किसान उडान योजना | Kisan Udan Yojana
केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण दवारा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए किसान उडान योजना को शुरु किया है। इस योजना के तहत किसानो की फसलों को विशेष हवाई विमानों के ज़रिये एक स्थान से दूसरे स्थान तक समय पर पहुंचाया जायेगा । जिससे किसानो की फसले समय पर बाजार में पहुंचेगी । इसमें प्रमुख रुप से जल्द खराब होने वाली फसलों जैसे मक्खन, फल, सविजयां, दूध, मास आदि प्रमुख हैं। जिनमें समय रहते इन सामान को खराव होने से पहले बाजार तक पहुंचाया जाएगा, ताकि किसानों को इनके अच्छे दाम मिल सके। इस योजना को इंटरनेशनल, नेशनल रूट और नागरिक उड्डन मंत्रालय की सहायता से शुरू किया जायेगा। इस योजना से भारत का ये समान विदेशों की मंडियों में भी अच्छी कीमत में विकेगा। जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मुल्य मिलेगा। इस योजना से सरकारों और हवाई अड्डो के संचालकों से रियायत के संदर्भ में वित्तीय प्रोत्साहन एयरलाइंस को दिया जाएगा, जिसके लिए विशेष फ्लाइटें भी शुरू की जाएगीं। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ उठा सकें।
उद्देश्य | An Objective
किसान उडान योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसलों की उचित कीमत प्रदान कर उनकी आय को दोगुना करना है।
पात्रता | Eligibility
- भारत देश का निवासी
- देश का हर किसान
- किसानों की आय में सुधार
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- किसान रजिस्ट्रेशन
- जमीन के दस्तावेज
- बोनाफाइड प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
लाभ | Benefits
- किसान उडान योजना का लाभ देश के हर किसान को मिलेगा।
- इस योजना से सामान को सीधे वाजार में पहुंचाया जाएगा।
- समान को खराब होने से पहले मंडीयों में पंहुचाया जाएगा, ताकि किसानों को उचित दाम उपलव्ध हो ।
- इस योजना से वेचा गया समान खराब नहीं होगा।
- इस योजना से विदेशो में भी किसानो की फसलों की पैदावार पहुंचेगी ।
- इस योजना से सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले दोनों किसानों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अग्रिम श्रेणी की छूट प्रदान की जाएगी।
- 20 से अधिक सीटों वाले विमानों के लिए उड़ान वीजीएफ को 4.0 में तब्दील किया जाएगा।
- हवाई किराए को बहुत ही कम कीमत में रखा जाएगा ताकि यातायात और परिवहन में सुधार लाया जा सके।
- इस योजना को पूरे देश में लागु किया जाएगा।
- इस योजना से किसानों की आय में वढोतरी होगी।
- किसानों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
- इस योजना के लिए विशेष फ्लाइटें भी शुरू की जाएगीं।
किसान उडान योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Kisan Udan Yojana
- किसान उडान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
- सवसे पहले आपको अधिकारिक वेवसाइट पे जाना है।
- उसके वाद आवेदक को दिए गए लिंक पर किल्क करना है।
- फिर आवेदक को इसमें दी गई सारी जानकारी भरनी है।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद अब आवेदक दवारा सबमिट बटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आपका इस योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।
- इस तरह आपको किसान उडान योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।