SSA गुजरात ऑनलाइन हाजरी पोर्टल | स्कूल अटेंडेंस | Dise लॉग इन | ssagujarat.org

|| गुजरात ऑनलाइन हाजरी पोर्टल | SSA Gujarat Online Hajari | पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं | Sarv Shiksha Abhiyan Gujarat online hajari portal, teacher login  | पोर्टल पर उपस्थति कैसे लगाये | SSA Gujarat online hajri app Download || गुजरात सरकार दवारा शिक्षकों की उपस्थिति लेने की प्रक्रिया को डिजटलीकरण वनाने के लिए SSA गुजरात ऑनलाइन हाजरी पोर्टल को जारी किया गया है। जिसके जरिए शिक्षक अपनी उपस्थिति ऑनलाइन देनी होगी। इस पोर्टल दवारा कैसे उठाया जाएगा लाभ और पोर्टल पर उपस्थति कैसे लगाई जाती है। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – गुजरात ऑनलाइन हाजरी पोर्टल के वारे मे। 

logo

SSA Gujarat Online Hajari Portal

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत गुजरात सरकार दवारा राज्य मे स्कूलो को डिजिटल वनाने के लिए ऑनलाइन हाजरी पोर्टल को लॉंच किया गया है। जिसके तहत सभी सरकारी शिक्षको को अपनी ऑनलाइन उपस्थिति देनी होगी। जिससे उनकी उपस्थिति का डाटा सरकार के द्वारा तैयार किया जाता है और उन्हें चिन्हित किया जाता है। इस पोर्टल के जरिए उन शिक्षकों की पहचान करना आसान हो जाता  है जो सही समय पर स्कूल पहुंचते हैं और विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करते हैं। इसके अलावा पोर्टल के जरिए लाभार्थी शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी। जिससे प्रणाली मे पारदर्शिता आएगी।    

पोर्टल का अवलोकन

पोर्टल का नामगुजरात ऑनलाइन हाजरी पोर्टल
किसके दवारा शुरू किया गयागुजरात सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायताशिक्षकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड रखना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटssagujarat.org

गुजरात ऑनलाइन हाजरी पोर्टल का उद्देश्य 

राज्य मे शिक्षा के स्तर को वढावा देकर प्राथमिक स्कूलो के दायरे मे अधिक से अधिक बच्चो को लाना है और बच्चो की शिक्षा के लिए पेशेवर शिक्षकों की भर्ती पर ध्यान देकर उन्हे प्रशिक्षित करना है।

ऑनलाइन हाजरी पोर्टल के लिए पात्रता

  • गुजरात राज्य के सरकारी स्कूलो के स्थायी निवासी
  • शिक्षक व वच्चे

महत्वपूर्ण तथ्य

भारत सरकार संविधान के 86 वें संशोधन के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उन्हे मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी, जो कि प्राथमिक शिक्षा परिषद की एक पहल है। इस अभियान को चलाने से बच्चों को सुविधाएं प्रदान की जाएगी और राज्य के सभी शिक्षकों को SSA Gujarat Online Hajari Portal के तहत समय पर अपनी उपस्थिति को प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है |

ऑनलाइन हाजरी पोर्टल पर उपस्थिति देने का समय

  • सोमवार, शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तक शिक्षाओं को ऑनलाइन उपस्थिति SSA गुजरात पोर्टल पर भरी जाएगी।
  • सोमवार से शुक्रवार तक दूसरी पाली में स्कूलों की ऑनलाइन उपस्थिति 02:00 बजे तक भरी जा सकती है।
  • शनिवार वाले दिन 12:30 बजे तक शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति को भरा जा सकता है।

66

पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं

  • शिक्षकों की उपस्थिति
  • छात्रों की उपस्थिति
  • शिक्षकों की रिपोर्ट
  • छात्रों की रिपोर्ट
  • टीचर ट्रेनिंग
  • टीचर अटेंडेंस
  • ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी
  • माइग्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम
  • ऑनलाइन सर्कुलर
  • जीआईएस मैपिंग
  • स्टूडेंट अटेंडेंस
  • स्टूडेंट रिपोर्ट
  • स्कूल मॉनिटरिंग ऐप

गुजरात ऑनलाइन हाजरी पोर्टल के लाभ 

  • बच्चो को पढाई से जोडना।
  • बच्चो की शिक्षा को बढ़ावा देना
  • शिक्षको की हजरी के लिए ऑनलाइन पोर्टल को विकसित किया गया है। जिससे शिक्षक अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे ।
  • स्कूल के समय को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की समय सारणी भी तैयार की गई है ।
  • मौजूदा शिक्षकों को प्रशिक्षण की सुविधा उपलव्ध करवाना
  • इस प्रणाली से पूरे सिस्टम को पारदर्शी मे लाया जाएगा |
  • इस पोर्टल के जरिए ये पता चलेगा कि शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचते है या नहीं।
  • भारत सरकार के 86 वें संशोधन के तहत ऐसे बच्चों को शामिल किया गया है जो 6 से 14 वर्ष के बीच आते हैं और इन बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत मुफ्त और सही शिक्षा उपलब्ध कराई जाए ।
  • 6 से 14 वर्ष के बच्चों को जरूरी शिक्षा देने का प्रावधान एवं इसे एक मौलिक अधिकार के रूप में रखा गया है ।

SSA गुजरात ऑनलाइन हजारी पोर्टल पर उपस्थति कैसे लगाये 

1

  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

2

  • यहां आपको login ID/ Password / capcha code दर्ज करने के बाद लॉगिन कर देना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपनी उपस्थिति को चिह्नित करना होगा |
  • इस प्रकार आप Gujarat Online Attendance Portal पर अपनी उपस्तिथि को आसानी से दर्ज कर सकते है |

शिक्षक दवारा लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले लाभार्थी को SSA गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • अब आपको Menu में “Teacher portal” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां किल्क करने के बाद आपके सामने एक ओर नया पेज खुलेगा।

3

  • इस पेज पर आप एक लॉगिन फॉर्म देख सकते हैं। यहां आपको उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दिए गए बॉक्स में दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको पोर्टल में प्रवेश करने के लिए Sign in button पे किल्क कर देना है।

घरेलू सामग्री से अध्ययन को डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • अध्ययन सामग्री प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को सवसे पहले SSA गुजरात आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। 
  • अब आपको “Study from Home Material” वाले लिंक पे किल्क करना है। या आप Home learning विकल्प पर भी क्लिक कर सकते हैं। 
  • मानक बुद्धिमान वीडियो और पाठ्यपुस्तक लिंक के साथ एक नया पृष्ठ खुल जाएगा।
  • यहां आपको PDF या वीडियो देखने के लिए लिंक पर किल्क करना है और डाउनलोड करने के लिए “डाउनलोड” बटन पर क्लिक कर देना है।

SSA गुजरात ऑनलाइन हाजरी पोर्टल मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करें 

  • सवसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store ऑपन करना होगा।

mobile app1

  • अब आपको Search box में “SSA Online Attendance Gujarat” Type करना होगा।
  • उसके बाद आपको Search button पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।

mobile app2

mobile app3

  • अब आपको Install button पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपके मोबाइल फोन में SSA Online Attendance Gujarat App डाउनलोड हो जाएगी।

हेल्पलाइन नम्वर

  • 18002331026

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।