Rajasthan Viklang Pension Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म

Rajasthan Viklang Pension Yojana : राजस्थान के मुख्यमंत्री दवारा राज्य के विकलांगो की सिथति मे सुधार करने और उन्हे सशक्त वनाने के लिए विकलांग पेंशन योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए विकलांग लाभार्थीयो को आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने के लिए हर महीने पेंशन दी जाएगी। कैसे मिलेगा लाभार्थीयो को योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – राजस्थान विकलांग पेंशन योजना के वारे मे।  

Rajasthan Viklang Pension Yojana 2024

Rajasthan Viklang Pension Yojana 2024

राजस्थान सरकार दवारा राज्य मे विकलांग लोगो के हितो का ध्यान रखने हुए और उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए राजस्थान विकलांग पेंशन योजना को शुरु किया गया है। जिसके जरिए राज्य के हर विकलांग को अपना जीवन आपन करने के लिए सरकार दवारा हर महीने मे 500/- रुपये की आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी। लाभार्थीयो को मिलने वाली आर्थिक सहायता उनके बैंक खाते मे सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना को विकलागों के जीवन स्तर मे सुधार करने के लिए शुरु किया गया है, ताकि वे किसी पर बोझ न बनें और समाज मे वे सम्मान के साथ रह सकें। योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त होगा।

Rajasthan Viklang Pension Yojana का अवलोकन

योजना का नामराजस्थान विकलांग पेंशन योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के विकलांग नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

आर्थिक सहायता करवाना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssp.rajasthan.gov.in/

विकलांग पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य 

योजना का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग लाभार्थीयो को राज्य सरकार दवारा पेंशन उपलव्ध करवाना है, ताकि विकलागों के जीवन स्तर को वेहतर वनाने हेतु उन्हे आर्थिक रुप से मजबूत किया जा सके।

Rajasthan Viklang Pension Yojana के लिए पात्रता 

  1. राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी
  2. मानसिक रूप से विकलांग लाभार्थी
  3. 40% विकलांगता का सर्टिफिकेट देने वाले लाभार्थी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  4. अगर विकलांग व्यक्ति किसी दूसरी योजना से जुड़ा हुआ है तो उस सिथति मे वे इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होगा।
  5. सरकारी कार्यालय में कार्यरत होने की सिथति मे भी लाभार्थी योजना के लिए पात्र नहीं होगें।
  6. लाभार्थी के समस्त परिवार की वार्षिक आय 25000/- रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

राजस्थान विकलांग पेंशन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विकलांगता सर्टिफिकेट
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान विकलांग पेंशन योजना के लाभ 

  1. विकलांग पेंशन योजना का लाभ राजस्थान राज्य के मानसिक रूप से विकलांग लाभार्थीयो को मिलेगा।
  2. योजना के जरिए राज्य मे विकलांगो को अपने खर्चे निकालने के लिए सरकार दवारा हर महीने 500/- रुपये की पेंशन दी जाएगी।
  3. लाभार्थीयो को दी जाने वाली ये आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते मे स्थानातरित की जाएगी।
  4. जो लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हे अधिकारिक वेब्साइट पे जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  5. इस योजना से लाभार्थीयो की आर्थिक सिथति मे सुधार होगा।
  6. योजना का लाभ राज्य के हर विकलांग लाभार्थी को मिलेगा।
  7. इस योजना के चलते अब लाभार्थीयो को दूसरो पर आश्रित नहीं रहना पडेगा।

Rajasthan Viklang Pension Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  • राज्य के विकलांग लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  • राज्य सरकार दवारा विकलांग लाभार्थीयो के हितो का ध्यान रखने के लिए उन्हे हर महीने पेंशन उपलव्ध करवाना
  • इस योजना से विकलांग लाभार्थीयो को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।
  • विकलांगो का वढेगा राज्य मे मान-सम्मान ।
  • इस योजना से लाभार्थीयो की पारिवारिक सिथति भी वेहतर वनेगी।

Rajasthan Viklang Pension Yojana Registration

  • अब आपको योजना के लिंक की खोज करनी है।
  • उसके बाद आपको दिए गए लिंक पे किल्क करना होगा।
  • अब आपके सामने अगला पेज ऑपन होगा।
  • इस पेज मे आवेदन फार्म खुलके आएगा।
  • आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी है, उसके बाद आव्श्यक दस्तावेज भी अटैच करने होगें।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।

आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें 

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना होगा। 

2

  • अब आपको Reports वाले ऑप्शन पे किल्क करना होगा। 
  • इस ऑप्शन पे किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

3

  • अब आपको Pension Online status वाले ऑप्शन पे किल्क करना होगा। 

4

  • अब आपको Application No. / Capcha code भरने के बाद Show Status वाले बटन पे किल्क कर देना है।
  • Show Status वाले बटन पे किल्क करने के बाद आपके सामने आवेदन की सिथति आ जाएगी।

ई मित्रा तथा पब्लिक SSO केंद्र दवारा आवेदन 

राज्य के जिन लाभार्थीयो को योजना के अंतर्गत फार्म भरने मे दिक्कत आ रही है, तो वे अपने नज़दीकी ई मित्रा तथा पब्लिक SSO केंद्र में जाकर आवेदन करा सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है।  

Viklang Pension Yojana Offline Registration

  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को दिए गए लिंक पे किल्क करना है। 
  • इस लिंक पे किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।
  • इस पेज मे आवेदन फार्म PDF मे खुलके आएगा।

66

  • अब आपको इस फार्म को डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको इस फार्म का प्रिंट आउट लेना होगा।
  • प्रिंट आउट लेने के बाद आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरने के बाद आव्श्यक दस्तावेज अटैच करने होगें।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म संवधित कार्यालय मे जमा करवा देना है।

राजस्थान विकलांग पेंशन योजना Helpline Number

  • 0141-5111007 
  • 0141-5111010

Rajasthan Sampark Portal

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।