Kisan Udan Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Kisan Udan Yojana : देश के किसानो को आत्म-निर्भर वनाने और उनकी आय मे सुधार करने के लिए किसान उडान योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत किसानो को कृषि उत्पादों के परिवहन में सहायता प्रदान की जाएगी और उनकी फसलों को विशेष हवाई विमानों के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक समय पर पहुंचाया जायेगा । जिससे किसानो की फसलें समय से बाजार में पहुंचेगी। ताकि किसानो को अपनी फसल के अच्छे दाम मिल सकें। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा। तो आइए जानते हैं – किसान उडान योजना के बारे मे।

Kisan Udan Yojana 2024

Kisan Udan Yojana 2024

केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण दवारा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए किसान उडान योजना को शुरु किया है। इस योजना के तहत किसानो की फसलों को विशेष हवाई विमानों के ज़रिये एक स्थान से दूसरे स्थान तक समय पर पहुंचाया जायेगा । जिससे किसानो की फसले समय पर बाजार में पहुंचेगी । इसमें प्रमुख रुप से जल्द खराब होने वाली फसलों जैसे मक्खन, फल, सविजयां, दूध, मास आदि प्रमुख हैं। जिनमें समय रहते इन सामान को खराव होने से पहले बाजार तक पहुंचाया जाएगा, ताकि किसानों को इनके अच्छे दाम मिल सके। इस योजना को इंटरनेशनल, नेशनल रूट और नागरिक उड्डन मंत्रालय की सहायता से शुरू किया जायेगा।

Kisan Udan Yojana

Kisan Udan Yojana से भारत का ये समान विदेशों की मंडियों में भी अच्छी कीमत में विकेगा। जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मुल्य मिलेगा। इस योजना से सरकारों और हवाई अड्डो के संचालकों से रियायत के संदर्भ में वित्तीय प्रोत्साहन एयरलाइंस को दिया जाएगा, जिसके लिए विशेष फ्लाइटें भी शुरू की जाएगीं। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त होगा।  

Kisan Udan Yojana का अवलोकन

योजना का नाम किसान उडान योजना
किसके दवारा शुरू की गई भारत सरकार दवारा
लाभार्थी देश के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायता

फसलों की उचित कीमत प्रदान करना 

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://agriculture.gov.in/

 

किसान उडान योजना का उद्देश्य

किसान उडान योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसलों की उचित कीमत प्रदान कर उनकी आय को दोगुना करना है।

Kisan Udan Yojana के लिए पात्रता

  • भारत देश का निवासी
  • देश का हर किसान

किसान उडान के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. जमीनी दस्तावेज
  3. स्थायी प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. राशन कार्ड
  6. मोबाइल नंबर

Kisan Udan Yojana का कार्यान्वयन

किसान उडान योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी आधारित हवाई सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यह योजना अंतरराज्यय तथा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर लागू की जाएगी। जिसमे आधी सीटें किसानों को रियायती दरों पर प्रदान की जाएंगी। व्यवहारता फंडिंग के नाम से किसानों को एक निश्चित मात्रा में राशि प्रदान होगी। इस राशि को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दवारा प्रदान की जाएगी।

PM किसान उडान के लाभ

  • किसान उडान योजना का लाभ देश के हर किसान को मिलेगा।
  • इस योजना से सामान को सीधे वाजार में पहुंचाया जाएगा।
  • समान को खराब होने से पहले मंडीयों में पंहुचाया जाएगा, ताकि किसानों को उचित दाम उपलव्ध हो ।
  • Udan Yojana से बेचा गया समान खराब नहीं होगा।
  • इस योजना से विदेशो में भी किसानो की फसलों की पैदावार पहुंचेगी ।
  • किसान उडान योजना से सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले दोनों किसानों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अग्रिम श्रेणी की छूट प्रदान की जाएगी।
  • 20 से अधिक सीटों वाले विमानों के लिए उड़ान वीजीएफ को 4.0 में तब्दील किया जाएगा।
  • हवाई किराए को बहुत ही कम कीमत में रखा जाएगा ताकि यातायात और परिवहन में सुधार लाया जा सके।
  • इस योजना को पूरे देश में लागु किया जाएगा।
  • इस योजना से किसानों की आय में वढोतरी होगी।
  • किसानों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  • इस योजना के लिए विशेष फ्लाइटें भी शुरू की जाएगीं।

Kisan Udan Yojana की विशेषताएं

  1. किसानो का आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  2. लाभार्थियों की आय को दोगुना करना
  3. किसानो की फसलों को समय पर मंडियो पर पंहुचाकर उन्हें उचित दाम प्रदान करना
  4. किसानों की उत्पादकों को सीधे बाजार तक पहुंचाया जाएगा ।

Kisan Udan Yojana Registration

krishi udan application form

  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।
  • उसके बाद आपको दी गई जानकारी भरनी है फिर आपको सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा योजना के लिए आवेदन हो जाएगा |

लॉगिन कैसे करें

udan scheme login

  • यहां आपको user name/ password / capcha code डालने के बाद लॉगिन कर देना है।

PM Kisan Mobile App

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइ क जरुर करें।