रोजगार संगी मोबाइल एप | Rojgar Sangi App | पूरी जानकारी | कैसे करें डाउनलोड

 

||रोजगार संगी मोबाइल एप | Rojgar Sangi App | पूरी जानकारी | कैसे करें डाउनलोड ||

रोजगार संगी मोबाइल एप

रोजगार संगी मोबाइल एप | Rojgar Sangi Mobile App

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार दवारा रोजगार संगी मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया है। Rojgar Sangi App के तहत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएगें। रोजगार संगी मोबाइल एप्प रोजगार प्रदान करने वाली संस्थाओं अथवा व्यक्ति विशेष तथा कौशल प्रशिक्षित युवाओं के मध्य एक सेतु की तरह काम करेगा ,जिसमें रोजगार प्रदान करने वाली संस्थाएं अथवा व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से सम्पर्क कर उन्हे इस योजना से जोडेगें। इस योजना के तहत प्रशिक्षित युवक जो अपनी कुशलता एवं रूचि के अनुरूप रोजगार की तलाश कर रहे हैं वे विभिन्न संस्थाओं में उपलब्ध रिक्तियों में से बेहतर विकल्प का चयन कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। CG Govt. Schemes

रोजगार संगी मोबाइल एप

इस एप्प के माध्यम से रोजगार पाने वाले युवा कार्यालय में पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं। रोजगार कार्यालय से रोजगार संबंधी रिक्तियों की जानकारी युवाओं को अलर्ट के माध्यम से मिलती रहेगी और राज्य में वेरोजगारी जैसी समस्या पर लगाम लगेगी। रोजगार संगी मोबाइल एप का लाभ लाभार्थियों को डाउनलोड करने के बाद ही मिलेगा| Startup Yojana

रोजगार संगी मोबाइल एप का उद्देश्य 

रोजगार संगी मोबाइल एप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलव्ध करवाकर वेरोजगारी जैसी समस्या को दूर करना है।

Rojgar sangi Mobile app download link 

Rojgar Sangi Mobile App के लिए पात्रता 

  • छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी
  • वेरोजगार युवा
  • नौकरी की तलाश कर रहे युवा

रोजगार संगी मोबाइल एप के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पास्पोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टड मोबाइल नम्वर

Rojgar Sangi Mobile App के लाभ

  • रोजगार संगी मोबाइल एप योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के वेरोजगार युवाओं को प्राप्त होगा।
  • इस योजना के तहत युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर प्रदान होगें।
  • इस एप के तहत युवाओं को रोजगार के संवध में जानकारी मिलती रहेगी।
  • ये एप रोजगार प्रदान करने वाली संस्थाओं अथवा व्यक्ति विशेष तथा कौशल प्रशिक्षित युवाओं के मध्य एक सेतु की तरह कार्यरत रहेगा।
  • इस योजना के तहत युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिलेगी।
  • इस योजना से राज्य में वढ रही वेरोजगारी जैसी समस्या खत्म होगी।
  • रोजगार मिलने से परिवार का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  • इस योजना से नौकरी के लिए युवाओं को भटकना नहीं पडेगा।

रोजगार संगी मोबाइल एप की मुख्य विशेषताएँ 

  • वेरोजगारी दर मे कमी लाना
  • लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  • रोजगार के अवसर प्रदान करना

Rojgar Sangi Mobile App को कैसे करें डाउनलोड 

  • रोजगार संगी मोबाइल एप को डाउनलोड करने के लिए लाभार्थी Google Play Store में जाएं।
  • अब आपको Search Box में Rojgar Sangi टाइप करना है।

  • उसके बाद आपको दिए गए लिंक पर किल्क करना है।

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।

  • अब आपको रोजगार संगी मोबाइल एप को डाउनलोड और इंसटाल कर लेना है।
  • लाभार्थी को इसे ऑपन कर लेना है।
  • अब आपको इसमें दी गई जानकारी भरनी है।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद जहां आप रोजगार चाहते हैं उसकी जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी ।                          

 Chhattisgarh employment news

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।