Haryana Milan Portal 2024 : मनपसंद रिश्ता ढूंढने के लिए ऑनलाइन आवेदन

Haryana Milan Portal : हरियाणा सरकार दवारा राज्य के लडके-लडकियो को अपना जीवन साथी चुनने के लिए मिलन पोर्टल को शुरु किया गया है। इस पोर्टल पर आवेदन कर लाभार्थी को मनपंसद का रिश्ता मिलता है। क्या है ये पोर्टल, कैसे मिलेगा लाभ और जीवन साथी ढूंढने मे कैसे करें ऑनलाइन आवेदन्। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – मिलन पोर्टल के वारे मे।         

Haryana Milan Portal 2024

Haryana Milan Portal 2024

हरियाणा सरकार दवारा कुवारे लडके-लडकियों का रिश्ता करवाने के लिए मिलन पोर्टल को लॉंच किया गया है। जिसकी मदद से राज्य के कुंवारे लड़के अपनी मनपसंद की वधु और लडकियां अपनी पंसद का वर ऑनलाइन ढूंढ पाएगीं। इसके लिए लाभार्थी को CSC Centre मे जाकर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के बाद लाभार्थी को फोन कॉल आएगी। उसके बाद वर-वधु फोन के माध्यम से एक दूसरे की फोटो को देख सकेगे। दोनो की रजामंदी के बाद रिश्ता मान्य मानकर उनकी शादी करवा दी जाएगी। इससे परिजनो को अपने वच्चो की शादी को लेकर सारी परेशानी दूर हो जाएगी और उन्हे वच्चो के रिश्ते की तलाश के लिए अधिक राशि का भुगतान भी नहीं करना पडेगा। अब तक इस पोर्टल पर 6000 से ज्यदा पंजीकरण हो चुके हैं। अगर आपके वच्चो का रिश्ता नहीं हो रहा है, या कोई रुकावट आ रही है, तो आपकी सारी समस्या का समाधान इस पोर्टल के दवारा किया जाएगा।

Haryana Milan Portal का अवलोकन

पोर्टल का नामहरियाणा मिलन शादी पोर्टल
किसके दवारा शुरू किया गया हरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायता

मनपसंद रिश्ता ढूंढने के लिए मदद उपलवध करवाना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://milan.csc-services.in/

 

मिलन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य 

मिलन पोर्टल को लॉंच करने का मुख्य उद्देश्य शादी के लिए वर-वधु की तलाश को आसान और सुविधा जनक वनाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना है। ताकि लाभार्थी को मनपंसद जीवन साथी मिल सके।

Milan Portal के लिए पात्रता 

  • हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
  • रिश्ते की तलाश करने वाले कुवारे लडके-लडकियां
  • सभी वर्ग के लोग

Haryana Milan Portal Age Range

  • ल़डकियों की उम्र 18 साल
  • लड़कों की उम्र 21 साल

पंजीकरण के दौरान अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज 

  1. व्यक्तिगत जानकारी
  2. स्थायी पता
  3. जन्म तिथि,
  4. जन्म का समय,
  5. रंग
  6. कद ,
  7. व्यवसाय,
  8. शैक्षणिक योग्यता,
  9. सालाना कमाई
  10. परिवार की जानकारी

हरियाणा मिलन पोर्टल के लाभ 

  • हरियाणा राज्य के स्थायी निवासियो को मनपसंद रिश्ता ढूंढ़ने मे मिलेगी मदद।
  • रिश्ते ढूंढने मे लगने वाले समय और पैसे की वचत होगी
  • ज्यादा रिश्तो तक पहुंच होगी
  • रिश्ते को अंतिम रुप देने से पहले वर-वधु की फोटो व वेसिक जानकारी लेकर फोन पर वात करवाई जाएगी।
  • वर-कन्या की अपनी पंसद होगी।
  • देहज प्रथा जैसी कुप्रथाओ पर रोक लगेगी
  • नजदीकी गांव मे CSC Centre पर मिलेगी लाभार्थीयो को सुविधा

Milan Portal की मुख्य विशेषताएं 

  1. लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व जागरुक वनाना
  2. योग्य वर-वधु की प्राप्ति
  3. रिश्ता मिलने से परिजनो की समस्या का होगा समाधान
  4. CSC Centre मे पंजीकरण करवाकर मिलेगी सुविधा
  5. समय की वचत होगी
  6. इस पोर्टल के दवारा शादी के नाम पर ठगी नहीं होगी।           

Haryana Milan Portal Registration

  • सवसे पहले लाभार्थी को CSC पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए User ID और Password create करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंवर पर OTP भेजा जाएगा। आपको इसे search box मे टाइप करना होगा।
  • इसके बाद ही पंजीकरण करने वाला आवेदक युवक-युवती की प्रोफाइल देख सकेगा।
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराते समय युवक या युवती को अपना एक फोटो देना पड़ेगा जो प्रोफाइल में दिखेगा।
  • उसके बाद उन्हे 05 MB की एक वीडियो भी अपलोड करनी पड़ेगी जिसमें उन्हे अपनी पूरी जानकारी देनी होगी।
  • इस पोर्टल पर लाभार्थी दवारा जन्मतिथि, जन्म का समय, कद, रंग, व्यवसाय, शैक्षणिक योग्यता, आय, सालाना कमाई और पूरे परिवार की जानकारी को भी अपलोड किया जाएगा।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आवेदक का सफलतापूर्वक पंजीकरण होगा और उसकी आइडी भी बन जाएगी।

CSC Centre मे जाकर भी करवा सकते हैं आवेदन 

  1. अगर लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन करने मे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड रहा है, तो वे नजदीकी CSC Centre मे जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करा सकते हैं।
  2. इसमे आपको आव्श्यक दस्तावेज अपलोड करवाने होगें, वाकि प्रोसेस CSC Centre मे कार्यरत कर्मचारी दवारा की जाएगी।

Haryana Milan Portal Registration free

प्राइवेट मेट्रीमोनियल साइट पर जहां दूल्हा-दुल्हन की तलाश के लिए पंजीकरण के नाम पर भारी-भरकम राशि चुकानी पड़ती है, वहीं दूसरे भी कई खर्चे हैं। लेकिन सरकारी पोर्टल पर पंजीकरण के लिए लाभार्थी को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। निजी मेट्रीमोनियल साइट की तुलना में यह सुरक्षित भी होगी क्योंकि इस पर अपलोड किया गया आपका डाटा पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित रहेगा।

Haryana Janam Praman Patra

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।