Krishi Upaj Rahan Rin Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म

Krishi Upaj Rahan Rin Yojana : किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए राजस्थान सरकार दवारा उन्हें आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने के लिए राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना की पहल की गई है । इस योजना से राज्य सरकार दवारा किसानों को लोन उपलव्ध करवाया जाएगा, ताकि किसान अपनी जरुरत की चीजें ले सकें । आपको इस योजना के संवध में सारी जानकारी जानने के लिए ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना के वारे में 

Krishi Upaj Rahan Rin Yojana 2024

Krishi Upaj Rahan Rin Yojana 2024

राजस्थान सरकार दवारा किसानों की आय में सुधार करने और उनके जीवन को वेहतर वनाने के लिए कृषि उपज रहन ऋण योजना को शुरु करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत सरकार दवारा छोटे और सीमांत किसानों को 1.5 लाख रुपए अपने उपज जमा करने पर और बड़े पैमाने वाले किसानों को 3 लाख रुपये तक का ऋण 11% ब्याज दर पर छोटी अवधि के लिए ऋण प्रदान करेगी, जिसमे किसानों को उसकी उपज का 70% ऋण मिलेगा। जिसके दवारा किसान बाजार में अच्छे भाव आने पर अपनी फसल को आसानी से बेच सकते है।

कृषि उपज रहन लोन योजना का अवलोकन

योजनाकृषि उपज रहन लोन योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान 
प्रदान की जाने वाली सहायताऋण उपलवध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटagriculture.rajasthan.gov.in

Krishi Upaj Rahan Rin Yojana से किसानों को मिलेगी ब्याज पर छूट

यह योजना किसानों की तात्कालिक वित्तीय आवश्यकता को पूरी करने तथा कम दामों में फसल बेचने की मजबूरी में मददगार साबित होगी। इसके अलावा समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को ब्याज पर 2% की छूट भी मिलेगी। राज्य सरकार दवारा ऋण पर ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है, ताकि राज्य के किसानों का बेहतर जीवन बन सके।

कृषि उपज रहन लोन योजना से होगी किसानों की आमदनी मे बढ़ोतरी 

कृषि उपज रहन लोन योजना में पात्र समितियों का दायरा बढ़ाकर 5500 से अधिक किया गया है ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सके। 1 जून से शुभारम्भ हो रही उपज रहन ऋण योजना का जून माह में राज्य के 25000 किसानों को जोड़कर लाभ प्रदान किया जाएगा। राजस्थान की यह योजना भारत में सबसे कम ब्याज दर यानि 3% पर किसान को रहन ऋण देने की विशेष पहल है। जो उनकी आय में वृद्धि करती है।

एपेक्स बैंक में प्रोत्साहन स्कीम शुरु होगी

कृषि उपज रहन ऋण योजना में अच्छे कार्य करने वाली समितियों के कार्मिकों के लिए एपेक्स बैंक द्वारा प्रोत्साहन स्कीम को भी जारी किया जाएगा| ताकि सहकारी समितियां अपने आस-पास के गोदामों को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक किसानों को उपज रहन ऋण देकर उनकी तात्कालिक आवश्यकताओ को पूरा करने में मदद कर सकें ।

कृषि उपज रहन ऋण योजना का मुख्य उद्देश्य 

कृषि उपज रहन ऋण योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को छोटी अवधि के लिए ऋण प्रदान करना है ताकि वो अपनी अति आवश्यक जरूरतों को पूरा कर सकें।

Krishi Upaj Rahan Rin Yojana के लिए पात्रता

  • राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी
  • किसान वर्ग  

कृषि उपज रहन ऋण योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. जमीनी दस्तावेज
  4. बैंक खाता
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नम्वर        

कृषि उपज रहन ऋण योजना के लाभ

  • कृषि उपज रहन ऋण योजना का लाभ राजस्थान के किसान वर्ग को मिलेगा।
  • इस योजना के लिए किसान अपनी उपज को रहन रखकर 3% ब्याज पर डेढ़ लाख से तीन लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं।
  • योजना के जरिए लाभार्थीयों को अल्पावधि ऋण 90 दिन तक प्रदान किया जाएगा लेकिन विशेष परिस्थितियों में इसे छह महीने तक बढ़ाया भी जा सकता है।
  • इस योजना से किसानों को छोटी अवधि के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा, जिससे वो अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर सकें।
  • समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को ब्याज पर 2% की छूट भी दी गई है।
  • किसानों को उनके द्वारा रखे गए उत्पाद के बाजार में मूल्य के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा जो भी कम है और मूल्यांकन की 70% राशि उन्हें ऋण के रूप में उपलब्ध करवाई जायेगी।
  • इस योजना से राज्य के किसानों को अपने कृषि उत्पाद का उचित मूल्य प्रदान होगा।
  • योजना में अच्छे कार्य करने वाली समितियों के कार्मिकों के लिए एपेक्स बैंक द्वारा प्रोत्साहन स्कीम को भी जारी किया जाएगा|
  • किसानों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।  
  • इससे किसानों की आय में सुधार होगा।
  • किसानों का जीवन बेहतर वनेगा|   

Krishi Upaj Rahan Rin Yojana Online Registration

  • अब आपको इस योजना के लिंक की खोज करनी है।
  • अब आपको दिए गए लिंक पर किल्क कर आवेदन फार्म भरना है।
  • आपको इसमें दी गई सारी जानकारी भरनी है।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा आवेदन फार्म भर दिया जाएगा उसके बाद आपको इस योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।

Krishi Upaj Rahan Rin Yojana Helpline Number

जो आवेदक योजना के सबंध मे अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकते हैं |

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।