशन टाइप- कोई भी बदलाव ना करें।
15. APN Protocol- Ipv4/Ipv6 ।
अगर आप उपर दिए गए setting के अनुसार चलते हैं तो आपकी internet 4G speed वेहतर हो जाएगी। जिससे आप पहले की तरह अपने मोबाइल फोन मे इंटरनेट 4G speed का लुत्फ उठा सकेंगे। ये जानकारी उन लोगों को लिए अच्छी हो सकती है, जो इंटरनेट की स्लो स्पीड की समस्या से जुझ रहे हैं।
“आशा करता हूं ये आर्टीकल आपको पंसद आया होगा।”