स्टार्ट अप ई-व्यापारी डॉट कॉम योजना | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

स्टार्ट अप ई-व्यापारी डॉट कॉम योजना | Start up e-merchant dot com scheme

 

हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा राज्य के नादौन शहर में स्टार्ट अप ई-व्यापारी डॉट कॉम योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत पुस्तक विक्रेताओं को सामान विक्रय के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने के लिए वेब पोर्टल को तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से सभी विक्रेता अपनी पुस्तकें, स्कूल वर्दी, बैग, शूज और स्टेशनरी इत्यादि को ऑनलाइन बेच सकते हैं। इस योजना का शुभारम्भ उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नादौन किरण भड़ाना दवारा किया गया। इस योजना से विक्रेताओं को सामान वेचने के लिए घर-घर नहीं जाना पडेगा, उनका सामान ऑनलाइन खरीदा जाएगा। इस योजना से लोग घर बैठे ही सामान की वुकिंग करेगें और उन्हे सामान निर्धारित तिथि के तहत मिलेगा। जिस तरह आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए पहले सामान की जॉंच करते हैं, कि इसका मुल्य कितना है और इसके फिर्चस कैसे हैं, जब आपको सामान अच्छा लगता है, तो आप उसकी बुकिंग कर देते हैं। उसके बाद कैश ऑन डिलिवरी के तहत उस सामान को खरीद लेते हैं। ठीक बैसे ही ये योजना भी इस तरह काम करेगी। जो विक्रेता अपनी पुस्तकें, स्कूल वर्दी, बैग, शूज और स्टेशनरी इत्यादि ऑनलाइन वेचने के लिए बेब्साइट का सहारा लेगा, तो खरीदार उस सामान के बारे में जानकारी लेगा, अगर उसे सामान अच्छा लगता है, तो वह इसके लिए ऑर्डर दे सकता है। इस योजना से एक तो लोगों का समय वचेगा, दूसरा उन्हें मार्केट में जाए वगैर सामान उनके घर पर पहुंचाया जाएगा।

उद्देश्य | An Objective

स्टार्ट अप ई-व्यापारी डॉट कॉम योजना का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करना है, जिससे खरीदार घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सके।

पात्रता | Eligibility

  • हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी
  • सभी वर्ग के लोग
  • ऑनलाइन सिस्टम

अपलोड करने के लिए दस्तावेज | Uploads Documents

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को पहले रजिस्ट्रेशन करनी होगी।
  • उसके लिए दिए गए दस्तावेज और जानकारी भरनी है-
  • आवेदक का नाम
  • इमेल-आइडी
  • मोबाइल नम्बर
  • बैंक खाता

लाभ | Benefits

  • स्टार्ट अप ई-व्यापारी डॉट कॉम योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के लोगों को प्राप्त होगा।
  • इस योजना के लिए राज्य सरकार दवारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है।
  • जहां पर पुस्तकें, स्कूल वर्दी, बैग, शूज और स्टेशनरी इत्यादि को ऑनलाइन वेचा जाएगा।
  • इस योजना से लाभार्थी घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं।
  • इस योजना से लाभार्थी को सामान लेने के लिए अब मार्केट नहीं जाना पडेगा।
  • इस योजना से लाभार्थी के समय की बचत होगी।
  • लाभार्थी को सामान उसके घर पर डिलिवर किया जाएगा।
  • इस योजना को हिमाचल के नादौन शहर से शुरु किया है, और बाद में इसका बिस्तार पूरे राज्य में किया जाएगा।
  • इस योजना से अधिक से अधिक लोग जुडेगें।
  • इस योजना से बिजनेस भी किया जा सकता है।
  • बैरोजगार लोगों के लिए ये योजना संजीबनी की तरह कार्य करेगी।
  • इस योजना का लाभ सभी वर्ग के लोग उठा सकते हैं।

स्टार्ट अप ई-व्यापारी डॉट कॉम योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for start up e-merchant dot com scheme

  • स्टार्ट अप ई-व्यापारी डॉट कॉम योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक अधिकारिक वेवसाइट पे जाएं।
  • अब आपको स्टार्ट अप ई-व्यापारी डॉट कॉम योजना लिंक की खोज करनी है।
  • अब आपको दिए गए लिंक पर किल्क कर आवेदन फार्म भरना है।
  • अब आपको सारी जानकारी भरनी है।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको Register  बटन पर किल्क करना है।

  • सारी प्रक्रिया होने के वाद आपका इस योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।
  • इस तरह आपको स्टार्ट अप ई-व्यापारी डॉट कॉम योजना का लाभ मिल जाएगा।

महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Downloads

आशा करता हूं आपको दिए गए आर्टीकल के माध्यम से सारी जानकारी मिल गई होगी, अगर आपको आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।