हरियाणा जन संरक्षण तालाब पुनरोद्धार योजना | पूरी जानकारी | कैसे मिलेगा लाभ

हरियाणा जन संरक्षण तालाब पुनरोद्धार योजना | Haryana Public Conservation Pond Revitalization Scheme

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दवारा प्रदेश में सभी तालाबों का पुनरोद्धार करने के लिए योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश में 200 तालाबों का पुनरोद्धार किया जाएगा। जविक 16,000 तालाबों का अगले दस वर्षो में पुनरोद्धार किया जाएगा जिनका पानी खराब हो चुका है या जो जीर्ण स्थिति में है। इनमें प्रथम चरण में एक साल में 1800 तालाबों का जीर्णोद्धार होगा। इस योजना से लोगों के घरों में नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जाएगा, फिर रसोई और घर में प्रयोग होने वाले पानी को तालाब में डालकर उसको स्वच्छ किया जाएगा, ताकि वह पशुओं के पीने के काम आ सके। इसके बाद अतिरिक्त पानी को सूक्ष्म सिचाई के माध्यम से फसलों को सिंचित करने के काम मे लाया जाएगा। बड़े तालाबों के पानी की निकासी के लिए कृषि क्षेत्रो की पहचान करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। जिससे तलावों को साफ कर उनमें सुधार किया जाएगा। तालाब न सिर्फ जलस्रोत है, बल्कि संस्कृति का केन्द्र भी है। हमारे धार्मिक अनुष्ठान से लेकर अन्य संस्कार तालाब के ​किनारे होते आए हैं। तालाबों को वचाने के लिए हम सबकी भागीदारी जरुरी है।

उद्देश्य | An Objective

हरियाणा जन संरक्षण तालाब पुनरोद्धार योजना का मुख्य उद्देश्य तालाबों का पुनरोद्धार कर पानी को साफ-सवच्छ वनाना है। 

लाभ | Benefits

  • जन संरक्षण तालाब पुनरोद्धार योजना के तहत हरियाणा राज्य के तालाबों का पुनरोद्धार किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत राज्य में 200 तालाबों का पुनरोद्धार किया जाएगा।
  • 16,000 तालाबों का अगले दस वर्षो में पुनरोद्धार होगा।
  • योजना से लोगों के घरों में नल के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा।
  • घरों में काम आने वाले पानी को तालाब में डालकर साफ किया जाएगा।
  • तालाबों के पानी को साफ कर पशुओं के पीने योग्य वनाया जाएगा।
  • पानी को साफ करने के लिए उसमें फटकरी/ चुना डाला जाए, जिससे ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है और पानी में मौजूद मछलियों और दूसरे जीवों का जीवन सुरक्षित रहता है।
  • नदी के एक-एक किमी की परिधि में पड़ने वाले तालाबों को गहरा करने के साथ ही चौड़ा भी किया जाएगा। जिससे बारिश में जल को संरक्षित किया जाएगा।
  • इस पानी से फसलों की भी सिचाईं होगी।
  • इस योजना से पानी का दुप्रयोग नहीं होगा।

प्रमुख विशेषताएं | Major features

  • तालाबों का पानी साफ होगा
  • बिमारियों का खतरा कम होगा
  • पानी की वेस्टेज नहीं होगी
  • पानी की अहमियत को समझा जाएगा।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।