बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

|| महाराष्ट्र कृषि स्वावलंबन योजना | Maharashtra Krishi Swavalamban Yojana | Babasaheb Ambedkar Krishi Swavalamban Scheme | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | Apply Online | How to view report | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दवारा राज्य के किसानो की सिथति मे सुधार करने और उन्हे सशक्त वनाने के लिए बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना के वारे मे।

logo     

Table of Contents

बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना 

महाराष्ट्र सरकार दवारा राज्य के किसानो के हितो का ध्यान रखने और उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना को शुरु किया गया है। जिसके जरिए किसानो की आय मे वृद्धि करने के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी। योजना का लाभ प्रदेश के अनुसूचित जाति तथा नवबौद्ध किसानो को प्राप्त होगा। लाभार्थीयो को योजना का लाभ देने के लिए 2.5 लाख रुपए से लेकर 500 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ताकि कृषि संवधी कार्य को आसानी से किया जा सके । इसके अलावा किसानो की आय में वृद्धि टिकाऊ सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए तथा मिट्टी की नमी को बनाए रखने के लिए प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त होगा। जिसमे चयन प्रक्रिया महा डीबीटी पोर्टल के जरिए लॉटरी से की जाएगी। लाभार्थीयो को मिलने वाली आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी। योजना को राज्य के सभी जिलो मे संचालित किया गया है, जिससे कि किसानो की आर्थिक दिक्कतो को समाप्त किया जाएगा और उनके जीवन स्तर को वेहतर वनाया जाएगा।      

बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना का कार्यान्वन 

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना के लाभार्थियों का चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा 15 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस योजना को कृषि विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा। लाभार्थीयो को योजना का लाभ देने के लिए वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष जिले के 400 से 600 किसानों को लाभ पहुंचाया जाता है। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण सन 2020–21 में इस योजना को रोक दिया गया था। जिसकी वजह से जिले के 600 लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पाया था। लेकिन अब इस योजना को दुवारा से शुरु किया किया जाएगा और 2021–22 में लगभग 600 किसानों को योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा।

योजना का अवलोकन

योजना का नामबाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना
किसके दवारा शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान 
प्रदान की जाने वाली सहायताआर्थिक सहायता प्रदान करना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटagriwell.mahaonline.gov.in

महाराष्ट्र कृषि स्वावलंबन योजना का उद्देश्य 

योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो की आय मे वढोतरी करने के लिए राज्य सरकार दवारा उन्हे आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है।

Babasaheb Ambedkar Krishi Swavalamban योजना के लिए पात्रता 

  • राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी
  • किसान वर्ग
  • किसान के पास न्यूनतम 0.20 हेक्टेयर तथा अधिकतम 6.00 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए। (नई कुए के निर्माण के लिए न्यूनतम 0.40 कृषि भूमि)
  • लाभार्थी को कृषि भूमि का 7/12 तथा 8–A प्रति लेख प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

आय विवरण | Income Details

  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय सालाना 2.5 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए।

कृषि स्वावलंबन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमीनी दस्तावेज  
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर   

कृषि स्वावलंबन योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले लाभ

  • नए कुओं का निर्माण
  • पावर कनेक्शन साइज
  • फार्म ऑन प्लास्टिक लाइनिंग
  • पुराने कुओं की मरम्मत
  • इंवेल बोरिंग
  • पंप सेट
  • स्प्रिंकलर इरिगेशन सेट
  • पीवीसी पाइप
  • माइक्रो इरिगेशन सेट
  • गार्डन 
कृषि स्वावलंबन योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता 
नए कुओं के निर्माण के लिए2.50 लाख रुपए
पुराने कुओं की मरम्मत के लिए50,000/- रुपए
इंवेल बोरिंग के लिए20,000/- रूपए
पंप सेट के लिए20,000/- रूपए
पावर कनेक्शन साइज के लिए90,000/- रूपए
फार्म ऑन प्लास्टिक लाइनिंग के लिए1,00,000/- रुपए
माइक्रो इरिगेशन सेट के लिए50,000/- रुपए
स्प्रिंकलर इरिगेशन सेट के लिए25,000/- रूपए
PVC पाइप के लिए30,000/- रुपए
गार्डन के लिए500 रुपए

776

बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना के लाभ 
  • बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य के किसान वर्ग को दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ प्रदेश के अनुसूचित जाति तथा नवबौद्घ किसानो को प्राप्त होगा।
  • योजना के जरिए किसानो की आय मे वढोतरी की जाएगी।
  • इस योजना को महाराष्ट्र के कृषि विभाग द्वारा संचालित किया गया है।
  • आय में वृद्धि टिकाऊ सिंचाई सुविधा प्रदान करके तथा मिट्टी की नमी बनाए रखेंने के लिए प्रदान की जाएगी। जिसके जरिए किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान होगी।
  • लाभार्थीयो को योजना के जरिए 2.5 लाख रुपए से लेकर 500 रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • किसानो को मिलने वाली आर्थिक सहायता उनके बैंक खाते मे सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र लाभरथीयो कोन अधिकारिक वेब्साइट पे जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  • योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया महा डीबीटी पोर्टल के माध्यम से लॉटरी से की जाएगी।
  • प्रदेश मे मुंबई, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, सतारा, सांगली तथा कोल्हापुर जैसे जिलो को छोडकर वाकी सभी जिले योजना के अंर्गत कवर किए जाएगें।          
Babasaheb Ambedkar Krishi Swavalamban योजना की मुख्य विशेषताएं 
  • राज्य के किसानो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  • किसानो का उत्थान करने हेतु उन्हे सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना
  • किसानो की आय मे वढोतरी करना
  • किसानो के आर्थिक पक्ष को मजबूती प्रदान करना
  • लाभार्थी किसानो के जीवन स्तर को वेहतर वनाना।  
बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

1

  • अब आपको नवीन यूजर वाले ऑप्शन पे किल्क करना होगा।
  • इस ऑप्शन पे किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

2

  • इस पेज मे रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलके आएगा।
  • आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे रजिस्टर बटन पे किल्क कर देना है।
लॉगिन कैसे करें | How to login

3

  • अब आपके सामने होम पेज मे लॉगिन फॉर्म खुलके आएगा।
  • आपको इस फॉर्म मे यूजर आईडी / पासवर्ड / कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद लॉगिन के बटन पे किल्क कर देना है।
  • इस तरह आपके दवारा लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
रिपोर्ट कैसे देखें | How to view report

4

  • अब आपको रिपोर्ट वाले लिंक पे किल्क करना है।
  • इस लिंक पे किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

5

  • इस पेज मे आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Export Report in PDF वाले बटन पे किल्क कर देना है।
  • Export Report in PDF वाले बटन पे किल्क करने के बाद संवधित जानकारी आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी।
Babasaheb Ambedkar Krishi Swavalamban योजना हेल्पलाइन नम्वर 
  • 022-49150800

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।